RAJESH CHOUDHREE

उम्मीदो को पंख

सांसद बंटी विवेक साहू ने तामिया के दूरस्थ ग्राम की प्रतिभावान छात्रा माधुरी नर्रे को उपलब्ध कराई स्पोर्ट्स सायकल
सांसद के प्रयास से अब माधुरी ले सकेगी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिता में भाग
छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने तामिया की ग्राम पंचायत धगड़िया के ग्राम बीजाढाना निवासी सूरजभान शाह की पुत्री कुमारी माधुरी नर्रे को अपने व्यक्तिगत सहयोग से डेढ़ लाख की लागत वाली स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। यह सायकल मिल जाने से अब कुमारी माधुरी राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकेगी।
उल्लेखनीय है कि बीजावाड़ा निवासी कुमारी माधुरी नर्रे वर्तमान में शासकीय मॉडल स्कूल तामिया में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। कुमारी माधुरी इसके पूर्व ओपन राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिता सहित खेलों इंडिया के आयोजन में शामिल हो चुकी हैं। लेकिन उसके पास स्पोर्ट्स सायकल नहीं होने से वे जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सहित कर्नाटक में आयोजित ओपन नेशनल गेम में शामिल नहीं हो सकी थी। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि तामिया आदिवासी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कुमारी माधुरी नर्रे ने पिछले दिनों उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि वे सायकल रेस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन करना चाहती है लेकिन उनके पास स्पोर्ट्स सायकल नहीं होने से वे आगे नहीं बढ़ पा रही है। कुमारी माधुरी नर्रे में छिपी प्रतिभा का पता लगने के बाद मैंने उसे अपने व्यक्तिगत सहयोग से यह स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है।
विदित हो कि पिछले दिनों कुमारी माधुरी एवं उनके परिजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात करते हुए उनसे स्पोर्ट्स सायकल दिलाने की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद बंटी साहू ने अपने व्यक्तिगत सहयोग से कुमारी माधुरी को स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। यह सायकल मिल जाने से अब कुमारी माधुरी ओपन नेशनल गेम और राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेगी। उक्त सायकल उपलब्ध कराने पर कुमारी माधुरी एवं उनके परिजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया मार्कफेड के डबल लॉक यूरिया वितरण केंद्र का निरीक्षण, किसानों से की संयम बनाये रखने की अपील

जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज रात परासिया रोड स्थित मार्कफेड के डबल लॉक यूरिया विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रात के समय यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया कि किसानों को समय पर और व्यवस्थित रूप से यूरिया उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने यूरिया भंडारण, वितरण की व्यवस्था, किसानों की उपस्थिति और केंद्र की कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वितरण व्यवस्था पारदर्शी होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कालाबाजारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और सभी से अपील की कि वे संयम बनाये रखे। शासन और प्रशासन किसानों को समय पर पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से सजग और तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार यूरिया की आपूर्ति हो रही है और सभी केंद्रों पर वितरण को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात

छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे बीएसएनएल नेटवर्क को ठीक करने के लिए अतिरिक्त टॉवर लगाने की मांग की

छिंदवाड़ा। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास कार्यो के लिए लगातार केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे है। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन सिंह साहू और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विगत दिनों मुलाकात के बाद गुरूवार को संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है।
सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उनसे छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए उन्हें दोनों जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क को ठीक करने के लिए मोबाईल टॉवर की स्थापना के संबंध में एक पत्र भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में दूरस्थ ग्रामीण अचंलों में आदिवासी बाहुल्य जनसंख्या निवास करती है। इन क्षेत्रों मे ंबीएसएनएल के नेटवर्क को ठीक करने के संबंध में विगत वर्ष मुलाकात के दौरान दिए गये पत्र में दोनों जिलों के 107 स्थानों पर नये टॉवर लगाने का निवेदन किया गया था। जिसमें उन्हें प्राप्त पत्र के माध्यम से सूचना मिली है कि भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा 107 क्षेत्रों का सर्वे कर प्रस्ताव विभाग को प्रस्तुत कर दिए गये है।

11 नये क्षेत्रों में टॉवर लगाने का किया निवेदन

सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उन्हें एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के 11 नए स्थानों पर भी बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या का उल्लेख करते हुए इन 11 क्षेत्रों में भी बीएसएनएल के नये टॉवर लगाने का निवेदन किया है। जिन क्षेत्रों में नये टॉवर लगाने का निवेदन किया गया है उनमें हरियागढ़ हिरदागढ़ राजा रानी के बाबड़ी किला,गोदड़ देव गावं चौरई,जामसांवली हनुमान मंदिर सौंसर,देवगढ़ गोंड राजाओं का किला,अनहोनी गर्म पानी का कुण्ड,कुकड़ी खापा सौंसर, जिल्हेरी घाट परासिया,ताल खमरा जुन्नारदेव,भूरा भगत पहली पायरी,गोगली देव का किला नवेगांव, अम्मा माई दर्शनीय स्थल पातालकोट शामिल है।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे बीएसएनएल नेटवर्क को ठीक करने के लिए अतिरिक्त टॉवर लगाने की मांग की छिंदवाड़ा। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास कार्यो के लिए लगातार केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे है। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन सिंह साहू और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विगत दिनों मुलाकात के बाद गुरूवार को संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उनसे छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए उन्हें दोनों जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क को ठीक करने के लिए मोबाईल टॉवर की स्थापना के संबंध में एक पत्र भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में दूरस्थ ग्रामीण अचंलों में आदिवासी बाहुल्य जनसंख्या निवास करती है। इन क्षेत्रों मे ंबीएसएनएल के नेटवर्क को ठीक करने के संबंध में विगत वर्ष मुलाकात के दौरान दिए गये पत्र में दोनों जिलों के 107 स्थानों पर नये टॉवर लगाने का निवेदन किया गया था। जिसमें उन्हें प्राप्त पत्र के माध्यम से सूचना मिली है कि भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा 107 क्षेत्रों का सर्वे कर प्रस्ताव विभाग को प्रस्तुत कर दिए गये है। 11 नये क्षेत्रों में टॉवर लगाने का किया निवेदन सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान उन्हें एक पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के 11 नए स्थानों पर भी बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या का उल्लेख करते हुए इन 11 क्षेत्रों में भी बीएसएनएल के नये टॉवर लगाने का निवेदन किया है। जिन क्षेत्रों में नये टॉवर लगाने का निवेदन किया गया है उनमें हरियागढ़ हिरदागढ़ राजा रानी के बाबड़ी किला,गोदड़ देव गावं चौरई,जामसांवली हनुमान मंदिर सौंसर,देवगढ़ गोंड राजाओं का किला,अनहोनी गर्म पानी का कुण्ड,कुकड़ी खापा सौंसर, जिल्हेरी घाट परासिया,ताल खमरा जुन्नारदेव,भूरा भगत पहली पायरी,गोगली देव का किला नवेगांव, अम्मा माई दर्शनीय स्थल पातालकोट शामिल है।

छिंदवाड़ा जिले में यूरिया कालाबाजारी पर लगातार की जा रही कार्यवाही

इस वर्ष 05 एफआईआर दर्ज, 23 लाइसेंस निरस्त और 37 किए गए निलंबित

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में यूरिया उर्वरक की कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
हाल ही में जिले के लावाघोघरी थाना अन्तर्गत मैनीखापा क्षेत्र के विकास कृषि केंद्र के संचालक श्री विकास सूर्यवंशी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया का विक्रय किया।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक जिले में यूरिया से संबंधित अवैध गतिविधियों पर 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अतिरिक्त 23 विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और 37 लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं।
जिले के सभी निजी विक्रेताओं के यहां कृषि विभाग के विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि उनका विक्रय पूरी तरह निगरानी में हो। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई भी विक्रेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलता पाया गया या किसी अन्य उर्वरक की टैगिंग करता मिला, तो उसके विरुद्ध तत्काल कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक मूल्य वसूली या अनियमितता की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों या नियंत्रण कक्ष को दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

विधायक हो तो विजय चौरे जी जैसा जो वादा किया वह निभाया

आज सौसर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम पंचायत अर्जुनवाडी अंतर्गत रिंग रोड सड़क निर्माण कार्य हेतु लागत राशि 91.95 लाख रुपए से निर्मित ग्राम बोदला से रिंग रोड तक डामरीकरण सड़क का विधायक विजय चौरे जी ने सम्मानीय ग्रामिणजनो के साथ रिबन काटकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौरे कहा कि मैं जब विधानसभा चुनाव के दौरान आपके गांव आया था तब मुझसे आप सभी ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण की मांग की थी जिसके निर्माण का मैंने वादा किया था और कहा था कि अगली बार जब आपके गांव आऊंगा तो बने हुए पक्के रोड से आऊंगा और आज वह आप सभी ग्रामिणजनो का सपना साकार हुआ हैं।

जो मैंने वादा किया था उसे निभाया है। जिनके पास सड़क नहीं होती वे ही सड़क का महत्व जानते हैं। जब यहां सड़क नहीं थी तब माताओं-बहनों को डिलिवरी के समय अस्पताल ले जाने में बड़ी समस्या होती थी स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म खराब हो जाया करती थी।

अब इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों विद्यार्थियो एवं ग्रामीणजनो को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर विधायक विजय चौरे जी,ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर मोहने जी,जिला महामंत्री कमलाकर ठाकरे जी,शालीकराम माहोरे जी, जनपद सदस्या वंदना मनोहर इंदौरकर जी,सरपंच गुरुप्रसाद इवनाती जी,ब्लॉक महिला अध्यक्ष माया इंगले जी,महेश बनवारी जी,मनोज सिंहा जी,अंकित चौरसिया जी, योगेश राजनकर जी,सुनील कपाले जी,प्रकाश इंदोरकर जी,मुकेश डेहरिया जी,संजय घोघरे जी,विजय खोबरागड़े जी,नरेश इंदौरकर जी,गुलाब इंदौरकर जीजितेंद्र जी,महेतु बुनकर जी,फैजान खान जी,नरेश जी,जगन्नाथ जी,शीला जावरकर जी,सुशील कोचे जी,गीता बाई जी,बेबी मस्तकार जी,शीला यादव जी, मोहित जी, प्रमोद जी,लक्की जी,निखिल जी,पप्पू जी, नितिन जी,मुकेश जी,डेविड जी एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री तोखन साहू से मांगी विशेष निधि

छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने लॊकसभा के मानसुन सत्र के तहत दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकात की है। इस दौरान उन्हॊने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू से छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में केन्द्र एवं राज्य सरकारॊं के सहयॊग से चल रहे विकास कार्यॊं की जानकारी दी।
सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय राज्य मंत्री तॊखन साहू से छिन्दवाड़ा नगर निगम और पांढुरना सहित सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया, अमरवाड़ा, चौरई और जिले के नगरीय निकायों के लिये विशेष निधि की माँग की है। जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री तॊखन साहू ने सांसद बंटी विवेक साहू कॊ शीर्घ ही छिन्दवाड़ा नगर निगम और पांढुरना सहित अन्य निकायॊं में विशेष निधि देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू के साथ में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह और ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री संतोष राठौर भी उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा व ट्रस्टियों ने किया वृक्षारोपण

विश्व प्रसिद्ध चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर (हनुमानलोक), जाम सांवली में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ट्रस्ट सदस्यगण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पर्यावरण को संतुलित और मजबूत बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, विशेषकर अपने माता-पिता की स्मृति में या उनके सम्मान में।”
मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस अभियान की सराहना करते हुए लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता का संकल्प लिया।

छिंदवाड़ा में उपयंत्री और रोजगार सहायक को EOW ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा नाली-सड़क निर्माण के निरीक्षण के एवज में मांगे 65 हजार

छिंदवाड़ा जिलें के सरकारी दफ्तर में इन दिनों रिश्वतखोरों का बोलबाला है, इन दफ्तर में बिना लेनदेन के आम आदमी के कोई काम अधिकारी कर्मचारी नहीं करते है ऐसा ही मामला जिलें के चौरई विकास खंड के जनपद पंचायत में देखने को मिला जंहा आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक को 65,000/- रूपये की रिश्वत माँगने पर रंगे हांथों पकड़ा गया
चौरई जनपद पंचायत में पदस्थ आरोपी नीरज डेहरिया उपयंत्री, जनपद पंचायत चौरई, को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है जिसमें नीरज डेहरिया रिश्वत 25,000/- रूपये एवं आशीष शर्मा , ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत खिरखिरी, जनपद पंचायत चौरई, रिश्वत की राशि 5,000/- रूपये की प्रथम किस्त लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

आज श्री रामेश्वर पूजा धाम सिहोरा माल में जिले के लोकप्रिय सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ, भुट्टा पार्टी,स्वल्पाहार कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल सौसर के पदाधिकारी वरिष्ठों एवं युवा साथियों के साथ उपस्थित हुआ ।।