कोल्हापूर; पुणे बेंगलोर या राष्ट्रीय महामार्गावर अपघाताचे प्रमाण दिवसेंदिवस वाढत आहे किणी टोल नाका ते कोगणोळी टोल नाका दरम्यान महामार्गाचे काम सुरू असून गेली बरेच दिवस होऊन गेले रस्त्याच्या कामाला गती नाही जागो जागी पुलाचे काम अर्धवट स्थितीत आहे कोणत्याही एका बाजूचे काम पूर्ण झालेले दिसत नसेल प्रत्येक ठिकाणी अर्धवट अर्धवट काम सुरू आहे या रस्त्यावरून कोल्हापूर शहरात आसपासच्या गावातून जिल्ह्यातील गावातून शाळा महाविद्यालय साठी विद्यार्थी तसेच आसपासच्या एरियामध्ये साखर कारखाने सुद्धा आहेत तसेच शिरोली कागल गोकुळ शिरगाव येथे एमआयडीसी असलेले मोठे मोठे उद्योगधंदे या भागात आहेत या रस्त्यावरून एमआयडीसीचीही कर्मचारी इंडस्ट्रियल कंपन्यांची वाहतूक मोठ्या प्रमाणात सुरू आहे हा रस्ता गेले दीड वर्ष पासून काम सुरू आहे परंतु सदर रस्ता कोणत्याही एका बाजूने पूर्ण झालेला दिसत नाही दोन्ही बाजूने अपूर्ण कामे अर्धवट स्थितीत दिसत आहे कोल्हापूर शहर हे महाराष्ट्र राज्यातील पश्चिम महाराष्ट्रातील अग्रगण्य व महत्त्वाचे शहर असून या शहरांमध्ये व कोल्हापूर जिल्ह्यामध्ये मोठ्या प्रमाणात पर्यटन स्थळ व तीर्थक्षेत्र असून दररोज या शहरांमध्ये महाराष्ट्र मधून व इतर राज्यायातून भाविक व पर्यटक वाहनाच्या माध्यमातून येत आहेत तसेच कोल्हापूर पासून जवळच कागल गोकुळ शिरगाव व पुलाची शिरोली येथे मोठ्या प्रमाणात एमआयडीसी सुरू असून या रोडवरती मोठ्या प्रमाणात वाहतूक सुरू असते तसेच या रस्त्यावरून कोल्हापूर शहरात ये जा करत असताना रहदारीमुळे वाहन चालकांना तासंतास तारेवरची कसरत करावी लागत आहे अशा अर्धवट कामामुळे अपघाताचे प्रमाण वाढले असून प्रशासनाने या बाबतीत लक्ष घालून हा रस्ता लवकरात लवकर पूर्ण करून घ्यावा अशी मागणी वाहन चालक व नागरिकांतून केली जात आहे.
आज सौसर निवास पर महाराष्ट्र के आर्वी विधानसभा के विधायक श्री Sumit Wankhede जी के आगमन पर शाल पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
आपका सौसर विधानसभा में हार्दिक स्वागत भाई साहब
💐💐💐💐
आज आदरणीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में बी एम एस के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय कोयला मंत्री जी से भेंट हुई जिसमें परासिया विधानसभा के कोल कामगारों एवं क्षैत्र के विकास के हित में अपनी बात रखी जिसमें प्रमुख रूप से नई खदानें खोलने,बीजी साइडिंग से शिवपुरी तक सड़क निर्माण,झुर्रे में डी ए बी /सेन्ट्रल स्कूल खोलने,एवं ओपन कास्ट से निकलने वाली मिट्टी,पत्थर से क्षैत्र में नये रोजगार सृजन करने और डब्ल्यू सी एल के होने वाले टेन्डरो में एडिशनल पी एच डी पूर्व की भांति लागू करने ,महिला बी आर एस में आ रही विसंगतियों को दूर करने पर चर्चा हुई सांसद जी के प्रयास से माननीय केन्द्रीय कोयला मंत्री ने कामगारों और क्षैत्र की उन्नति का पूरा आश्वासन दिया।
भोपाल में लोकायुक्त के छापे के दौरान परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के घर से बरामद 40 किलो चांदी और नोटों का बंडल 👇🏻
छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री साहू 22 दिसंबर को जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री विवेक बंटी साहू 22 दिसंबर 2024 को जिले के ग्राम बिछुआ में प्रात: 11 बजे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं दोपहर 12 बजे प्रोफेसर कॉलोनी खजरी रोड छिंदवाड़ा में सामाजिक कार्यक्रम, दोपहर 12:30 बजे तिरोले कुन्बी समाज भवन चन्दनगांव में समाज द्वारा पत्रिका विमोचन कार्यक्रम, दोपहर 2 बजे माचागोरा में जल महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद सांसद श्री साहू शाम 4 बजे शुक्ला ग्राउंड छिंदवाड़ा में टूर्नामेंट खेल ओलंपिक, शाम 4:30 बजे ओलंपिक स्टेडियम छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं शाम 5 बजे विद्या भूमि स्कूल छिंदवाड़ा के वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल होंगे।
मिर्जापुर में ग्रीन आर्मी की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में राज्यपाल और अन्य विशिष्ट जनों ने भाग लिया।
महाकुम्भ में “दक्ष” पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से कर रही है तैयारी
कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने पर दे रही जोर
कुम्भ मेला ड्यूटी के लिए आए पुलिस कर्मियों की तैयारियों को परखने के लिए ली जा रही है लिखित परीक्षा
परीक्षा में महाकुम्भ से संबंधित सवालों पर परखी जा रही पुलिस कर्मियों की नॉलेज
महाकुम्भ 2025 को दिव्य, भव्य और सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही तैयारी
महाकुम्भ नगर ,18 दिसंबर।
योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से तैयारी कर रही है। महाकुम्भ 2025 की सुरक्षा और सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने के लिए नवीन प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों की तैयारियों को परखने और उन्हें हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण सत्र और परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
किया जा रहा मूल्यांकन
प्रशिक्षण सत्रों में आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं से व्यवहार और कुम्भ के धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के बाद आयोजित लिखित परीक्षा में पुलिस कर्मियों की तत्परता का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि महाकुम्भ के दौरान सुरक्षा और सेवा का सर्वोत्तम मानक सुनिश्चित किया जा सके। वहीं लिखित परीक्षा में प्रशिक्षण के दौरान बताए गए विभिन्न आयामों से संबंधित सवालों को पूछा जा रहा है जिसमें आपदा से बचने, श्रद्धालुओं से व्यवहार और कुंभ के धार्मिक और आध्यात्मिक पहलुओं से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे है।
परफेक्ट बनाने का प्रयास
कुम्भ मेला मे आये पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए उनकी क्लास चलाई जा रही है और उनकी तैयारियों को परखने के लिए उनकी परीक्षा भी कराई जा रही है। एसएसपी कुम्भ मेला राजेश कुमार द्विवेदी के अनुसार कुम्भ मेला ड्यूटी में आने वाले सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण क्लास चलाई जा रही है। जो सुरक्षा, आपदा और व्यावहारिक पहलुओं जैसे विभिन्न आयामों पर आधारित है। इसके बाद क्लास में बताई गई जानकारी के अनुसार उनकी परीक्षा करायी जा रही है, जिसमे कुम्भ मेला में आपदा को पहचानना, आपदा की स्थिति में त्वरित समाधान , रास्तो की जानकारी ,कुम्भ की आध्यात्मिक एवं धार्मिक जानकारी, और भौगोलिक स्थितियों से संबंधित सवाल पूछे जा रहे है।
20 सवालों पर हो रही परीक्षा
पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण संदीप वर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पीय है। 100 नंबर के प्रश्न पत्र में 20 सवाल पूछे जा रहे है। परीक्षा का समय एक घंटे निर्धारित है। परीक्षा में फेल होने पर उनको दोबारा तीन दिनों का प्रशिक्षण क्लास करने और परीक्षा देने का प्रावधान है। जिससे पुलिस कर्मी कुंभ में ड्यूटी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए।
तैयारी से खुश पुलिसकर्मी
कुशीनगर से आए इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद परीक्षा देने से हम लोगों को कुम्भ की भली-भांति जानकारी हो गई है। अब पुलिस मेले की ड्यूटी के लिए पूर्णतया तैयार है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर संजय कुमार चौबे ने बताया कि यहां आने पर महाकुम्भ के बारे में नई जानकारियां मिली है, जो ड्यूटी में सहायक होंगी। महिला कांस्टेबल स्वेतलाना मौर्य ने बताया कि पूरे पुलिस फ़ोर्स को इस तरह से ट्रेंड किया जा रहा है, जिससे असली परीक्षा महाकुम्भ के शुरू होने पर वे डिस्टिंक्शन नंबरो से पास हो जाए।
हर तरह से तैयार की जा रही फोर्स
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री प्रशांत कुमार ने बताया कि “महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों के लिये सभी तरह की ड्यूटी चुनौती पूर्ण होगी। इसके लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से हर तरह से तैयार किया जा रहा है, जिससे वो अपनी ड्यूटी से भिज्ञ रहते हुए किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें।”
महाकुम्भ-2025
श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं
-सीएम योगी के विजन अनुरूप महाकुम्भ मेला क्षेत्र में टेंट बेस्ड डीलक्स डॉर्मेटरी अकॉमोडेशन सुविधा उपलब्ध कराने पर हो रहा काम
-उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने शुरू की तैयारी, मुख्य तौर पर 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होगा संचालन
-कुल 50 टेंटों की होगी इस प्रक्रिया के अंतर्गत स्थापना, इसमें 4 बेड वाले 20 टेंट, 6 बेड वाले 10 टेंट व 8 बेड वाले 20 टेंट्स की होगी स्थापना
-250 से लेकर 400 स्क्वेयर फीट एरिया में होगा प्रत्येक डीलक्स डॉरमेट्री टेंट का विकास, यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट के जरिए किया जा सकेगा बुक
महाकुम्भनगर, 18 दिसंबर। तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन को अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं, ऐसे में योगी सरकार सारी तैयारियों को पुख्ता बनाने के कार्य में तेजी ला रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए टेंट सिटी की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में, अब यूपीएसटीडीसी द्वारा टेंट बेस्ड डीलक्स अकॉमोडेशन फैसिलिटी में इजाफा करते हुए अब महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 300 बेड युक्त डॉर्मेटरी की स्थापना के कार्य को जल्द ही गति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी के अंतर्गत कुल 50 टेंटों की स्थापना होगी। इसमें से 4 बेड युक्त 20 टेंट, 6 बेड युक्त 10 टेंट तथा 8 बेड युक्त 20 टेंट्स की स्थापना होगी।
250 से लेकर 400 स्क्वेयर फीट का होगा प्रत्येक टेंट
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सीएम योगी की मंशा के अनुसार जिन टेंट सिटी का निर्माण व संचालन किया जा रहा है वह विदेशी पर्यटकों, विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों तथा आम तीर्थयात्रियों की जरूरतों के अनुसार विकसित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, यूपीएसटीडीसी द्वारा जिस नए 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी की स्थापना व संचालन किया जाएगा उसमें प्रत्येक टेंट का व्यास 250 स्क्वेयर फीट से लेकर 400 स्क्वेयर फीट होगा। इन टेंट्स को भी यूपीएसटीडीसी द्वारा अरैल में स्थापित विला व सुपर डीलक्स टेंट्स के हिसाब से ही स्थापित व संचालित किया जाएगा जिससे इन टेंट्स में ठहरने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के ग्रुप को एक साथ ठहरने व महाकुम्भ क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
टेंट्स में मिलेंगी कई प्रकार की सुविधाएं
- इन टेंट्स में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्सटिंगुइशर्स, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट, वाईफाई, डाइनिंग एरिया व कॉमन सिटिंग एरिया, वेटिंग लाउंज व मीटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो नदी किनारे सुखद पर्यावरणीय दृष्यों के अवलोकन का अनुभव प्रदान करेंगे।
- वहीं, यूपीएसटीडीसी द्वारा इन टेंट्स को उपलब्ध कराने के अतिरिक्त संगम बोट राइड, सोफा बोट राइड, बनाना बोट राइड, क्रूज राइड समेत प्रयागराज संगम पर पूजन तथा प्रयागराज के धार्मिक व पौराणिक महत्व के तीर्थों के दर्शन के भी पैकेज उपलब्ध होंगे।
- भोजन में यहां अतिथियों को टोस्ट, दूध-कॉर्नफ्लेक्स, मीठी दही, स्प्राउट्स, ताजे कटे फल, हॉट चॉकलेट शेक, पूड़ी-सब्जी, साउथ इंडियन कुजीन व विभिन्न प्रकार के पराठे, थाल व सब्जी तथा ग्रीन टी, मसाला चाय, सामान्य चाय व कॉफी जैसे पेय पदार्थ भी उपलब्ध होंगे।
- इन पैकेज में योग, कल्चरल इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराना भी सम्मिलित होगा। मुख्य तौर पर इन टेंट्स का संचालन मुख्य तौर पर 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होगा।
- जल्द ही इन टेंट डॉर्मेटरी की बुकिंग, पैकेज व विवरण संबंधी अधिक जानकारी यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट व महाकुम्भ मेला ऐप पर भी उपलब्ध होगी।
साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित !!
महाकुम्भ – 2025
परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में दुकानों का आवंटन
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है
कि-
- महाकुम्भ – 2025 में परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में खुली बोली के माध्यम से दुकानों के आवंटन हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 19.12.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 22.12.2024 तक किया जा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन अस्थाई मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित काउण्टर पर उपस्थित होकर कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के समय दुकानदार/फर्म का वैध आई०डी० प्रूफ (यथा- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि) जमा करना अनिवार्य होगा ।
- एक दुकानदार/फर्म द्वारा मात्र एक दुकान हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा एवं एक दुकान के लिये रू० 20,000/- की जमानत धनराशि रजिस्ट्रेशन के समय जमा करनी होगी, जिसकी प्राप्ति रसीद बोली के समय प्रस्तुत करना होगा ।
- दुकान का आवंटन दिनांक 23.12.2024/ 24.12.2024 को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अस्थाई कार्यालय मे आयोजित खुली बोली में सम्मिलित होकर उच्चतम बोली बोलकर प्राप्त किया जा सकेगा ।
- किसी दुकानदार/फर्म को खुली बोली के माध्यम से किये गये दुकानों के आवंटन में कोई भी दुकान आवंटित न होने की दशा मे उसके द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी ।
- दुकानों के आवंटन एवं बोली हेतु विस्तृत नियम व शर्तें रजिस्ट्रेशन के समय देखी जा सकेंगी।
यह जानकारी अपर मेलाधिकारी-श्री दयानन्द प्रसाद जी ने दी है।