Most Popular Right Now
*कन्हान क्षेत्र विकास समिति का हुआ पंजीयन* *क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित रहेगी समिति* *क्षेत्र के व्यापारिक हितों सहित अब सामाजिक, पर्यावरण व जनकल्याण से जुड़ेगी समिति* जुन्नारदेव- कन्हान क्षेत्र की बंद होती कोयला खदानों के अस्तित्व को बचाए रखने हेतु शासन व प्रशासन सहित कोल मंत्रालय तक जागरूकता का संदेश देने वाला कन्हान बचाओ मंच अब कन्हान क्षेत्र विकास समिति के नाम से जाना जाएगा. कन्हान बचाओ मंच का नया नामकरण करते हुए अब उसे कान्हान क्षेत्र विकास समिति के रूप में पहचान स्थापित कर अब इसका कार्यक्षेत्र सामाजिक, पर्यावरण तथा जन कल्याण के क्षेत्र में भी किया जाएगा. नगर में नव पंजीकृत संस्था कन्हान क्षेत्र विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में व्यापारिक मुद्दों के अतिरिक्त अन्य सामाजिक, पर्यावरणीय तथा तथा जन कल्याण से जुड़े मुद्दे पर शासन और प्रशासन के बीच मध्यस्थता रखने की बात रखी गई. इस बैठक में इस बैठक में यह भी तय किया गया कि इस नवपंजीकृत संस्था की नियम अनुसार कार्यकारिणी का जल्द गठन किया जाएगा. इस बैठक में कन्हान क्षेत्र विकास समिति के अधिसंख्य सदस्य उपस्थित थे. अब नई ऊर्जा वह उत्साह के साथ फिर दिखेगी उपस्थिति——- क्षेत्र की बंद होती कोयला खदानों को बचाए रखने के उद्देश्य से इस मंच के द्वारा प्रत्येक स्तर पर अपनी आवाज बुलंद की गई तथा शासन व प्रशासन की कुत्सित मानसिकता का यहां प्रखर विरोध भी किया गया. शासन व प्रशासन सहित कोल इंडिया के अधिकारियों के द्वारा इस क्षेत्र की की जा रही सतत उपेक्षा के बावजूद भी कन्हान क्षेत्र विकास समिति अपने विरोध के जज्बे को कायम रखेगा तथा इस क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयत्नशील रहेगा कन्हान क्षेत्र विकास समिति के बंटी मनीष साहू, तरुण बत्रा, नितेश राजपूत, मोनू चावला, सुदर्शन सोनी,विनीत पटवा, रफीक खान, विनोद कहार, पंकज पटवा,कृष्ण यदुवंशी, मोनू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कैलाश सिकंदरपुर, अमित साहू, अनिल पाटिल, अनुराग शर्मा, कपिल अग्रवाल, विनोद वन्से, अनमोल शर्मा एवं व्यापारी गण उपस्थित थे
0 11
Latest Reviews
More News
Uncategorized
स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस ‘युवा दिवस’ पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू, नगर पालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसपी श्री अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री के.सी.बाेपचे सहित अन्य अधिकारियों व विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया।
36Uncategorized
दिनांक 10-01-2025 को प्रातः 9.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस अनगड रोड नियर बी0एस0एन0एल0 टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास मीरजापुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसमें हाईस्कुल इण्टर आई0टी0आई0, स्नातक पास उम्र 18 से 35 तक इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक प्रमाण के साथ प्रतिभाग कर सकते है अधिक जानकारी के लिए कृपया सेवायोजन विभाग की साइट–www.sewayojan.up.nic.in या rojgaarsangam.up.gov.in पर या फेसबुक पेज– www.facebook.com/Rozgar.mirzapur या whatsapp-<br>https://chat.whatsapp.com/JtHNACi9okSHNXZBIxg60L को फालो करें<br>रोजगार मेला नि: शुल्क हैं अगर किसी कम्पनी द्वारा किसी प्रकार की धनराशि मांगी जाती है तो कृपया उपरोक्त दिये गये नम्बर पर सम्पर्क अवश्य करें<br>इस हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं है
30Uncategorized
“ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए राजेश कड़ू ने यह साबित कर दिया कि सच्चाई और नैतिकता आज भी समाज में जिंदा हैं। उनकी इस नेक पहल ने न केवल खोए हुए मोबाइल के मालिक को राहत दी, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि छोटे-छोटे अच्छे कामों से भी बड़ी प्रेरणा दी जा सकती है। ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा हैं, जिनकी प्रशंसा और समर्थन हर नागरिक को करना चाहिए।”
38Uncategorized