RAJESH CHOUDHREE

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी व पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल जी की पूज्य माताजी श्रीमती यशोदा पटेल जी के देवलोकगमन उपरांत आज नरसिंहपुर जिले के गोटेगाँव स्थित उनके निवास पहुँचकर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संवेदना व्यक्त की।

ईश्वर से प्रार्थना है कि पूज्य माताजी की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

23वे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

23वे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन दहीलाही समापन समारोह पर लगभग 43 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
मप्र जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन
ग्राम बेरडी मे अखंड हरिनाम सप्ताह समिति बेरडी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
शहीद दिवस की उपलक्ष्य में 2021मे रक्तदान शिविर लगवाने के लिए नीफा संस्था के माध्यम से सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज हुआ तथा वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड लंदन के द्वारा भारत मंडपम में सम्मानित किया गया है
युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत
युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया जा रहा हैँ अभी तक शिविर के माध्यम से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 1800 लोगों तक रक्त पहुंचाने कार्य किया है
रक्तदान शिविर का शुभारंभ वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुक्ला मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड अधिकारी श्री अनिल बोबडे सर के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ शिविर
आपातकालीन स्थिति में मरीजों गर्भवती महिलाएं सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित और एक्सीडेंट केस में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर और जिला अस्पताल मे युथ ऑफ सौसर इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं
बेरडी मे दहिलाही समापन समारोह के शुभ अवसर पर रक्तदान के इस शिविर में 43 रक्तवीरों ने ग्राम पंचायत बेरडी के सचिव दिनेश पिंपलकर द यूनिटी महिला अर्बन संस्था के सीईओ श्री सुमेध चनकापुरे शाखा प्रबंधक राहुल वानखेडे राहुल पेजे मधु कुमरे भीमरत्न लोखंडे संस्था के सदस्य सदस्य निलेश गाडगे संदीप घोडसे हेमंत हिवरकर विवेक टेम्भे रमेश जैवार देवेश धुर्वे गगन धुर्वे विक्की चौहान रोशन मते सोहेल शेख प्रतीक खंडाईत अक्षय बावने सूरज जाधव हेमराज बेंडे राजू परतेति नितेश राऊत कार्तिक करमरकर तथा दो नारीशक्ति तथा 12 अन्य रक्तवीरों के द्वारा भी रक्तदान किया
संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं
युथ ऑफ सौसर की सराहना करते हुए अखंड हरि नाम सप्ताह समिति के वरिष्ठ सदस्यों श्री राधेश्याम सुधा जी संजय जी रूँघे ने रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी इस कार्य को पूर्ण करने के लिए युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के संस्था के अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर सचिव गोपाल कोठे दिनेश पाटिल पंकज रंगारे किशोर भानगे वैशाली शेंडे

23वे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन दहीलाही समापन समारोह पर लगभग 43 रक्त वीरों ने किया रक्तदान मप्र जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन ग्राम बेरडी मे अखंड हरिनाम सप्ताह समिति बेरडी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन शहीद दिवस की उपलक्ष्य में 2021मे रक्तदान शिविर लगवाने के लिए नीफा संस्था के माध्यम से सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज हुआ तथा वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड लंदन के द्वारा भारत मंडपम में सम्मानित किया गया है युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया जा रहा हैँ अभी तक शिविर के माध्यम से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 1800 लोगों तक रक्त पहुंचाने कार्य किया है रक्तदान शिविर का शुभारंभ वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुक्ला मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड अधिकारी श्री अनिल बोबडे सर के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ शिविर आपातकालीन स्थिति में मरीजों गर्भवती महिलाएं सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित और एक्सीडेंट केस में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर और जिला अस्पताल मे युथ ऑफ सौसर इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं बेरडी मे दहिलाही समापन समारोह के शुभ अवसर पर रक्तदान के इस शिविर में 43 रक्तवीरों ने ग्राम पंचायत बेरडी के सचिव दिनेश पिंपलकर द यूनिटी महिला अर्बन संस्था के सीईओ श्री सुमेध चनकापुरे शाखा प्रबंधक राहुल वानखेडे राहुल पेजे मधु कुमरे भीमरत्न लोखंडे संस्था के सदस्य सदस्य निलेश गाडगे संदीप घोडसे हेमंत हिवरकर विवेक टेम्भे रमेश जैवार देवेश धुर्वे गगन धुर्वे विक्की चौहान रोशन मते सोहेल शेख प्रतीक खंडाईत अक्षय बावने सूरज जाधव हेमराज बेंडे राजू परतेति नितेश राऊत कार्तिक करमरकर तथा दो नारीशक्ति तथा 12 अन्य रक्तवीरों के द्वारा भी रक्तदान किया संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं युथ ऑफ सौसर की सराहना करते हुए अखंड हरि नाम सप्ताह समिति के वरिष्ठ सदस्यों श्री राधेश्याम सुधा जी संजय जी रूँघे ने रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी इस कार्य को पूर्ण करने के लिए युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के संस्था के अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर सचिव गोपाल कोठे दिनेश पाटिल पंकज रंगारे किशोर भानगे वैशाली शेंडे

छिन्दवाड़ा जिले में 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित

कार्यालयीन आदेश 30 दिसंबर 2024 के अनुसार छिन्दवाड़ा जिले में 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी सहित तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये गये थे। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल की अधिसूचना 26 अगस्त 2025 व्दारा 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया गया था।
उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कार्यालयीन आदेश 30 दिसंबर 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए, 27 अगस्त 2025 बुधवार गणेश चतुर्थी के स्थान पर 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को अग्रसेन जयंती का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति

सौसर के कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने किया स्वेच्छानुदान में भ्रष्टाचार !

गरीबी का कारण देकर स्वयं के निज सहायक ए वं उसके परिवार के नाम पर किया लाखो रूपये का ग़बन !

पांढुर्णा/ सौसर -20 सितंबर 2025– भारतीय जनता पार्टी जिला पांढुर्णा ने आज एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता के माध्यम से सौसर के कांग्रेस विधायक विजय चौरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी स्वेच्छानुदान राशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।

पत्रकार वार्ता को प्रमुख रूप से संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पांढुर्णा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड़ , भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव , प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले , पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र परमार, युवा नेता राहुल मोहोड़ ने बताया कि विधायक विजय चौरे ने अपनी स्वेच्छानुदान निधि का दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपए अपने निजी सहायक (PA) चंद्रशेखर गणोरकर , निज सहायक की पत्नी , भाई एवं अन्य परिवार के सदस्यों के खातों में नाम बदल -बदलकर आवंटित करवाए हैं। इसके अलावा कई भुगतान आयकर दाता दुकानदारों के खाते में भी कराए है। जो नियम विरुद्ध है। विधायक ने सीमेंट, मोबाईल, खाद बीज से लेकर कई दुकानदारों को भुगतान किया हैं। वहीं कुछ भुगतान मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के अन्य जिलों के लोगों के खातों में भी किया गया है।

विधायक चौरे ने स्वेच्छानुदान निधि का उपयोग जनसेवा के बजाय अपने निजी सहायक और उनके परिवार के सदस्यों को अनुचित लाभ पहुँचाने के लिए किया है।

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व उपसरपंच मुन्ना कलाम द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत प्राप्त जानकारी से यह खुलासा हुआ है कि 11 अप्रैल 2023 से 06 मार्च 2025 के बीच, विधायक की अनुशंसा पर उनके निजी सहायक और उनके परिजनों को कुल 17.50 लाख रूपये की स्वेच्छानुदान राशि आवंटित की गई। विधायक की अनुशंसा में यह दर्शाया गया था कि यह राशि चंद्रशेखर गणोरकर और उनके परिवार को गरीबी के कारण दी गई है, जबकि यह एक सफेद झूठ है। हमारे पास मौजूद दस्तावेज़ों के अनुसार, चंद्रशेखर गणोरकर नगर पालिका परिषद, सौसर में मस्टर रोल कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें प्रतिमाह 11,721 रूपये का वेतन मिलता है। यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित करता है कि विधायक ने गरीबी का झूठा बहाना बनाकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है। यह राशि कई अलग-अलग किश्तों में और नामों को बदलकर दी गई, जिससे इस पूरे लेन-देन पर संदेह गहराता है। इतनी कम अवधि में चंद्रशेखर गणोरकर के नाम पर 18 बार में 4.00 लाख चंद्रशेखर अशोक (नाम बदलकर) 15 बार में 2.85 लाख नीलिमा चंद्रशेखर के नाम पर 15 बार में 2.65 लाख नीलिमा गणोरकर (नाम बदलकर)26 बार में 4.80 लाख अनिल गणोकर के नाम पर 22 बार में 3.20 लाख इस प्रकार कुल 17.50 लाख का फ़र्जीवाडा किया ।

स्वेच्छानुदान में भ्रष्टाचार के मुख्य बिंदु:

निजी सहायक और परिवार को अनुचित लाभ : RTI से प्राप्त दस्तावेज़ों के अनुसार, विधायक विजय चौरे ने अपने निजी सहायक चंद्रशेखर गणोरकर के साथ-साथ उनकी पत्नी नीलिमा गणोरकर और भाई अनिल गणोरकर के खातों में स्वेच्छानुदान की राशि आवंटित की।

नाम बदलकर राशि का आवंटन: भाजपा ने इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया है कि विधायक के निजी सहायक को ‘चंद्रशेखर गणोरकर’ और ‘चंद्रशेखर अशोक’ जैसे अलग-अलग नामों से राशि दी गई। इसी तरह, उनकी पत्नी को ‘नीलिमा गणोरकर’ और ‘नीलिमा चंद्रशेखर’ के नाम से राशि आवंटित की गई, जिससे यह साफ होता है कि इस पूरे मामले में पारदर्शिता का अभाव था।

पद का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार : कांग्रेस विधायक विजय चौरे का यह यह स्पष्ट रूप से एक भ्रष्ट आचरण है और विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने निजी सहायक को अनुचित लाभ पहुंचाया। हमें इस बात का भी अंदेशा है कि यह राशि घूम फिरकर वापस विधायक विजय चौरे के पास ही आई है और उन्होंने इसका उपयोग निजी हित के लिए किया है।
दस्तावेजी तथ्यों के आधार पर स्पष्ट रूप से यह पूरा प्रकरण एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि का भ्रष्ट आचरण है , भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा अन्य प्रचलित कानूनों के प्रावधानों के तहत यह एक दंडनीय अपराध है।
हम इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ,लोकायुक्त , पुलिस विभाग सहित सभी उचित मंचों पर शिकायतें दर्ज करेंगे एवं एक निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग करेंगे । आज जो खुलासा किया गया है वह इस संगठित अपराध का सिर्फ पहला हिस्सा है। सूचना के अधिकार से प्राप्त अन्य जानकारी और बैंकिंग लेन-देन के दस्तावेज़ों का गहन अध्ययन जारी है, जिसके आधार पर जल्द ही इस मामले की अगली कड़ी का खुलासा भी किया जाएगा।

हम सभी जांच एजेंसियों से भी मांग करते हैं कि वे गणोरकर परिवार के सभी बैंक लेन-देन की गहनता से जांच करें और मनी ट्रेल को ट्रेस करें ताकि इस भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंचा जा सके।

पत्रकार वार्ता का संचालन जिला उपाध्यक्ष सदन साहू ने किया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिला महामंत्री विजय पांडे, पांढुर्णा जिला महामंत्री देवेंद्र गायकवाड़ , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण वाकोडे , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंदरचंद डागा , वरिष्ठ नेता हरीश बत्रा , मुन्ना कलाम, मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े, प्रभाकर बोबडे , सदानंद डोंगरे श्री नामदेव पाल मंचासीन रहे

प्रतिवर्षनूसार इस वर्ष भी 15 अगस्त को *पांढुर्ना ज़िले* (सौसर और पांढुर्ना ब्लॉक) की *सभी शासकीय शालाओं* के कक्षा 8 वी, कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले  विद्यार्थियों को  *U4H (Unite 4 Help) फाउंडेशन रामाकोना* की ओर से सर्टिफिकेट, मेडल और अन्य पुरस्कार दिए जाने की परंपरा को जारी रखते हुए, U4H फाउंडेशन ने इस वर्ष भी गांव और कस्बों के प्रत्येक मेहनती छात्र को उनकी कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत करने का प्रयास किया। U4H फाउंडेशन अल्पसुविधा प्राप्त छात्रों को उनके आत्मविश्वास, भावना, जुनून और उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए कई पुरस्कार, प्रशंसा पत्र, एक पदक और एक ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन करता है। इससे छात्रों में आत्म-विश्वास, आत्म-सम्मान और कड़ी मेहनत करने के लिए ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। U4H फाउंडेशन वर्तमान में ग्रामीण छात्रों को इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप, अध्ययन आदि में आंशिक रूप से सहयोग प्रदान करता है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण कस्बों के अल्पसुविधा प्राप्त छात्रों को उचित शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास प्रदान करना है।

15 अगस्त के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में *U4H फाउंडेशन के रामाकोना* के सदस्य तरुण सूर्यवंशी, प्रतिक पराये, नासिर मंसूरी, विक्रांत खारकर, किशोर देशमुख, अजय भिवनकार, अतुल गांवडे, पंकज रंगारे, किरण भानगे, पंकज किनारकर, सुरेंद्र अबलंकार, अनिल भोयर, देवेंद्र भानगे, श्रीकांत मर्स्कोले, राहुल उपासे, लाभेश सोमगडे, राघवेंद्र बैगने (पांढुर्ना), अमित बैगने (पांढुर्ना), धर्मेंद्र गुर्वे और महेंद्र गुर्वे का सहयोग रहा।

ग्राम रिधोरा में पारंपरिक उत्साह से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

ग्राम रिधोरा में पूर्व विधायक श्री अजय चौरे जी के निज निवास पर गोकुल अष्टमी (गोपाल काला) कार्यक्रम का आयोजन परंपरागत रूप से इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से निरंतर जारी है और क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं का अहम हिस्सा बन चुका है।

कार्यक्रम में समाजसेवी, पत्रकारगण, राजनैतिक क्षेत्र से विशिष्ट अतिथि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भक्ति भाव और सामाजिक समरसता के साथ मनाया।

गोपाळकाला प्रसाद वितरण के साथ भजन, कीर्तन और श्रीकृष्ण लीला के कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय चौरे जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करता है और युवा पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ता है।

रामाकोना मंडल ग्राम निमनी के बुथ न.117 पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न परम श्रदेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि एवं भारतीय जनता पार्टी पूर्व अध्यक्ष श्रदेय कुशा भाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती मनाई गई उपस्थित रामकोना भाजपा मंडल के एवं भाजपा के बूथ अध्यक्ष संतोष भाऊ ईगलेजी, राहुल तवलेजी, एकनाथ सोनटकेजी, गजानन बोड़ेजी, रोशन सोनटकेजी, सोनल लव्हालेजी, पिलाजी गिहेजी, सभी वरीष्ठ, कार्य करता उपस्थित रहे।

वार्ड नंबर 13 बूथ क्रमांक 168 मे कुशा भाऊ ठाकरे की जयंती और भारत रत्नअटल बिहारी जी की पुण्यतिथि को मनाया जिसमे वार्ड पार्षद रवि धुर्वे, राजू जयसवाल , बत्रा सर देवेंद्र गायकवाड़,दिनेश भकने, प्रवीन सलूकर, विष्णु वाद्य, महिला मंडल से आशा ठाकुर और मीडिया से धीरज सिंह चंदेल उपस्थित रहे

21 वॉ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन लगभग 35 रक्त वीरों ने किया रक्तदान स्वतंत्रता दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं रक्षाबंधन की पावन पर्व पर सौसर नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज भी हुआ है युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया रक्तदान शिविर का शुभारंभ सौसर नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा जी वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे के प्रमुख उपस्थिति में जिला समन्वयक छिंदवाड़ा अखिलेश जैन विकासखंड समन्वयक सौसर अनिल बोबडे के मार्गदर्शनमें किया गया जिला अस्पताल व सौसर के सरकारी अस्पताल में किसी भी मरीज को रक्त की कमी ना जाए अभी तक सामाजिक संस्था युथ ऑफ सौसर ने लगभग 1000 से अधिक मरीज़ों तक रक्त पहुंचने का काम किया जहां एक और गर्भवती महिलाएं सिकल सेल से पीड़ित मरीजों के लिए तथा अपघात में घायल मरीजों में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर की टीम और जिला अस्पताल की टीम युथ ऑफ सौसर के इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रक्तदान के इस शिविर में लगभग 35 रक्तवीरों जिसमें दो नारीशक्तियों रितिका गावंडे वैशाली शेंडे के द्वारा रक्तदान कर की शुरुआत की इसी क्रम डॉ आदित्य गायकवाड पवन शेंडे निखिल वाहिनी अमरीश जायसवाल आकाश दबनेकर कुणाल पारदि सोहेल शेख चंद्रकांत शेंडे निर्मल उज्जवल बैंक मैनेजर श्री पंकज विश्वकर्मा आकाश सहारे गणेश ढोखे प्रफुल्ल कडू भोला बैंडे संस्था के सदस्य दिनेश पाटील पंकज रंगारे अमीर धराड़े किशोर बाबूजी मोहनीश के द्वारा तथा 12 अज्ञात रक्तवीरों के द्वारा किया रक्तदान संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं रक्तदान शिविर रक्त वीरों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा जी वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे पूर्व सैनिक प्रदीप जी कलसकर के द्वारा किया गया प्रमाण पत्र देकर रक्त वीरों का सम्मान किया गया युथ ऑफ सौसर असोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुवर सचिव गोपाल कोठे के द्वारा रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी संस्था के सदस्य हेमंत हिवरकर अश्विनी सहारे कंचन 12पात्रे आदि के उपस्थिति में किया गया संपन्न