आज पांढुर्णा में साप्ताहिक जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाज़ार के शुभारंभ के अवसर पर अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुआ।

माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों के विक्रय हेतु ऐसे साप्ताहिक हाट बाज़ार प्रारंभ किए जा रहे हैं।

सब्ज़ी मंडी पांढुर्णा में शुरू हुए इस हाट बाज़ार से जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा, किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा और आमजन को शुद्ध व स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी।

पांढुर्ना (सौसर)

अचानक गायब हुवा मक्के से भरा ट्रक

लगभग 3 दिनों तक 200 फिट गहरी घाटी में ट्रक के नीचे फंसा रहा चालक

सिललेवानी घाटी में हादसे का शिकार हुवा ट्रक

सौसर विधानसभा के सिललेवाणी घाटी का पूरा मामला

मक्के से भरा एक ट्रक ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के लिए रवाना हुआ। लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा।

इसके बाद ट्रक मालिक ने जब चालक से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। आशंका के चलते ट्रक की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अंततः ट्रक मालिक रवि बघेल द्वारा GPS सिस्टम की मदद ली गई, जिससे पता चला कि मक्के से भरा ट्रक सिललेवानी घाटी में एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा था।

“जाको राखे साईंया, मार सके न कोई”

हादसे में चालक का पैर ट्रक के नीचे फंस गया और वह करीब 30 घंटे तक उसी हालत में फंसा रहा। जैसे ही ट्रक की लोकेशन सामने आई, राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इसके बाद लगभग 3 से अधिक क्रेनों की मदद से कई घंटों के प्रयास के बाद ट्रक को भी खाई से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इतने भीषण हादसे के बावजूद चालक की जान बच गई, जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।
वही उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, सौसर में केंद्रीय विद्यालय व मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की रखी मांग

  17 दिसम्बर,बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान  पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना तथा पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र  को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग प्रमुखता से उठाई।

पूर्व मंत्री मोहोड़ ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि सौसर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे न केवल सौसर बल्कि आसपास के आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। वहीं नवगठित पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान का सीधा लाभ प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यहां विज्ञान केंद्र के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन होने की बात श्री चौहान से कही।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर वे संबंधित साथी केंद्रीय मंत्री से अतिशीघ्र चर्चा करेंगे। साथ ही पांढुरना जिले में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की प्रक्रिया को अमल में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा भी पूर्व मंत्री मोहोड़ को दिया।

इस अवसर पर चौरई के पूर्व विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित रमेश दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने भी इन मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षा और कृषि से जुड़े ऐसे संस्थान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भेट के दौरान हमारे सौसर के नवभारत ब्यूरो एवं तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोतरे भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा पांढुरना जिले के संवेदनशील सांसद बंटी साहू भी सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ की इस पहल से क्षेत्रवासियों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जल्द ही सौसर को केंद्रीय विद्यालय तथा मोहगांव को कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिल सकेगी।

पांढुरना (सौसर)

बिग ब्रेकिंग

छिंदवाड़ा DIG राकेश कुमार सिंह का सौसर दौरा, SDOP कार्यालय व थानों का किया निरीक्षण

छिंदवाड़ा रेंज के DIG राकेश कुमार सिंह ने सौसर क्षेत्र का दौरा कर SDOP कार्यालय सहित विभिन्न थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

निरीक्षण के बाद DIG श्री सिंह मीडिया से रूबरू हुए। बातचीत में उन्होंने बताया कि वर्ष का अंतिम समय चल रहा है और फिलहाल त्योहारों का दबाव कम है। ऐसे में लंबित अपराधों के त्वरित निपटारे को लेकर चर्चा की गई है।

DIG ने जानकारी दी कि सौसर SDOP कार्यालय वर्ष 2024 में कंडम घोषित किया गया है , साथ ही नए कार्यालय भवन के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात भी कही। उन्होंने क्षेत्र में अपराध की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि सौसर क्षेत्र में अपराधों में कमी दर्ज की गई है।

01 बाईट राकेश कुमार सिंह (DIG)



आज भारतीय जनता पार्टी पांढुर्णा के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़जी ने पांढुर्णा जिले के उभरते हुए क्रिकेट सितारे मंगेश यादव ने IPL ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा चयनित होने पर उनके निवास पर माता पिता को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की ।

इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान, छिंदवाड़ा से अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत करने वाले मंगेश यादव ने मेहनत, अनुशासन और जुनून के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। एक ट्रक ड्राइवर के बेटे का राष्ट्रीय मंच तक पहुँचना हर युवा के लिए प्रेरणादायी है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मंगेश यादव, उनके माता-पिता, कोच और जिला क्रिकेट संघ को हार्दिक बधाई। ईश्वर से कामना है कि आप आने वाले समय में और ऊँचाइयाँ छुएँ और देश व जिले का नाम रोशन करें।

*पांढुर्णा जिले को अपने युवा सितारे पर गर्व है

ग्राम निमनी का किसान मुआवजे के लिए दो साल से तहसील मुख्यालय और विद्युत विभाग के चक्कर काट रहा हैं।
ग्राम निमनी का किसान श्री वासुदेव बलिराम जी बंड के खेत में दो साल पहले 24जून 2023 में बारिश में बोनी के लिए जमीन तैयार कर रहे थे तब अचानक बिजली के पोल में करंट आने से बैल कि मौत हो गई और वासुदेवजी बंड मरते मरते बचे बैल मरने के बाद सरपंच, बिजली अधिकारी, कोटवार, पटवारी, सरकारी डॉक्टर आकर खेत में पीएम पंचनामा कर फाइल बनाकर ले गई जिसमें सारी चीजें दस्तावेज पूर्ण थे उसके बाद 2बार दस्तावेज पुनः दिए गए तब से लेकर आज 2साल ज्यादा हो गए परंतु अभितक मुआवजा किसान को नहीं मिला और राजस्व विभाग और विद्युत विभाग किसान को परेशान कर रहे हैं बार बार उन्हें दस्तावेज लाने के लिए बुला रहे हैं। जल्द से जल्द किसान को अगर मुआवजा नहीं मिलता तो निमनी के किसान करेंगे धरना प्रदर्शन आंदोलन जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।

रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या सिद्ध पादुकांचा दर्शन सोहळा सरोळी येथे मोठ्या भक्तिमय वातावरणात संपन्न १० हजार हून भाविकांची उपस्थिती _____ स्वयंरोजगारासाठी १६ घरघंट्यांचे मान्यवरांच्या हस्ते मोफत वाटप

कोल्हापूर : जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी दक्षिण पीठ नाणीजधाम, रत्नागिरी यांचा बुधवारी १० डिसेंबर रोजी सरोळी ता आजरा येथे सकाळी ९ वाजले पासून पादुका दर्शन सोहळा व सामाजिक उपक्रम वाटप सोहळा संपन्न झाला
या सोहळ्यासाठी विविध क्षेत्रातील मान्यवर उपस्थित होते जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या दिव्य पादुकांची सरोळी येथील आकाराम देसाई यांच्या निवासस्थाना पासुन पादुकाची भव्यदिव्य रथातून शोभायात्रा निघाली यामध्ये निशान धारीपुरुष- महिला कलशधारी महिला, भजन व महिलांचे लेझीम पथक हलगी वाद्य व तुतारी च्या गजरात ही शोभायाता गावातील प्रमुख मार्गावरुन जात ती १०.३० वाजता विविध पथक व ढोल ताशाच्या निनादात कार्यक्रम स्थळी पोचली ११ वाजता पुरोहितांच्या वतीने यजमा द्वारे गुरुपूजन सोहळा संपन्न झाला गुरुपूजना साठी हजारो भाविकांच्या गुरु पूजनाची व्यवस्था जिल्हा सेवा समितीच्या वतीने करण्यात आली होती त्यानंतर मान्यवरांच्या हस्ते १२.३० वाजता आरती संपन्न झाली.

त्या नंतर जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थानाच्या सामाजिक उपक्रमांतर्गत दुर्बल घटक पुनर्वसन उपक्रमा अंतर्गत गरजू महिलांना स्वयंरोजगारासाठी १६ घरघंटी चे प्रमुख मान्यवरांच्या उपस्थितीत वाटप करण्यात आले.


यावेळी प्रमुख उपस्थिती उपविभागीय उप पोलीस अधिक्षक गडहिंग्लज विभाग रामदास इंगवले माजी जिल्हा परिषद अध्यक्ष उमेश आपटे लोकमान्य संस्था समूहाचे संस्थापक श्री जनार्दन नेऊगरे करवीर तालुक्याचे सामाजिक कार्यकर्ते नामदेव वाईंगडे मुख्यपीठ सहाय्यक दीपक खरुडे मुख्य पीठ युवा निरीक्षक सुनील वीर ,पीठ लेफ्टन जनरल राजेंद्र खांबल, पीठ महिला निरीक्षक राधिका पाटील, पीठ जनगणना प्रमुख तुषार कदम पादुका दर्शन दौरा प्रमुख सोमदे आप्पा ,ज.न.म. संस्थांनचे ट्रस्टी अभिजीत अवसरे , प्रोटोकॉल अधिकारी विक्रांत घासे व त्यांची टीम यांच्यासह इतर मान्यवर वआयोध्या उत्तर प्रदेश व हम्पी या धारवाड ठिकाणाहून आलेले साधुसंत उपस्थित होते


यावेळी बोलताना विभागीय पोलीस अधिक्षक रामदास इंगवले म्हणाले जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य यांचे समाजकार्य व अध्यात्मिक कार्य खूप मोठे आहे मला माहित नव्हतं की पेपरच्या माध्यमातून ऐकलं होतं परंतु आज संस्थानाच्या ईव्ही च्या माध्यमातून जगद्गुरु च्या कार्याची माहिती घेतल्यानंतर समजले की किती मोठे आध्यात्मिक व सामाजिक कार्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य यांचे आहे आज सरोळी येथे आम्हा सर्वांच्या हस्ते १६ घरघंटींचे गरजू महिलांना वाटप केले जात आहे याचा आम्हाला अभिमान आहे असे म्हणून जगद्गुरूंच्या या कार्याला शुभेच्छा दिल्या


त्यानंतर उत्तराधिकारी परमपूज्य कानिफनाथ महाराज यांनी ऑनलाईन मार्गदर्शन करताना तरुणांना रोजगार व नोकरी सांभाळून आजच्या धावत्या युगामध्ये आध्यात्मिक मार्गाने चालावे असे आवाहन केले व जिल्हा सेवा समितीने आयोजित केलेल्या कार्यक्रमास उपस्थित असणाऱ्या भाविक भक्तगण यांना शुभाशीर्वाद दिले त्यानंतर ज.न.म. प्रवचनकार भूषण सौ गौराताई चौगुले यांचे अमृततुल्य प्रवचन संपन्न झाले त्यानंतर रामानंद संप्रदाय मध्ये नविन समाविष्ट झालेल्या भक्तगणांना ४६८ जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांनी ऑनलाइन उपासक दीक्षा बाबत मार्गदर्शन व उपासक दीक्षा दिली.
त्यानंतर जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य चार्यजी त्यांच्या सिद्ध पादुकांचा दर्शन सोहळा सुरू झाला सर्वांना महाप्रसाद देण्यात आला कार्यक्रमासाठी सुमारे दहा हजार भाविक भक्तगण उपस्थित होते हा कार्यक्रम संपन्न करण्यासाठी कोल्हापूर जिल्हा सेवा समिती चे जिल्हा अध्यक्ष कृष्णात माळी जिल्हा सहध्यक्ष मधुकर बाबर जिल्हा सचिव दिलीप कोळी जिल्हा महिला अध्यक्ष प्रणाली पाटील जिल्हा पदाधिकारी अमोल पाटील, महेश पाटील , रुपेश सुतार , आकाश साळुंखे, उत्तम माळवी, विवेक सुतार ,तुकाराम पाटील ,पूजा चव्हाण ,जिल्हा माजी पीठ महिला निरीक्षक सीमा पाटील, सहनिरीक्षक रमेश लोकरे प्रोटोकॉल अधिकारी एम आर पाटील, विजय धनवडे, सुभाष सुतार यांच्यासह सर्व जिल्हा सेवा समिती आजी माझी पदाधिकारी सर्व दानशुर दाते जिल्ह्याचे ज.न.म प्रवचनकार सर्व तालुका सेवा समिती महिला सेना, युवासेना, संग्राम सेना
विषेश सहकार्य जिल्ह्य सहअध्यक्ष मधुकर बाबर आजरा तालुक्याचे तालुकाध्यक्ष अध्यक्ष आकाराम देसाई बजरंग पाटील शिवाजी सरंबळे, विठ्ठल जाधव व आजरा तालुका व सेवा केंद्र पदाधिकारी यांनी हा कार्यक्रम संपन्न होण्यासाठी दोन महिने परिश्रम घेतले या कार्यक्रमासाठी भव्य मंडप व्यवस्था करण्यात आली होती या कार्यक्रमाची सांगता पुष्पवृष्टीने करण्यात आली या कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन जिल्हा देणगी प्रमुख दशरथ मोहिते यांनी केले आभार सामाजिक उपक्रम प्रमुख अमित लाड यानी मानले.

रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या सिद्ध पादुकांचा सरोळी येथे कार्यक्रम _____ स्वयंरोजगारासाठी १६ घरघंट्यांचे मोफत वाटप कार्यक्रमाची जय्यत तयारी

कोल्हापूर:जगदगुरू रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी दक्षिण पीठ नाणीजधाम, रत्नागिरी यांचा बुधवार दि.१० डिसेंबर २०२५ रोजी सरोळी ता.आजरा येथे सकाळी ९ वाजले पासून पादुका दर्शन सोहळा व सामाजिक उपक्रमासह संपन्न होत आहे
या सोहळ्यासाठी विविध क्षेत्रातील मान्यवर उपस्थित राहणार आहेत दि. ९ डिसेंबर रोजी जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या दिव्य पादुकांचे सरोळी येथील श्री आकाराम देसाई यांच्या निवासस्थानी मुक्कामी राहणार आहेत स्वागत पादुका पूजन व भजन सोहळा संपन्न होणार आहे दिनांक १० डिसेंबर रोजी सकाळी ९ वाजले पासून सरोळी गावातून जगद्गुरूंच्या सिद्ध पादुकांची रथातून भव्य शोभायात्रा निघणार आहे या शोभायात्रे मध्ये विविध पथक असणार आहेत ही शोभायात्रा गावातील प्रमुख मार्गावरून निघणार आहे १० वाजेपर्यंत शोभायात्रेचे कार्यक्रम स्थळी प्रस्थान होणार आहे त्यानंतर ११ वाजता ज.न.म. संस्थानाच्या सामाजिक उपक्रमांतर्गत दुर्बल घटक पुनर्वसन उपक्रमा अंतर्गत गरीब व गरजू महिलांना स्वयंरोजगारासाठी१६ घरघंटी चे वाटप प्रमुख मान्यवरांच्या उपस्थितीत होणार आहे
त्यानंतर मान्यवरांचे मनोगत संपन्न होणार आहे त्यानंतर पादुका व गुरुपूजन सोहळा आरती सोहळा ज.न.म. प्रवचनकार भूषण सौ गौराताई चौगुले यांचे प्रवचन संपन्न होणार आहे त्यानंतर रामानंद संप्रदाय मध्ये नविन समाविष्ट होणाऱ्या भक्तगणांना उपासक दीक्षा दिली जाणार आहे . त्यानंतर पादुका दर्शन सोहळा संपन्न होणार या कार्यक्रमात उपस्थिती राहून आध्यात्मिक शांतीचा अनुभव घ्यावा.असे आव्हान रामानंद संप्रदाय कोल्हापूर जिल्हा सेवा समितीच्या वतीने करण्यात येत आहे या कार्यक्रमासाठी सुमारे दहा ते पंधरा हजार भाविक भक्तगण उपस्थित राहणार आहेत तसेच सर्वांना महाप्रसादाची व्यवस्था केली आहे हा कार्यक्रम संपन्न करण्यासाठी कोल्हापूर जिल्हा सेवा समिती
व आजरा तालुक्यातील पदाधिकारी प्रयत्न करीत आहेत या कार्यक्रमासाठी भव्य मंडप व्यवस्था करण्यात आली आहे या कार्यक्रमाची सांगता पुष्पवृष्टीने होणार आहे..

सौसर बजाज चौक में ट्राले ने पीछे से कार को मारी टक्कर;कार बस से टकराई, बड़ा हादसा टला

सौसर के बजाज चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्राले ने अचानक पीछे से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक बस से जा टकराई। इस त्रिकोणीय टक्कर के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस भीषण टक्कर के बावजूद कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यातायात सुचारू किया गया। यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जिसकी जाँच जारी है।

संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने खुद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कराई कार्रवाई

छिन्दवाड़ा। हर दम दीनःदुखियों की चिन्ता करने वाले और संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। जनता के सुख-दुख को अपना सुख-दुख समझने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने फरियादी के फोन पर फरियाद सुनने के 15 मिनट के अंदर खुद ही धरमटेकड़ी चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा निवासी दिनेश काकोड़िया ने शाम लगभग 6ः45 बजे रोते हुए बताया कि उनकी बेटी के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की है। जिसकी शिकायत उन्होंने दोपहर में धरमटेकड़ी चौकी जाकर लिखित में की थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक की आरोपी युवक द्वारा थाने में आकर पीड़ित को ही धमकी दी गई इसके बाद भी पुलिस ने उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।
यह सुनते ही सांसद बंटी विवेक साहू ने उन्हें थाने पहुंचने का कहते हुए खुद भी धरमटेकड़ी चौकी के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा की इतने संवेदनशील मामले में शिकायत होने के बावजूद अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? सांसद श्री साहू ने तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी बहनों और माताओं पर किसी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, चंद्रकुमार चंदू जैन, रवि मालवी, पंकज पाटनी, शंशाक चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।