What should my move goal be on my Apple watch?

Because at the end of the day, the best Move goal is the one that keeps you moving consistently, towards a healthier and happier you. I like to set my move goal as the calories I want to offset, to meet my caloric intake for the day. You can subtract your “move” calories from your consumed calories and eat more food. You can choose yours out of thin air or you can educate yourself on where yours trading quotes psychology should be based on lifestyle and goals. On Monday of each week, the Activity app provides a Weekly Summary via the Notification Centre on your watch. At the foot of the summary, a new Move goal may be suggested based on your previous performance, along with the option to adjust the goal.

One of the primary tracking features of the Apple Watch is the Move goal. Setting an achievable Move goal can help you maintain a physically active lifestyle and reap the many benefits of regular physical activity. The ideal move goal depends on personal psychology and what is most motivating to the individual. Checking activity history regularly can provide insights and motivation for achieving fitness goals. The move goal on the Apple Watch is set as the daily calorie goal, which is around 500 calories by default. However, it can be adjusted based on individual goals and activity levels.

As your fitness improves, your goals change, or your life circumstances shift, don’t hesitate to adjust your Move goal accordingly. The key is to use your Apple Watch as a tool for consistent progress and long-term health improvement. Go ahead and open up that Activity app, tweak that Move goal, and start moving! Whether you’re a seasoned athlete or just starting your fitness journey, there’s a perfect Move goal out there for you.

The real magic happens when you combine that tech with self-awareness, consistency, and a little bit of fun along the way. Alright, now that we know what we’re dealing with, let’s talk about you. Because the perfect Move goal isn’t some magic number – it’s about finding what works for your individual fitness level.

Understanding the Apple Watch Move Goal

Some factors that generally affect your body’s ability to burn calories include your age, gender, and body composition. Setting a good move goal on your Apple Watch is a great way to boost physical activity, improve mental health, and increase productivity. By choosing a goal that aligns with your fitness level, daily routine, and goals, you can set yourself up for success. With the right mindset and approach, you can achieve your fitness goals and enjoy the many benefits that come with it.

Adjust Your Goal

  • For example, if your baseline activity is 3,000 steps, a good Move goal will be 3,500 steps in the first week.
  • The move goal is personalized for each individual based on various factors such as age, weight, height, and sex.
  • Wearable devices like the Apple Watch are great tools for tracking physical activity and monitoring progress in fitness goals.
  • In such a way, you can easily break down your fitness routine and do extra efforts to achieve the move goals.
  • Adjusting your goal as needed ensures that it remains relevant and reflective of your current fitness level and goals.
  • It’s essential to take your weight into account when setting up your move goal to ensure that it aligns with your individual circumstances.

Apple calorie tracking is the industry standard, and one can rely on it. Secondly, open the history of your goals and the complete turtletrader check which day was the most active day you closed your rings. You can see all the activities performed on that day and try to implement them in your daily routine to complete your move goal. Regarding a good move goal, most fitness specialists recommend burning around 500 calories daily for weight loss.

Apple’s three goals for iOS 19 redesign sound lofty, but just right

It’s an exciting experience to open a box of new gadgets, especially if you are unboxing an expensive product like Apple Watch. After unboxing, all you have to do is press the side button until the Apple logo appears on Watch screen. But some users can’t see the Apple logo and become worried about it….

AI-powered stethoscopes: A new era in heart health

Your Move goal on Apple Watch should be the total number of calories you want to burn. The ideal Move goal depends on your abilities, lifestyle, and goals. Maintaining a steady level of activity and 30 minutes of vigorous exercise should help you reach your goals.

Before we dive into the specifics of setting a move goal, it’s essential to understand what it is. A move goal is a daily activity target set on your Apple Watch, which measures your daily physical activity using various metrics such as distance, calories burned, or time spent moving. Setting a move goal helps you track your progress, stay motivated, and achieve your fitness goals. The Apple Watch has become an indispensable tool for many health-conscious individuals, helping them track their daily activity and fitness goals.

Calculation of Move Goals

Crafted from high-quality nylon, this band provides a soft yet durable fit, ensuring both comfort and long-lasting performance. Made from premium, sweat-resistant silicone, it offers a soft, flexible fit that feels great on your wrist, no matter how intense your workout or casual your day. Available in a variety of colors, this band Forex best pairs to trade is the ideal companion for your Apple Watch. The right Apple Watch Move Goal for you will depend on your health level, lifestyle and abilities.

  • If you want a good daily move goal then ideally you are shooting well above average.
  • On the higher end, 1000 calories or more, this range aligns to that of an active individual who is training or doing intensive daily exercise or has a highly active daily routine.
  • I am just trying to get an idea of what other, similarity active people set their goal to.
  • If your goal is to burn calories, make sure you’re choosing a number that feels achievable and fits into your overall routine.
  • Don’t be afraid to set a Move goal that feels easy at first – maybe even lower than the default 300 active calories.

For example, if your BMR is 1500 calories, Activity level is 1.5 and your goal weight is 120 pounds, your move goal will be 3,375 active calories. The Move goal measures Active Energy, which is the calories you burn while moving, including daily activities like making coffee, running errands, or even going to the bathroom. The ideal move goal varies from person to person based on their personal health level, lifestyle, and abilities. Imagine getting a new fitness tracker in the form of the Apple Watch. But as you try to set up your Apple Watch Move goal calculator, you find it hard to decide how many calories to burn you will input on the app.

Like any other fitness tracker in the market, Apple Watch also lets you track your goals. The Apple Watch shows your daily performance in the form of rings. The ring which is responsible for tracking burned calories is called the Move ring. In conclusion, the Apple Watch Move Goal is a useful tool for tracking physical activity, motivating you to move more and achieve fitness goals. Wearable devices like the Apple Watch are great tools for tracking physical activity and monitoring progress in fitness goals. To calculate the move goal for weight loss, one needs to know their basal metabolic rate (BMR), activity level, and goal weight.

Although the rings are designed simply, and make for an easy to understand graphic, the idea of setting the right goals can be more complicated. If you want to get the most out of your daily Move goal, the ring that tracks how many active calories you burn, it may be worth diving in a bit more. Do not just be happy with the recomendations, which are based on your current level of activity, but instead what you WANT to achieve. While some people struggle with metabolic issues that can prevent them from losing weight, most people tend to lose weight when they use more calories than they consume.

16 Best Auto Dealership Accounting Software Reviewed in 2025

dealer accounting

Rather than chasing bulk deals or promotions, Dahlquist focused on ensuring his department had what it truly needed. Fixed assets and prepaid expenses are two important parts of the balance sheet that often get overlooked in the monthly review, but they absolutely deserve attention. This section tracks your assets, liabilities, and equity, and it’s where the real health (or weakness) of the business becomes clear.

How Can You Streamline Accounting for Automobile Dealerships and Enhance Accounting Processes for Car Dealerships?

By meticulously compiling and analyzing these statements, dealership accountants can identify trends, pinpoint areas of concern, and highlight opportunities for improvement. In conclusion, implementing crucial accounting practices is vital for dealership success. Embracing comprehensive accounting practices positions dealerships for long-term growth and profitability in an ever-evolving industry. It involves a delicate balance between having enough vehicles to meet customer demand and avoiding excess stock that can drain financial resources. One of the most effective strategies is leveraging data analytics to forecast demand accurately.

  • The use of AutoRaptor CRM can also enhance customer relationships and increase sales opportunities, ultimately contributing to the success of the dealership.
  • The primary principle guiding revenue recognition is that revenue should be recognized when it is earned and realizable.
  • This requires a robust system capable of integrating disparate data sources, ensuring consistency and accuracy in financial statements.
  • By regularly monitoring the gross profit margin, dealerships can identify if their pricing strategies are effective and if their operational costs are under control.

How to Manage Inventory and Reconciliation in Automobile Dealerships?

Floor plan financing is a specialized type of loan used by car dealerships to finance their inventory. This arrangement allows dealerships to purchase vehicles from manufacturers or auctions without having to pay the full amount upfront. Instead, the lender pays the manufacturer, and the dealership repays the lender as the vehicles are sold. This financing method is essential for real estate cash flow maintaining a diverse and appealing inventory without straining the dealership’s cash flow.

What We Learnt from Analysing $300M in Card Spend: Fyle’s RTF Report

dealer accounting

Integrating financial reporting with other business systems provides a holistic view of operations, supporting more informed decision-making processes. By embracing such technologies, dealerships can stay agile in a competitive market, swiftly responding to changes in consumer demand or economic conditions. Automotive accounting is a must to make sure financial compliance, profitability, and efficiency in the business. Implementing digital tools and staying updated with automotive financial regulations is essential for every business. Financial analysis is a powerful tool for enhancing profitability in any truck dealership or auto dealership. By regularly analyzing your financial statements, you can identify profitable areas and manage costs effectively.

Tax Compliance & Financial Reporting

dealer accounting

Although it takes time, bookkeeping is absolutely necessary for the running of your company. Our bookkeeping services for car dealerships help to track spending, arrange financial data, and preserve correct reports. Common approaches include the first-in, first-out (FIFO) and last-in, first-out (LIFO) methods, each with distinct implications for tax and financial reporting. Under FIFO, older inventory costs are matched against revenue, which can result in higher taxable income during periods of rising prices.

Utilization of Tax Deductions and Credits

  • While these aren’t directly tied to day-to-day operations like inventory or receivables, fixed assets play a key role in your long-term value and overhead.
  • Implement our API within your platform to provide your clients with accounting services.
  • Accounting plays a pivotal role in dealership operations by providing accurate and timely financial information.
  • These are factory payments meant to help offset the cost of carrying new vehicle inventory.
  • Revenue from parts sales is recognized upon delivery, while service revenue is recognized over the service period, especially for service contracts or maintenance agreements.
  • Additionally, dealerships should remain aware of tax implications, as certain accounts may have specific reporting requirements under the Internal Revenue Code (IRC).

Dealerships should consider daily reconciliations instead of waiting until the end of the month to reconcile their bank accounts. Daily reconciliations can create positive benefits for your dealership, such as, catching contracts in transit that have been cashed but not recorded and speeding up monthly closings. One thing is for certain, without regular reconciliation reviews, errors and fraud can go Online Accounting undetected and poor management decisions can be made on faulty data. Features include customizable invoices to match your branding, ensuring consistency across your communications. ZarMoney also offers real-time financial reporting, so you can stay on top of your business’s performance.

dealer accounting

Accounting for these incentives requires careful timing and classification to comply with GAAP or IFRS. This type of financing provides dealerships with capital to stock inventory without requiring substantial cash outlays, preserving liquidity. Structured as a revolving line of credit, dealerships pay interest only on the outstanding balance, which fluctuates based on inventory turnover. Optimize your dealer accounting auto dealership’s financial efficiency with expert accounting strategies tailored for the automotive industry. Seamless integration of accounting software with other dealership systems such as CRM and DMS is crucial for car dealerships. Accurate sales tracking helps forecast future sales and understand consumer demand patterns.

What is Auto Dealership Accounting Software?

This integration facilitates seamless data flow between sales, inventory, and financial modules, reducing manual data entry and minimizing errors. A well-integrated system can automatically update accounting records as transactions occur, ensuring real-time accuracy and enabling timely financial reporting. Car dealerships face distinct accounting challenges that demand specialized solutions for financial accuracy and efficiency. These businesses must manage complex transactions, inventory fluctuations, and sales commissions while adhering to industry regulations. Optimizing accounting processes is essential for dealerships to maintain a competitive edge. Revenue recognition in dealerships is a nuanced process that requires careful consideration of various factors to ensure compliance with accounting standards.

Tax Considerations for Auto Dealerships

Discover why auto dealership accounting software is a game-changer for managing your finances. ZarMoney is an accounting software solution designed to simplify financial processes for businesses. The platform serves businesses that require efficient management of their financial transactions with minimal manual effort. This comparison chart summarizes pricing details for my top auto dealership accounting software selections to help you find the best one for your budget and business needs. Segregation of duties is a key control, ensuring no single individual has complete control over a financial transaction.

PAK सेना ने अफगानिस्तान पर किया हमला, 9 लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल

पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्आतान के आबादी वाले इलाकों में रॉकेट से हमला किया है जिसमें 9 आम नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 50 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है। अब तक कानून यही है कि किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर हो जाने पर उसमें धारा 482 के तहत एफआईआर रद्द करने की याचिका स्वीकार्य नहीं होती, लेकिन कोर्ट के इस फैसले से आपराधिक न्यायशास्त्र की स्थिति में अभियुक्तों के पक्ष में बड़ा बदलाव आ गया है। 

जस्टिस एसए बोब्डे और एल नागेश्वर राव की पीठ ने यह फैसला देते हुए कहा कि यह मानना अन्याय होगा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही में एफआईआर की स्टेज पर ही हस्तक्षेप किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट एफआईआर रद्द करने की याचिका को सुन सकता था। यहां तक कि इस याचिका के लंबित रहते यदि चार्जशीट दायर भी हो गई है तो भी इसे सुना जा सकता है।

चार्जशीट के बाद दुरुपयोग और बढ़ जाएगा  

कोर्ट ने फैसले में कहा कि धारा 482 में यह कहीं नहीं है, जिसमें कोर्ट को कानून का दुरुपयोग या अन्याय होने से रोकने के लिए सिर्फ एफआईआर की स्टेज पर ही प्रतिबंधित किया हो। यह कानून का स्थापित सिद्धांत है कि हाईकोर्ट धारा 482 के तहत क्षेत्राधिकार का प्रयोग कर सकता है। यहां तक कि हाईकोर्ट इस कार्यवाही को ट्रायल कोर्ट में डिस्चार्ज अर्जी लंबित होने पर भी जारी रख सकता है। कोर्ट ने कहा कि यह मानना अन्याय होगा कि अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है और अब उसकी रिपोर्ट रद्द करने की याचिका नहीं सुनी जा सकती। इसके उलट एफआईआर के कारण प्रक्रिया का दुरुपयोग उस समय और ज्यादा बढ़ जाएगा, जब यह जांच के बाद चार्जशीट में तब्दील हो जाएगी। इसमें कोई शक नहीं है कि अन्याय तथा प्रक्रिया का दुरुपयोग रोकने की शक्ति हर कोर्ट को दी गई है। 

कोई अपराध साबित नहीं होता

यह फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आनंद मोहता के खिलाफ प्रकरण में कहा कि यह मामला दीवानी प्रकृति का है इसमें कहीं कोई अपराध साबित नहीं होता। हम मानते हैं कि एक करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि को अभियुक्त द्वारा हड़प लेना विशुद्ध रूप से दीवानी मामला है। हम यह भी देख रहे हैं कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने इस राशि को वापस लेने के लिए एफआईआर दर्ज करने के अलावा कोई और प्रयास नहीं किए। इससे साफ है कि यह अभियोजन दुर्भावनापूर्ण, न टिकने योग्य और अभियुक्त को परेशान करने की नीयत से किया गया है।

HomeSupreme Court Judgmentचार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR : सुप्रीम कोर्ट | the law updates |

चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR : सुप्रीम कोर्ट | the law updates |

Law updatesJuly 26, 2020

चार्जशीट दायर करने के बाद भी रद्द हो सकती है FIR : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि चार्जशीट दायर होने के बाद भी आरोपी एफआईआर रद्द करवाने के लिए सीआरपीसी की धारा 482 के तहत उच्च अदालत में याचिका दे सकता है। अब तक कानून यही है कि किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर हो जाने पर उसमें धारा 482 के तहत एफआईआर रद्द करने की याचिका स्वीकार्य नहीं होती, लेकिन कोर्ट के इस फैसले से आपराधिक न्यायशास्त्र की स्थिति में अभियुक्तों के पक्ष में बड़ा बदलाव आ गया है। 

जस्टिस एसए बोब्डे और एल नागेश्वर राव की पीठ ने यह फैसला देते हुए कहा कि यह मानना अन्याय होगा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही में एफआईआर की स्टेज पर ही हस्तक्षेप किया जा सकता है। पीठ ने कहा कि हाईकोर्टएफआईआर रद्द करने की याचिका को सुन सकता था। यहां तक कि इस याचिका के लंबित रहते यदि चार्जशीट दायर भी हो गई है तो भी इसे सुना जा सकता है। 

चार्जशीट के बाद दुरुपयोग और बढ़ जाएगा  


कोर्ट ने फैसले में कहा कि धारा 482 में यह कहीं नहीं है, जिसमें कोर्ट को कानून का दुरुपयोग या अन्याय होने से रोकने के लिए सिर्फ एफआईआर की स्टेज पर ही प्रतिबंधित किया हो। यह कानून का स्थापित सिद्धांत है कि हाईकोर्ट धारा 482 के तहत क्षेत्राधिकार का प्रयोग कर सकता है। यहां तक कि हाईकोर्ट इस कार्यवाही को ट्रायल कोर्ट में डिस्चार्ज अर्जी लंबित होने पर भी जारी रख सकता है। कोर्ट ने कहा कि यह मानना अन्याय होगा कि अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है और अब उसकी रिपोर्ट रद्द करने की याचिका नहीं सुनी जा सकती। इसके उलट एफआईआर के कारण प्रक्रिया का दुरुपयोग उस समय और ज्यादा बढ़ जाएगा, जब यह जांच के बाद चार्जशीट में तब्दील हो जाएगी। इसमें कोई शक नहीं है कि अन्याय तथा प्रक्रिया का दुरुपयोग रोकने की शक्ति हर कोर्ट को दी गई है। 

कोई अपराध साबित नहीं होता

यह फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आनंद मोहता के खिलाफ प्रकरण में कहा कि यह मामला दीवानी प्रकृति का है इसमें कहीं कोई अपराध साबित नहीं होता। हम मानते हैं कि एक करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि को अभियुक्त द्वारा हड़प लेना विशुद्ध रूप से दीवानी मामला है। हम यह भी देख रहे हैं कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने इस राशि को वापस लेने के लिए एफआईआर दर्ज करने के अलावा कोई और प्रयास नहींकिए। इससे साफ है कि यह अभियोजन दुर्भावनापूर्ण, न टिकने योग्य और अभियुक्त को परेशान करने की नीयत से किया गया है। 

क्या है मामला 
मोहता ने एक संपत्ति विकसित करने के लिए बिल्डर से अनुबंध किया था, लेकिन बाईलाज में पता लगा कि संपत्ति को गगनचुंबी इमारत नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि यह लुटियन जोन में है। इसके बाद उसने बिल्डर को लिखा कि वह संपत्ति विकसित नहीं करवाना चाहता, लेकिन उसने बिल्डर से लिए एक करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि नहीं लौटाई। बिल्डर ने एफआईआर दर्ज करवा दी। इसे रद्द करवाने के लिए मोहता दिल्ली हाईकोर्ट गए, लेकिन कोर्ट ने कहा कि मामले में प्रारंभिक जांच चल रही है और याचिका रद्द कर दी। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट आए, लेकिन तब तक पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी। कोर्ट में कहा गया कि चार्जशीट दायर होने के बाद एफआईआर रद्द करने की याचिका नहीं सुनी जा सकती। 

राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो (NCIB) छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा सैनिक शौर्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, वतन के पहरेदारों को किया सम्मानित, भारत माता की जयघोष से गूँजा शहर….


खरसिया (रायगढ़) राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो द्वारा वीर जवानों एवं अमर शहीदों का शौर्य-सम्मान समारोह स्थानीय लखीराम आडिटोरियम में आयोजित किया गया। वतन के रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों एवं के पहरेदारों के सम्मान में प्रातः 11:00 बजे विश्रामगृह से देशभक्ति के उत्साहपूर्ण गीतों के साथ रैली निकाली गई, जो प्रमुख मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। यह गरिमामय कार्यक्रम राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के प्रदेश निदेशक श्री अनंतराम साहू एवं सह निदेशक श्री उसतरम पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान दीपक झा उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि पुलिस कप्तान दीपक झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। साथ हि देशभक्ति के पर्व 15 अगस्त का अवसर चल रहा है, ऐसे में जगह-जगह देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम भी आयोजित करने चाहिए। वहीं जहां भी हमें अपने वतन के प्रहरी मिलते हैं, तो उनका सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करनी चाहिए। पुलिस कप्तान ने कहा कि वे अपने स्तर से सैनिक तथा सैनिक परिवारों द्वारा प्राप्त शिकायतों को अविलम्ब निस्तारण हेतु दृढ़ संकल्पित है।

राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल श्री सुरेश शुक्ल ने सैनिको को सम्बोधित करते हुए कहा की NCIB सदैव सैनिको एवं सैनिक परिवारों के सेवा में तत्पर है। हमारी संस्था द्वारा सैनिकों को उचित सम्मान देने हेतु जनपद स्तरीय सैनिक शौर्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करके शहीद सैनिक परिवारों एवं वर्तमान एवं पूर्व सैनिको को सम्मानित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस कप्तान श्री दीपक झा द्वारा लगभग 50 पूर्व एवं वर्तमान सैनिको के साथ शहीद सैनिक परिवार को प्रसस्तिपत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों, सैनिक, पूर्व सैनिक एवं शहीद सैनिक परिवारजनों के अलावा जिला में कार्यरत राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के कार्यकर्ताओ समेत हजारो लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय प्रमुख श्री भरत त्रिवेदी (गुजरात), संयुक्त निदेशक श्री महेश पांडेय (झारखण्ड), उत्तर प्रदेश निदेशक श्री शरद कुमार राय, झारखण्ड निदेशक श्री दीपम बनर्जी, विपिन कुमार सिंह, मुन्ना कापरी, सुनील कुमार यादव सहित सैकड़ो स्थानीय एवं बाहरी कार्यकर्ताओ ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

आंध्रप्रदेश, बिहार ने उठाई विशेष दर्जे की मांग, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

आंध्रप्रदेश, बिहार ने उठाई विशेष दर्जे की मांग, पीएम मोदी ने दिया आश्वासन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नीति आयोग की बैठक में आंध्रप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों को विशेष दर्जा प्रदान करने की मांग पर कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के बंटवारे के समय तय किए गए वैधानिक प्रावधानों को अक्षरश: पालन करने को प्रतिबद्ध है. नीति आयोग की प्रबंध समिति की चौथी बैठक के बाद संवददाताओं को बैठक की जानकारी देते हुए आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ राज्यों द्वारा विशेष दर्जा की मांग पर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट किया.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को विशेष केटेगरी का दर्जा प्रदान करने की अपनी लंबित मांग का मुद्दा उठाया जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समर्थन दिया. इस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें वैधानिक प्रावधानों का पालन करने का आश्वासन दिया.

राजीव कुमार ने बताया, “कुछ राज्यों ने विशेष दर्जा का मुद्दा उठाया. बातचीत वैधानिक प्रावधानों पर केंद्रित थी, जोकि राज्यों के बंटवारे के समय तय किए गए थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उन प्रावधानों का अनुपालन अक्षरश: करने को प्रतिबद्ध है.”

Nitish kumar

राजीव कुमार ने कहा, “विस्तृत योजना तैयार की जा रही है और एमएसपी 1.5 गुना बढ़ाने के प्रधानमंत्री के वादे को पूरा करने के लिए राज्यों को कई विकल्प प्रदान किए जाएंगे.”

कुमार ने कहा कि नीति आयोग (पूर्व में योजना आयोग) के अध्यक्ष प्रधानमंत्री ने किसानों के मसलों की जांच-पड़ताल के लिए एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया कि विचार-विमर्श के दौरान राज्यों को अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लक्ष्य तय करने का सुझाव भी दिया गया.

विपक्ष ने की मांग- 50 फीसदी चुनाव EVM और आधा बैलेट पेपर से हो

विपक्ष ने की मांग- 50 फीसदी चुनाव EVM और आधा बैलेट पेपर से होनई दिल्ली : विपक्षी दलों ने हाल ही में उपचुनावों के दौरान ईवीएम में कथित गड़बड़ी के हवाले से आधा चुनाव ईवीएम से और आधा मतपत्र से कराने की मांग उठाई है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी आजाद की अगुवाई में विपक्षी दल के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज शाम चुनाव आयोग से यह मांग करेगा.

चुनाव आयोग के समक्ष मुद्दा उठाएगा विपक्ष

आजाद की अध्यक्षता में आज जनता दल यू, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल के नेताओं की बैठक में ईवीएम की गड़बड़ी के मुद्दे को एकजुट होकर चुनाव आयोग के समक्ष उठाने का निर्णय किया गया. बैठक में मौजूद एक नेता ने बताया कि इस साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की आधी सीटों पर ईवीएम से और आधी सीटों पर मतपत्र से मतदान कराने की आयोग से मांग करने पर बैठक में सहमति बनी है.

ईवीएम से छेड़छाड़ का विपक्ष का है आरोप

ऐसा होने पर ईवीएम में छेड़छाड़ की लगातार बढ़ रही शिकायतों से समूची निर्वाचन प्रणाली पर उठ रही शंकाओं का भी निराकरण हो सकेगा और मशीनों में छेड़छाड़ नहीं हो सकने के चुनाव आयोग के दावे की पुष्टि हो जायेगी. विपक्षी दल एकजुट होकर भविष्य में होने वाले सभी चुनावों में पेपर ट्रेल मशीन (वीवीपीएटी) से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस ईवीएम में कथित छेड़छाड़ के मद्देजनर मशीन के बजाय मतपत्र के इस्तेमाल पर जोर दे रही है.

विपक्ष के नेता उठाएंगे मु्द्दा

एक नेता ने कहा, ‘इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक किसी भी बुनियादी सिद्धांत के उल्लंघन पर तत्काल एवं गंभीरता के साथ कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है.’ संसद भवन परिसर स्थित आजाद के कार्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस नेताओं अहमद पटेल, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और विवेक तनखा के अलावा जदयू नेता अली अनवर अंसारी, तृणमूल नेता सुखेंदु शेखर रॉय, बसपा नेता सतीश मिश्रा और सपा नेता नीरज शेखर मौजूद थे. राकांपा नेता मजीद मेमन, माकपा नेता डी राजा और राजद नेता जे पी नारायण यादव भी बैठक में मौजूद थे. सभी नेताओं ने इस मुद्दे को मजबूती से चुनाव आयोग के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है.

EVM को बलि का बकरा न बनाएं, बैलेट पेपर को वापस लाने का सवाल ही नहीं : चुनाव आयोग

EVM को बलि का बकरा न बनाएं, बैलेट पेपर को वापस लाने का सवाल ही नहीं : चुनाव आयोग

कोलकाता : देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने चुनावों के लिए बैलेट पेपर को वापस लाने की सभी संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि मशीनें बोल नहीं सकतीं और राजनीतिक दलों को अपनी हार के लिए किसी न किसी को जिम्मदार ठहराने की जरूरत होती है. मर्चेट्स चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘निर्वाचन ईमानदारी और चुनावों में धन की भूमिका’ पर आयोजित एक इंटरएक्टिव सत्र में यहां रावत ने कहा, “प्रणाली की ईमानदारी के बारे में वास्तव में कुछ भी नहीं है, हालांकि जब भी इस मुद्दे पर सवाल उठते हैं, हम स्पष्टीकरण देते हैं.”

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछली जुलाई को सर्वदलीय बैठक में घोषित किया था कि आगे से सभी चुनाव वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के साथ ईवीएम का प्रयोग करके किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग भी किया जाएगा.

रावत ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम को आसानी से बलि का बकरा बना दिया जाता है, क्योंकि वह बोल नहीं सकती और राजनीतिक दलों को अपनी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए किसी न किसी चीज की जरूरत होती है.

 

 

 

 

युवाओं को पसंद आएगी वीरे दी वेडिंग, बेहतरीन कास्टिंग

 फिल्म वीरे दी वेडिंग का पोस्टर

फिल्म का नाम: वीरे दी वेडिंग

डायरेक्टर: शशांक घोष

स्टार कास्ट: करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया, स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास, नीना गुप्ता

अवधि: 2 घंटा 5 मिनट

सर्टिफिकेट: A

रेटिंग: 3 स्टार

डायरेक्टर शशांक घोष ने फिल्म वैसा भी होता है- 2, क्विक गन मुरुगन, मुंबई कटिंग, खूबसूरत फिल्में डायरेक्ट की हैं. अब उन्होंने करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया, स्वरा भास्कर के साथ एक एडल्ट कॉमेडी ड्रामा बनायी है.  कैसी है ये फिल्म आइए समीक्षा करते हैं.

कहानी

फिल्म की कहानी दिल्ली के एक ही स्कूल में पढ़ने वाली चार लड़कियों से शुरू होती है. स्कूल से निकलने के 10 साल बाद चारों दोस्त यानि अवनी (सोनम कपूर), साक्षी सोनी (स्वरा भास्कर), मीरा (शिखा तलसानिया) और कालिंदी पुरी (करीना कपूर खान) अलग-अलग स्थिति में होती हैं. साक्षी सोनी ने शादी तो कर ली लेकिन लंदन जाकर अपने पति विनीत से तलाक लेकर वापस दिल्ली आ जाती है. वहीं मीरा अपने पिता की मंजूरी के बिना अमेरिका के रहने वाले जॉन से शादी कर लेती है जिनका बेटा कबीर होता है. तीसरी तरफ दिल्ली में ही रहकर अवनी ने वकालत की पढ़ाई की और मैट्रिमोनियल वकील बन गई हैं. वहीं कालिंदी की ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान ऋषभ (सुमित व्यास) से मुलाकात होती है और दोनों शादी का प्लान करते हैं. इसके लिए वे ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली चले आते हैं. जब कालिंदी की शादी की खबर उसकी तीनों दोस्तों को मिलती है तो वे दिल्ली आकर एक साथ कालिंदी की शादी में शरीक होने के लिए तैयार होती है. इन चारों दोस्तों की जिंदगी में तरह-तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं. जब ये चारों दोस्त एक साथ कालिंदी की शादी के लिए मिलते हैं तो बहुत सारी कहानियां सामने आती हैं. कई मोड़ भी दिखाई देते हैं और आखिर में एक रिजल्ट निकलता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

वीरे दी वेडिंग पाकिस्तान में बैन, डायलॉग्स को बताया आपत्त‍िजनक

जानिए आखिर फिल्म को क्यों देख सकते हैं

फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है जो आधुनिक युग में जिंदगी को पूरी तरह से जीने की कोशिश करते हैं. फिल्म की लिखावट बढ़िया है साथ ही साथ जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है पता ही नहीं चलता है कि इंटरवल कब आ गया. करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया पूरी तरह से अपने किरदारों के साथ न्याय करती हैं. करीना होने वाली बहू के रूप में नजर आती हैं. फिल्म में कई ऐसे वन लाइनर्स हैं जो आपको हंसने पर मजबूर करते हैं. वही डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी, लोकेशन आर्ट के साथ कास्टिंग भी बेहतरीन है. फिल्म में बोले जाने वाला लहजा ज्यादातर एडल्ट है जिसकी वजह से फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है.

कमजोर कड़ियां

फिल्म का सेकंड हाफ काफी धीरे धीरे चलता है और कई जगह ऐसे भी पल आते हैं जब लगता है कि कहानी खत्म हो जानी चाहिए थी. पर ऐसा हो नहीं पाता, तो कह सकते हैं कि फिल्म की एडिटिंग साफ होनी बहुत जरूरी थी. ”तेरी पप्पी ले लूं” वाले गीत के अलावा कोई भी गाना फिल्मांकन के दौरान आकर्षित कर पाने में असमर्थ दिखाई देता है. फिल्म का अंत और बेहतर हो सकता था खासतौर से क्लाइमैक्स का पार्ट.

नाइट क्लब में करीना-सोनम का गर्ल गैंग, देखें Veere Veere वीडियो

बॉक्स ऑफिस

फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ट्रेड पंडितों की मानें तो इस फिल्म को एक अच्छा वीकेंड मिलने की संभावना है. हालांकि एडल्ट सर्टिफिकेट होने के कारण एक खास तरह का तबका फिल्म को देख पाने में असमर्थ होने वाला है.

कॉमेडियन भारती का खुलासा, ‘मां नहीं चाहती थीं मैं दुनिया में आऊं’

कॉमेडियन भारती का खुलासा, 'मां नहीं चाहती थीं मैं दुनिया में आऊं'

भारती ने ये चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, ”उस वक्त हमारी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी. इसलिए मेरी मां मुझे जन्म नहीं देना चाहती थीं. वे अबॉर्शन कराना चाहती थीं. हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज उन्हें मुझ पर गर्व है.”कॉमेडियन भारती का खुलासा, 'मां नहीं चाहती थीं मैं दुनिया में आऊं'

भारती ने कहा, ”मुझे याद है एक बार मेरी परफॉर्मेंस से पहले मेरी मां ICU में भर्ती हुई थीं और मैं परफॉर्म नहीं करना चाहती थी. तब मेरी मां ने मुझे हौसला दिया. आश्वस्त किया कि मैं अपना बेस्ट करूं. जैसा कि मैंने किया भी.’कॉमेडियन भारती का खुलासा, 'मां नहीं चाहती थीं मैं दुनिया में आऊं'