RAJESH CHOUDHREE

जल्द ही पेंचव्हेली ट्रेन में एसी व स्लीपर कोच बढ़ेगें और पातालकोट में होगी पेट्रीकार की सुविधा,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने उठाया मुद्दा,मंडल रेल प्रबंधक ने पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में जल्द ही सुविधाएं बढ़ाने की बात कही,छिन्दवाड़ा स्टेशन में यात्रियों को मिलेगी बेटरी संचालित गाड़ी की सुविधा,सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार बने जेड आर यू सी सी मेम्बर.छिन्दवाड़ा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक का आयोजन बुधवार को नागपुर में किया गया। जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक में सत्येन्द्र ठाकुर ने पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। जिसके जवाब में मंडल रेल प्रबंधक दीपक गुप्ता ने पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में जल्द ही सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। छिन्दवाड़ा स्टेशन में बुजुर्ग एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए जल्द ही बेटरी संचालित गाड़ी की सुविधा भी शुरू हो सकेगी। वहीं इस दौरान जेड आर यू सी सी मेम्बर के लिए भी चुनाव हुए जिसमें सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार जेड आर यू सी सी के मेम्बर चुने गए।.सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से नैनपुर से छिन्दवाड़ा होकर इंदौर जाने वाली पैंचव्हेली ट्रेन में जल्द ही टू एसी, थ्री एसी के चार-चार कोच एवं स्लीपर के अतिरिक्त कोच जल्द ही बढ़ाये जायेंगे। साथ ही पातालकोट ट्रेन में भी जल्द ही पेट्री कार की सुविधा शुरू हो सकेगी। पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा बैठक में उठाया गया था। जिसके जवाब में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि रतलाम रेल मंडल को कोच बढ़ाने के लिए मांग करते हुए पत्र प्रेषित किया है, जल्द ही पेंचव्हेली ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच बढ़ाये जायेंगे। वही पातालकोट ट्रेन में भी जल्द ही कैटिंग की सुविधा हो सकेगी। सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा भी पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में रेल मंत्री सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हे पत्र प्रेषित किया गया था।
बैठक में उठा पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा
सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में बताया कि छिन्दवाड़ा जिले से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए और अन्य लोंग महत्वपूर्ण काम से भोपाल और इंदौर का सफर पेंचव्हेली ट्रेन से करते है। इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच कम होने से लोगों को रिर्जवेशन नही मिल पाता है। जिसके कारण उन्हें महंगा किराया देकर बस से सफर करना पड़ता है। पेंचव्हेली ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच बढ़ जाने से यात्रियों को सुविधा हो सकेगी। वहीं पातालकोट ट्रेन लंबी दूरी की ट्रेन है इस ट्रेन में कैटिंग की सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानियां होती है। पातालकोट ट्रेन में कैटिंग की सुविधा होने से लोगों को सुविधा हो सकेगी।
छिन्दवाड़ा स्टेशन में जल्द शुरू होगी बेटरी संचालित गाड़ी और कैटिंग
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने छिन्दवाड़ा स्टेशन में बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए बेटरी संचालित गाड़ी शुरू करने की मांग की। जिसके जवाब में डीआरएम दीपक गुप्ता ने बताया कि ई-ऑक्शन के माध्यम से छिन्दवाड़ा स्टेशन में बेटरी संचालित गाड़ी की निविदा निकाली गई थी। जो कि 1 अगस्त को खोली जायेगी। निविदा की कार्यवाही पूरी होते ही छिन्दवाड़ा स्टेशन में बेटरी संचालित गाड़ी की सुविधा शुरू कर दी जायेगी। बैठक में सत्येन्द्र ठाकुर ने छिन्दवाड़ा स्टेशन में कैटिंग बंद होने का मुद्दा भी उठाया। जिसके जवाब में डीआरएम श्री गुप्ता ने दस दिनों के अंदर कैटिंग शुरू करने की बात कही।
सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार बने जेड आर यू सी सी मेम्बर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक के दौरान जेड आर यू सी सी मेम्बर के लिए हुए चुनाव में छिन्दवाड़ा से सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार जेड आर यू सी सी मेम्बर बन गए है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर और गोंदिया के विनोद चांदवानी के बीच चुनाव हुआ, जिसमें कुल 18 वोट डाले गये। जिसमें सत्येन्द्र ठाकुर को 12 वोट और विनोद चांदवानी को 05 वोट मिले एवं 1 वोट निरंक निकला। चुनाव परिणाम के बाद सत्येन्द्र ठाकुर को विजय घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्र ठाकुर जिले के एकमात्र युवा है जो नागपुर डिवीजन से जोन के लिए निर्वाचित हुए है। श्री ठाकुर पूरे नागपुर डिवीजन का प्रतिनिधित्व जबलपुर जोन में करेंगे। इस चुनाव में नागपुर मंडल के सभी डीआयूसीसी मेम्बरों में एक सदस्य जेडआरयूसीसी के लिए निर्वाचित होता है। सत्येन्द्र ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि के लिए सांसद बंटी विवेक साहू और नागपुर मंडल के सभी डीआरयूसीसी मेम्बरो के प्रति आभार व्यक्त किया है। बैठक में डीआरएम दीपक कुमार, कटनी विधायक गौरव पारधी, सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह, नागपुर मंडल के डीआरयूसीसी मेम्बर सौरभ ठाकुर, श्रीमती मोना चौधरी एवं सभी सांसद प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

राष्ट्र धर्म चिंतन संगोष्ठी का आयोजन ।

आज छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा के ग्राम बिछुआ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बिछुआ में राष्ट्र धर्म चिंतन संगोष्ठी कार्यकम में सम्मिलित हुआ।

इस अवसर पर – पंडित प्रकाश गौतम जी, पांढुर्णा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप भाऊ मोहोड जी,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी,पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर जी,पूर्व जिला महामंत्री उत्तम ठाकुर जी, मंडल अध्यक्ष शैलेष चोपड़े व मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती मंगलेश दुबे,संजय माहोरे अयोध्या सोनी, विनोद रघुवंशी, अनिल कुर्मी, घनश्याम पवार, जीवन सिंह ठाकुर,नेमी सिंह पटेल, अरुण साहू, विजेंद्र दीक्षित, प्रमोद श्रीवास, गगन शिवहरे, सचिन कड़वे, गुड्डा पटेल, रजत वानखेड़े, दीपिका महिपाल चोपड़े, झीटो बाई धुर्वे संतोष भलावी, मुकुल ठाकुर, हरिश्चन्द्र जांबुलकर, मुकेश चौरसिया बबलू आरगुडे, संदीप भट्ट, प्रहलाद साहू, पवन पराडकर विंदोमती डिमाकचंद मालवीय, कीर्ति करमेले, सत्यम उमरेठे बसंत चौबे, मोरेश्वर संतु साहू, मँझलो पटेल, सुरेश शर्मा, बलवंत वर्मा, ओंकार पटेल, कमलेश वर्मा, सिरपत नायक, वीरपाल इनवाती, ईश्वर सिंह चौधरी, मोहन पटेल,राजेश शर्मा, रामकुमार पटेल, दीपक दुबे, मनोज लिल्हारे, गुड्डू शर्मा, रहेश वर्मा, राजा जैन, गुड्डू पटेल, धर्मेंद्र पटेल, महेंद्र वर्मा, प्रदीप रघुवंशी, अतरलाल पटेल, बलराम पाल, विनोद मालवीय, सुरेश चंद्रवंशी, बनवारी माहौरे योगेश सोलंकी मुकेश चोरिया राजा बरौले राजेश खनवे शिवकुमार धुर्वे दिनेश पटेल गोलू वैष्णव बद्रीप्रसाद बेलवंशी,टिंकु तिवारी, नरेंद्र सनोडीया,पंकज साहू समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

आज वार्ड नंबर 1 के बूथ क्रमांक 150 व 151 पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंयी मनाई गयी। भारतीय जनसंघ के नेता और भारतीय जनसंघ,जो बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संस्थापक थे । जिसमे OBC मोर्चा अध्यक्ष श्री परसराम राणे जी, द्वारा माल्यार्पण कर उनके विचारो पर प्रकाश डाला जिसमे वार्ड पार्षद श्री रामकृष्णा जी राउत, बूथ अध्यक्ष किशोर राउत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सौरभ अढ़ाऊ ,। फूलकरण जी विश्वकर्मा, धनाराम जी पढ़ोले, और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!!

आज सौसर विधानसभा क्षेत्र के मोहखेड़ विकासखण्ड अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहखेड में पांढुरना विधायक श्री निलेश जी उइके के साथ रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक में सहभागी हुआ।

बैठक में मरीजों एवं परिजनों के हित में सकारात्मक बदलाव हेतु स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने एवं अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर जिला कलेक्टर महोदय को प्रस्ताव भेजे गए।

बैठक के दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु सार्थक पहल एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण किया ग

झूठा श्रेय लेने में माहिर विधायक विजय चोरे

चौरे साहब अपने पूरे कार्यकाल में झूठा श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। जिसने कभी बुनकरों की समस्याओं की सुध नहीं ली, वो आज उनके हितैषी बनने की कोशिश कर रहै हैशर्मनाक!

असल हकीकत ये है कि भारतीय जनता पार्टी पांढुर्ना के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी ने स्वयं कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी से संपर्क कर बुनकरों की समस्याएं रखीं और उनके बकाया भुगतान को लेकर गंभीरता दिखाई। इसी पहल का नतीजा है कि दिनांक 25-06-2025 को बुनकरों के पक्ष में आदेश जारी किया गया।

अब जब मेहनत किसी और की है और निर्णय भी पहले हो चुका है, तब चोरे साहब बीच में कूदकर झूठा श्रेय बटोरना चाहते हैं —”यही इनकी असली राजनीति है न काम, न योगदान, सिर्फ दिखावा और झूठ का प्रचार!

पूर्व मंत्री मोहोड की पहल पर 9 लोगों का होगा उपचार
सौसर।
भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना से पांढुर्णा जिले के 9 जरूरमंदों का उपचार संभव हो सकेगा। पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड की पहल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 8 लोगों को 3 लाख 70 हजार रूपयें की सहायता उपलब्ध कराई है। जिसमें सुभाष गजभिए सौसर 40 हजार, रेखा उईके खैरितायगाव 40 हजार, अमन चिमोटे सौसर 25 हजार, गोकूल ऊकार पांढुर्णा 65 हजार, गणपति गांवडे ढोकदोह 30 हजार, रूपेश रंगारे वार्ड 10 सौसर 30 हजार, महेश बोबडे सौसर 40 हजार, पीयूष ठाकरे रंगारी 50 हजार, पंकज सिंह पांढुर्णा 50 हजार का समावेष है। आर्थिक सहायता मिलने से गंभीर बिमारी से पीडित मरीजो का निजी अस्पताल में इलाज होगा। आर्थिक सहायता मिलने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड एवं जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड का आभार व्यक्त किया है।

सौसर/पांढुर्णा

किसानों की समस्याओ को लेकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने तहसील कार्यालय सौसर में सैकडो किसान भाईयों के साथ किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
➖➖➖➖➖
आज दिनांक 12/06/25 को तहसील कार्यालय सौसर में किसानों की निम्न मांगों को लेकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले द्वारा किसानों के साथ सांकेतिक धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

1 सौसर विधानसभा में सेवा सहकारी समितियों द्वारा जिन किसानों का के,सी,सी खाता रनिंग है उन्हीं किसानों को खाद दिया जा रहा है हमारी मांग है समस्त किसानों को जिनके खाते ओवर डिव है उनको भी और जिनके खाते नहीं है उनको भी पर्याप्त रूप से नगद खाद उपलब्ध कराई जाए।
2 इस वर्ष रबी की फसल मूंग तथा मूंगफली का रकबा बढा है किसानों के हित मे तत्काल शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर सौसर कृषि उपज मंडी में शासकीय खरीदीं प्रारंभ की जाएं।
उक्त मांगों को लेकर सौसर विधानसभा के किसान भाईयों के साथ कांग्रेस नेता सोपान कोहले तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे तत्पश्चात सौसर एस डी एम महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया एस डी एम महोदय द्वारा उक्त मांगों को लेकर मंडी इंस्पेक्टर तथा सेवा सहकारी समिति प्रबंधक महोदय से दुरभाष पर बात की तथा उक्त मांगो को सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया तत्पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। किसानों द्वारा एक सुर में कहा मांगे पुरी नहीं हुई तो हमें उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।

उक्त धरना प्रदर्शन में – किसान नेता विक्की कालबाडे सामाजिक नेता विजय घाटौड निवृत्ति कोहले मेघराज उइके युवराज पराड़कर प्रेमराज गजभिए मानिक धुर्वे रामजी बनके महेश पगारे राजेन्द्र इगोले संजय धुर्वे आभिनय चौरे कोमल भालेराव रत्नाकर ठाकरे मयुर फोले सुरेश धुरबाडे रामदास इगोले योगेश बनाईत संदीप धान्डे संजय पावनकर मोतीलाल धुर्वे ज्ञानलाल कुमरे आदित्य फोले भुषण चौरे सुखलाल भलावी सुरेश पराड़कर संतोष सरयाम भाऊराव धुर्वे अशोक कोघे शरद इगोले विनायक किनकर इदल कोरडे विक्की मानकर सुनील सिलु मनिष सोमकुवर देवराव सेवतकर राजु सोमकुंवर एवं साथी उपस्थित थे।

आज कलेक्ट्रेट सभागृह छिंदवाड़ा में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

सौसर विधायक माननीय विजय चौरे द्वारा कुछ प्रमुख बिंदुओं पर प्रभारी मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया गया।

  1. क्षेत्र में डीएपी,एनपीके,यूरिया खाद की भारी किल्लत है किसानों की लंबी–लंबी लाइने लग रही है।

2.कन्हान कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट वर्ष 2019 में स्वीकृत हुआ था जो एक महत्वकांक्षी योजना थी परंतु अभी तक उसका ज़मीन पर कोई कार्य नहीं हुआ।

3.क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती हो रही हैं,ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है जिससे ग्रामीणों, किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।

4.सरकार मूंग का पंजीयन कर किसानों से मूंग की खरीदी शुरू करे।

उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल अमल करने हेतु मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी पर भाजपा का आक्रोश

यह शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े जी, प्रभाकर बोबडे जी तथा महामंत्री आशीष चांडक जी के नेतृत्व में प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही उक्त शिकायत की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौसर, पांढुर्ना जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गई है।

सौसर के व्हाट्सएप ग्रुप में पंकज ठाकरे द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के विरुद्ध अशोभनीय और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर टिप्पणी की गई। इस घटनाक्रम के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए सौसर नगर निरीक्षक महोदय को लिखित शिकायत सौंपी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि पंकज ठाकरे द्वारा विगत कुछ महीनों से लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबंध में अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही हैं। परंतु इस बार सभी सीमाएं लांघते हुए अत्यंत अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है, जिसे भाजपा विधानसभा सौसर किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं करेगी। भाजपा ने प्रशासन से मांग की है कि पंकज ठाकरे के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य कार्यकर्ता –
देवेंद्र गायकवाड़ जी, दिनेश रायकवार जी, हरिदास धुर्वे जी, प्रवीण सेलूकर जी, परसराम राणे जी, मनोज जाने जी, खेमराज सोनकर जी, विवेक गायकवाड़ जी, अविनाश ठाकरे, शुभम वैवतकार जी आदी कार्यकर्ते उपस्थित होते।

भाजपा ने दोटूक शब्दों में स्पष्ट किया कि देश के प्रधानमंत्री के मान-सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वालों को कानून के माध्यम से सबक सिखाया जाएगा।

गजानन मंगल कार्यालय की मनमानी से जनता परेशान, प्रशासन बना मौन दर्शक

सौसर (छिंदवाड़ा): नगर पालिका परिषद सौसर और स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही जनता के लिए भारी पड़ रही है। गजानन मंगल कार्यालय के आसपास की अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इस मंगल कार्यालय के पास न पार्किंग की व्यवस्था है, न ट्रैफिक मैनेजमेंट, जिससे आम नागरिकों को आए दिन गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कोई कार्यक्रम या बारात होती है, तो सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है। निम्नि परतापुर, सायरा, कढ़ैया जैसी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को रास्ता पार करने में भारी परेशानी होती है। कई बार इमरजेंसी स्थिति में एम्बुलेंस या जरूरी वाहन तक फंस चुके हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि ब्रिज के नीचे वाली सड़क, जो आवागमन के लिए बेहद जरूरी है, वहां भी गजानन मंगल कार्यालय द्वारा अवैध रूप से पार्किंग कर कब्जा कर रखा गया है। यह न केवल यातायात में बाधा है, बल्कि यह पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन भी है।

स्थानीय नागरिकों ने कई बार नगर पालिका सीएमओ और पुलिस प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन की चुप्पी से लोग आक्रोशित हैं।

कॉलोनीवासियों का साफ कहना है कि यदि जल्द ही इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई और पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका और प्रशासन की होगी।

जनहित में मांगें:

  1. गजानन मंगल कार्यालय को खुद की वैध पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएं।
  2. ब्रिज के नीचे से अवैध कब्जा हटाया जाए।
  3. कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  4. नगर पालिका और पुलिस प्रशासन समयबद्ध कार्रवाई करे।

अब जनता का सब्र जवाब दे रहा है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन जागेगा, या किसी बड़े हादसे का इंतजार करेगा?