घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24/12/2024 को प्रार्थी एच बी डी फाईनेसियल सर्विसेज गोल्ड लोन ब्रान्च नागपुर रोड छिन्दवाडा के ब्रान्च मैनेजर विशाल पिता रमेश भारद्वाज उम्र 43 साल निवासी छितिया बाई का बाडा छिन्दवाडा के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का दिया की दिनांक 20/12/2024 को जबलपुर से आये गोल्ड इन्सपेक्टर अजीत सिंग के द्वारा गोल्ड लोन आडिट करते समय दो गोल्ड पैकेटो में कुल लगभग 309.43 ग्राम सोना किमती 2163000 रूपये का कम होना बताया जिसकी सूचना ब्रान्च मैनेजर के द्वारा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई जो कम्पनी के द्ववारा बाहार से अधिकारीयो को भेजकर जांच कराई गई जो दिनांक 05/12/2024 मध्य लोन के पैकेटो से लगभग 309.43 ग्राम सोना कीमती लगभग 2163000 रूपये के चोरी हो गये है
राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) के महानिदेशक श्री सुरेश शुक्ल जी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी श्री विपिन कुमार सिंह जी के द्वारा मीरजापुर के कुछ जगह पर NCIB के अधिकारियों द्वारा मलिन बस्ती के परिवार और असहाय लोगों को कंबल वितरण कर DG सर का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया¹। NCIB का यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है जो जरूरतमंद लोगों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।NCIB के अधिकारी श्री अमृतेशवर कुमार,श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह ,श्री महेश कुमार,श्री अनुज कुमार सिंह और राजेश सिंह जी ने मलिन बस्तियों के परिवार व बच्चों की मदद की।
थाना अमरवाडा पुलिस द्वारा 02 मोटर सायकल चोरो को किया गया
गिरफ्तार 11 मोटर सायकल बरामद
घटना का विवरण:- छिंदवाड़ा जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ए.पी. सिंह द्वारा लगातार अपराधों की पतासाजी एवं अवैध कामों की रोकथाम हेतु लगातार निर्देश दिये जाते हैं जो प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना अमरवाड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुये 02 आरोपीगणों के कब्जे से कुल 11 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना अमरवाड़ा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि
अमरवाड़ा से नरसिंहपुर रोड जेल तिराहा पर 02 व्यक्ति बिना नंबर की ग्रे रंग की होंडा साईन मोटरसायकल से घूम रहे हैं एवं लोगों को कम दाम में मोटरसायकल बेचने की बात कर रहे हैं जो प्राप्त सूचना पर संदेह होने से सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी अमरवाड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा पुलिस टीम द्वारा गवाहों की उपस्थिति में उक्त संदिग्ध दोनों व्यक्तियों को हिकमत अमली से पकड़ा गया। उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. नीरज नागवंशी पिता शिवकुमार नागवंशी उम्र 21 साल निवासी उमरिया (पढ्यार ढाना) थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाड़ा (म0प्र0) 02. रोहित उर्फ रमेश चन्द्रपुरी पिता गुनाराम चन्द्रपुरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोठार (दुर्गा चौक) थाना देहात जिला छिन्दवाड़ा (म०प्र०) के होना बताये तथा मोटरसायकल के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये। जो दोनों संदेहियों से पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ पर मोटर सायकल नागपुर एवं भोपाल तरफ से चोरी करना बताये जो आरोपीगणों के कब्जे में और भी मोटरसायकल होने का संदेह होने पर आरोपीगणों से पूछताछ कर आरोपीगणों के कब्जे से कुल 11 मोटरसायकल अलग अलग कंपनियों की बिना नंबर जप्त की गई है। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 35(ड) भा0ना0सु0स0 / 303(2) भा0न्याय०सं० का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपीगणों से और भी पूछताछ की जा रही है।
गणपती उत्सव मे महत्त्वपूर्ण दिनो मे NCIB पुणे अधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को बंदोबस्त मे सहाय्यता की गयी..
पुणे इकाई के अधिकारियों द्वारा 3 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 गणपती उत्सव के इन दस दिनो के महत्त्व पूर्ण पर्व मे 6 दिन के गणपती विसर्जन बंदोबस्त में पुलिस प्रशासन को वाहतूक नियंत्रण मे सहाय्यता की गयी,इस कारण चिंचवड पुलिस थाना के सिनियर पुलिस ऑफीसर श्री . जितेंद्र कोळी एवं पुलिस हवालदार श्री.सागर आढारी द्वारा पुणे इकाई के अधिकारियों को उन के कीये गये सहाय्यता हेतू प्रशंसा पत्र देकर भविष्य मे पुलिस और NCIB द्वारा संयुक्त रूप में कार्य करेंगे ऐसा आश्वासन देकर अभिनंदन किया गया. इस पत्र को स्वीकार ने हेतू अतिरिक्त राज्य संचालक – गणेश नावाडे , जन संपर्क अधिकारी – सचिन पोळ, अपराध सूचना अधिकारी – संदीप सोनुले उपस्थितीत होकर प्रशंसा पत्र का स्वीकार किया..
नवरात्री उत्सव मे पुलिस प्रशासन को बंदोबस्त मे सहाय्यता…
शारदीय नवरात्री के पावन उत्सव पर पूने के आकुर्डी में तुळजाभवानी मंदिर मे माँ तुळजाभवानी का नौ दिन का नवरात्र उत्सव बडी धुमधाम से मनाया जाता है..इस कारणवश पूने – मुंबई हायवे पर वाहतूक नियत्रंण मे पुलिस विभाग को बडी मुशकील का सामना करना पडता है..इस लिये पिछले 5 वर्ष के भांती इस वर्ष भी पुने के अधिकारियों द्वारा लगातार नौ दिन वाहतूक पुलिस विभाग को वाहतूक की यातायात मे नियत्रंण हेतू सहाय्यता की गयी एवं भक्तजनों के सरलता हेतू दिशा निर्देश लगाये गये थे, इस बीच निगडी वाहतूक के वरिष्ठ अधिकारी श्री.देवरे इनके द्वारा बंदोबस्त मे किसी भी प्रकार की कमी तो नहीं इस की पूछताच कर NCIB के अधिकारियों के सहयोग की प्रशंसा की..
पूने के गणेश नावाडे – अतिरिक्त राज्य संचालक , सचिन पोळ – जन संपर्क अधिकारी , संदीप सोनुळे संतोष जाधव – जिल्हा सदस्य इन सभी के द्वारा लगातार नौ दिन सेवा दि गयी..
आज प्रसिद्ध कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने प्रयागराज के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में शांति सेवा शिविर का भूमिपूजन किया। यह शिविर महाकुम्भ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति प्राप्त करने और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित करेगा।
डिजिटल महाकुम्भ
महाकुम्भ में आरटीआई के पहलुओं को समझेंगे श्रद्धालु, डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित
महाकुम्भ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक
महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की महत्वपूर्म जानकारी
उत्तर प्रदेश के सभी सूचना आयुक्त महाकुम्भ में रहेंगे उपस्थित, जनता के साथ करेंगे मंथन
लोगों को अपने अधिकारों का उपयोग करने के लिए करेंगे जागरूक, भ्रष्टाचार पर कसेगी नकेल
महाकुम्भनगर, 23 दिसंबर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान छेड़ रखा है उससे पूरे प्रदेश में जहां आम जनता ने राहत की सांस ली है तो वहीं अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हुई है। योगी सरकार का प्रयास लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ सकें। इसी क्रम में पहली बार महाकुम्भ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के प्रति जागरूक किया जाएगा। जनता को सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी देने के लिए सभी सूचना आयुक्त महाकुम्भ के दौरान उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे श्रद्धालुओं को न सिर्फ आरटीआई के विषय में बताया जाएगा, बल्कि सूचना का अधिकार पाने के डिजिटल तरीके भी बताए जाएंगे।
डिजिटल एक्सपर्ट्स बताएंगे सुविधाओं के विषय में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार महाकुम्भ का इतने बड़े स्तर पर डिजिटलीकरण कर रहे हैं। पीएम और सीएम के इस अभियान को उत्तर प्रदेश के सूचना आयोग ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसी योजना के अंतर्गत सभी सूचना आयुक्त चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में डिजिटल माध्यम से भी लड़ाई लड़ी जाए, तभी भ्रष्टाचारियों पर जीत हासिल करने में सुविधा होगी। इसके लिए डिजिटल माध्यम को हथियार बनाए जाने की जरूरत है। इसी क्रम में सूचना आयोग की ओर से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में एक कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डिजिटल एक्सपर्ट्स श्रद्धालुओं को गूगल, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप के माध्यम से सूचना का अधिकार मिलने में होने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे।
कोई नहीं कर पाएगा अधिकारों का हनन
उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने में आरटीआई एक मजबूत हथियार है। आम जनता के अधिकारों का हनन कोई न करने पाए, इसके तहत महाकुम्भ में भी आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने की तैयारी की जा रही है। वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि यह पहला मौका होगा, जब महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों की इतने वृहद स्तर पर जानकारी दी जाएगी। संगम की रेत पर पहली बार जनता को सूचना का अधिकार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने जा रही है। यहां आए हुए लोग जानेंगे कि किस प्रकार से अपने अधिकारों का प्रयोग किया जाए। साथ ही, किसी भी तरह से होने वाले अन्याय के खिलाफ जनता के साथ सरकार मुस्तैदी से खड़ी है, इसकी भी उन्हें जानकारी दी जाएगी। यहां जनता को सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी मिलेगी। महाकुम्भ नगर में जागरूकता के इस कार्यक्रम में सभी सूचना आयुक्त जनता के साथ मिलकर मंथन करेंगे। इसी के साथ आम लोगों की राय भी ली जाएगी। सूचना के अधिकार के और बेहतर इस्तेमाल के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस बारे में भी मुख्य सूचना आयुक्त के साथ सभी सूचना आयुक्त श्रद्धालुओं से मशविरा करेंगे।
किताबों के माध्यम से जगाई जाएगी रुचि
महाकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन बनने जा रहा है। इसमें देश और दुनिया ब्रांड यूपी का चमत्कार देखेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सूचना आयोग की तरफ से भी अभियान चलाया जाएगा। इसमें विभिन्न किताबों के माध्यम से भी लोगों की रुचि जगाई जाएगी। बड़े पैमाने पर लोगों को आरटीआई के तहत मोटिवेट किए जाने की तैयारी है। वीरेंद्र सिंह वत्स ने बताया कि इन किताबों में सूचना के अधिकार से संबंधित सामग्री होगी, जिसका उपयोग करके आम लोग भी सूचना का अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।
पुणे बेंगलोर महामार्गावर किनी टोल नाका ते कोगणोळी टोल नाका दरम्यान रस्त्याचे काम सुरू असून अर्धवट कामामुळे वाढले अपघाताचे प्रमाण प्रशासनाचे दुर्लक्ष
पुणे बेंगलोर महामार्गावर किनी टोल नाका ते कोगणोळी टोल नाका दरम्यान रस्त्याचे काम सुरू असून अर्धवट कामामुळे वाढले अपघाताचे प्रमाण प्रशासनाचे दुर्लक्ष
कोल्हापूर; पुणे बेंगलोर या राष्ट्रीय महामार्गावर अपघाताचे प्रमाण दिवसेंदिवस वाढत आहे किणी टोल नाका ते कोगणोळी टोल नाका दरम्यान महामार्गाचे काम सुरू असून गेली बरेच दिवस होऊन गेले रस्त्याच्या कामाला गती नाही जागो जागी पुलाचे काम अर्धवट स्थितीत आहे कोणत्याही एका बाजूचे काम पूर्ण झालेले दिसत नसेल प्रत्येक ठिकाणी अर्धवट अर्धवट काम सुरू आहे या रस्त्यावरून कोल्हापूर शहरात आसपासच्या गावातून जिल्ह्यातील गावातून शाळा महाविद्यालय साठी विद्यार्थी तसेच आसपासच्या एरियामध्ये साखर कारखाने सुद्धा आहेत तसेच शिरोली कागल गोकुळ शिरगाव येथे एमआयडीसी असलेले मोठे मोठे उद्योगधंदे या भागात आहेत या रस्त्यावरून एमआयडीसीचीही कर्मचारी इंडस्ट्रियल कंपन्यांची वाहतूक मोठ्या प्रमाणात सुरू आहे हा रस्ता गेले दीड वर्ष पासून काम सुरू आहे परंतु सदर रस्ता कोणत्याही एका बाजूने पूर्ण झालेला दिसत नाही दोन्ही बाजूने अपूर्ण कामे अर्धवट स्थितीत दिसत आहे कोल्हापूर शहर हे महाराष्ट्र राज्यातील पश्चिम महाराष्ट्रातील अग्रगण्य व महत्त्वाचे शहर असून या शहरांमध्ये व कोल्हापूर जिल्ह्यामध्ये मोठ्या प्रमाणात पर्यटन स्थळ व तीर्थक्षेत्र असून दररोज या शहरांमध्ये महाराष्ट्र मधून व इतर राज्यायातून भाविक व पर्यटक वाहनाच्या माध्यमातून येत आहेत तसेच कोल्हापूर पासून जवळच कागल गोकुळ शिरगाव व पुलाची शिरोली येथे मोठ्या प्रमाणात एमआयडीसी सुरू असून या रोडवरती मोठ्या प्रमाणात वाहतूक सुरू असते तसेच या रस्त्यावरून कोल्हापूर शहरात ये जा करत असताना रहदारीमुळे वाहन चालकांना तासंतास तारेवरची कसरत करावी लागत आहे अशा अर्धवट कामामुळे अपघाताचे प्रमाण वाढले असून प्रशासनाने या बाबतीत लक्ष घालून हा रस्ता लवकरात लवकर पूर्ण करून घ्यावा अशी मागणी वाहन चालक व नागरिकांतून केली जात आहे.
आज सौसर निवास पर महाराष्ट्र के आर्वी विधानसभा के विधायक श्री Sumit Wankhede जी के आगमन पर शाल पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
आपका सौसर विधानसभा में हार्दिक स्वागत भाई साहब
💐💐💐💐