*कन्हान क्षेत्र विकास समिति का हुआ पंजीयन* *क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित रहेगी समिति* *क्षेत्र के व्यापारिक हितों सहित अब सामाजिक, पर्यावरण व जनकल्याण से जुड़ेगी समिति* जुन्नारदेव- कन्हान क्षेत्र की बंद होती कोयला खदानों के अस्तित्व को बचाए रखने हेतु शासन व प्रशासन सहित कोल मंत्रालय तक जागरूकता का संदेश देने वाला कन्हान बचाओ मंच अब कन्हान क्षेत्र विकास समिति के नाम से जाना जाएगा. कन्हान बचाओ मंच का नया नामकरण करते हुए अब उसे कान्हान क्षेत्र विकास समिति के रूप में पहचान स्थापित कर अब इसका कार्यक्षेत्र सामाजिक, पर्यावरण तथा जन कल्याण के क्षेत्र में भी किया जाएगा. नगर में नव पंजीकृत संस्था कन्हान क्षेत्र विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में व्यापारिक मुद्दों के अतिरिक्त अन्य सामाजिक, पर्यावरणीय तथा तथा जन कल्याण से जुड़े मुद्दे पर शासन और प्रशासन के बीच मध्यस्थता रखने की बात रखी गई. इस बैठक में इस बैठक में यह भी तय किया गया कि इस नवपंजीकृत संस्था की नियम अनुसार कार्यकारिणी का जल्द गठन किया जाएगा. इस बैठक में कन्हान क्षेत्र विकास समिति के अधिसंख्य सदस्य उपस्थित थे. अब नई ऊर्जा वह उत्साह के साथ फिर दिखेगी उपस्थिति——- क्षेत्र की बंद होती कोयला खदानों को बचाए रखने के उद्देश्य से इस मंच के द्वारा प्रत्येक स्तर पर अपनी आवाज बुलंद की गई तथा शासन व प्रशासन की कुत्सित मानसिकता का यहां प्रखर विरोध भी किया गया. शासन व प्रशासन सहित कोल इंडिया के अधिकारियों के द्वारा इस क्षेत्र की की जा रही सतत उपेक्षा के बावजूद भी कन्हान क्षेत्र विकास समिति अपने विरोध के जज्बे को कायम रखेगा तथा इस क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयत्नशील रहेगा कन्हान क्षेत्र विकास समिति के बंटी मनीष साहू, तरुण बत्रा, नितेश राजपूत, मोनू चावला, सुदर्शन सोनी,विनीत पटवा, रफीक खान, विनोद कहार, पंकज पटवा,कृष्ण यदुवंशी, मोनू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कैलाश सिकंदरपुर, अमित साहू, अनिल पाटिल, अनुराग शर्मा, कपिल अग्रवाल, विनोद वन्से, अनमोल शर्मा एवं व्यापारी गण उपस्थित थे

0 11

पांढुर्णा जिले के सौसर तहसील स्थित बोरगांव में टैंकर के अंदर ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रविवार दोपहर गुलशन कंपनी आया था। उसे यहां से अपने टैंकर में इथेनॉल भरना था। मृतक की पहचान टीकमगढ़ निवासी पुष्पेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

0 22

विंध्याचल मंडल के मात्र एक किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार सिंह जी से संतुष्ट किडनी पेशेंट से कुछ बात चीत के पल खुशबू हॉस्पिटल देवर्षि नगर कॉलोनी मिर्जापुर

0 79

Latest Reviews

GoodSound On-Ear Headphone Review

0 961

New Boost Home Sound System Review

0 1101

Portable Vinyl Record Player Review

0 1083

More News

Uncategorized

*निःशुल्क बस सेवा* !!

46
Uncategorized

दिनांक 10-01-2025 को प्रातः 9.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस अनगड रोड नियर बी0एस0एन0एल0 टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास मीरजापुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न कंपनी द्‍वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसमें हाईस्कुल इण्टर आई0टी0आई0, स्नातक पास उम्र 18 से 35 तक इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक प्रमाण के साथ प्रतिभाग कर सकते है अधिक जानकारी के लिए कृपया सेवायोजन विभाग की साइट–www.sewayojan.up.nic.in या rojgaarsangam.up.gov.in पर या फेसबुक पेज– www.facebook.com/Rozgar.mirzapur या whatsapp-<br>https://chat.whatsapp.com/JtHNACi9okSHNXZBIxg60L को फालो करें<br>रोजगार मेला नि: शुल्क हैं अगर किसी कम्पनी द्वारा किसी प्रकार की धनराशि मांगी जाती है तो कृपया उपरोक्त दिये गये नम्बर पर सम्पर्क अवश्य करें<br>इस हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं है

30
Uncategorized

नव वर्ष के पर्व पर 20 वॉ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन पर लगभग 31 रक्त वीरों ने किया रक्तदान मप्र जन अभियान परिषद नावांकुर संस्था युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन तत्वाधान में हुआ आयोजन शहीद दिवस की उपलक्ष में 2021मे रक्तदान शिविर लगवाने के लिए नीफा संस्था के माध्यम से सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज भी हुआ है</em><br><em>युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत</em><br>जब पिछले वर्ष मार्च 2020 के बाद कोरोना के विपरीत परिस्थिति में रक्त दाताओं की कमी होने के कारण सरकारी अस्पताल सौसर व छिंदवाड़ा में रक्त की कमी महसूस की इस बात को संज्ञान में लेते हुए कोरोना के इस परिस्थिति में कोई भी युवा रक्त डोनेट नहीं करना चाहता था ऐसे समय में <em>युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन ने जिले में रक्त समूह की कमी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए अगस्त 2020 में रक्तदान शिविर की शुरुआत की</em><br><em>युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया</em><br><em>मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड अधिकारी श्री अनिल बोबडे कर के मार्गदर्शन मे घोगरा वॉटरफॉल ग्राम पंचायत रिधोरा मे संपन्न हुआ शिविर</em><br><em>मुख्य अतिथि विधायक श्री विजय जी चौरे पूर्व विधायक अजय जी चौरे जीनियस इंग्लिश एकेडमी के संचालक चंद्रशेखर अंबाडकर शिक्षक चंद्रशेखर जैवार शिक्षक मिलिंद हुड़कर के हस्ते रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया</em><br>*जिला अस्पताल व सौसर के सरकारी अस्पताल में किसी भी मरीज को रक्त की कमी ना जाए अभी तक सामाजिक संस्था युथ ऑफ सौसर ने लगभग 1000 से अधिक मरीज़ों तक रक्त पहुंचने का काम किया<br>*जहां एक और गर्भवती महिलाएं और एक्सीडेंटल केस में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर की टीम और जिला अस्पताल की टीम युथ ऑफ सौसर के इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं*<br><em>वर्ष के प्रथम दिन नववर्ष की अवसर पर रक्तदान के इस शिविर में लगभग 31 रक्तवीरों जिसमें दो नारीशक्ति अज्ञात तथा संस्था के सदस्य दिनेश पाटील के द्वारा रक्तदान की शुरुआत की इसी क्रम मे होमेश्वर मोहड अनूप आर्विकर योगेश पांडव गगन धुर्वे शुभम चौरे ऋषभ घटोडे अनुकूल पराड़कर योगेश हिवरकर प्रमोद सहारे अजय लानडे सहदेव सिरतें अंकित भक्ते सुखदेव पाटिल सुभाष ठाकरे दिनेश सोमकुवर अखिलेश परिहार नितेश देशमुख अन्य 12 अज्ञात लोगों रक्तवीरों के द्वारा किया रक्तदान</em><br><em>संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं</em><br><em>रक्तदान शिविर रक्त वीरों को श्री अजय जी चौरे बीएमओं डॉक्टर योगेंद्र शुक्ला सर के द्वारा किया गया प्रमाण पत्र देकर रक्त वीरों का सम्मान किया गया</em><br><em>युथ ऑफ सौसर असोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुवर सचिव गोपाल कोठे के द्वारा रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी इस कार्य को पूर्ण करने के लिए दिनेश पाटिल हेमंत हिवरकर पंकज रंगारे किशोर भानगे बाबुजी नीलम झरबड़े एमएसडब्ल्यू बीएसडब्लू के विद्यार्थी उपस्थित थे

42