Live Tweets From iFruit Presentation
More News
Uncategorized
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एसपी रायसेन को किया पुलिस मुख्यालय अटैच<br><br>मुख्यमंत्री ने पुलिस हेडक्वार्टर पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक<br>मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की और किसी भी आपराधिक तत्व को न छोड़ने के निर्देश दिए।<br><br>मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले में हुई अपराधिक घटना के मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की।<br><br>मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश और मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।<br><br>मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश<br><br>👉पुलिस सड़कों पर उतरे।<br><br>👉किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें।<br><br>👉नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें।<br><br>👉अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।<br><br>👉निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ करें कारवाई।<br><br>बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सहित एडीजी इन्टेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अधिकारी उपस्थित रहे।
337Uncategorized
पांढुर्णा जिले की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते को हार्दिक बधाई।<br><br>यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि तिनखेड़ा तह सौंसर की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते ने प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), रायपुर से बायोटेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। <br><br>यह सम्मान उन्हें श्री मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल (जम्मू कश्मीर) तथा डॉ. जी. सतीश रेड्डी, पूर्व अध्यक्ष—DRDO द्वारा प्रदान किया गया।<br><br>शैक्षणिक उत्कृष्टता के इस शिखर को छूने के साथ ही, वर्तमान में स्नेहल नई दिल्ली स्थित India AI कंपनी में 10 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर कार्यरत हैं, जो उनकी उपलब्धियों में एक और उल्लेखनीय अध्याय जोड़ता है। <br><br>स्नेहल की यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और समर्पण का परिणाम है, जिसने उन्हें पांढुर्णा और समूचे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत बनाया है। <br><br>विशेष रूप से, उनकी यह उपलब्धि उन बेटियों के लिए एक मार्गदर्शक है जो विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। <br><br>हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि वह इसी प्रकार क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेगी।
177Uncategorized
सिंगोड़ी का नौशाद नागपुर के युवाओं के साथ छिंदवाड़ा में बेच रहा था ड्रग्स<br><br>देहात पुलिस ने पकड़ा; अतीक व आदिल गिरफ्तार, मेन व्यापारी और नौशाद फ़रार*<br><br>छिंदवाड़ा। सूखे नशे पर छिंदवाड़ा पुलिस ने प्रहार करते हुए छिंदवाड़ा में एमडी ड्रग्स बेचने वाले गिरोह को धर दबोचा है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे व एएसपी आशीष खरे के कुशल नेतृत्व में देहात थाने की टीम ने ड्रग्स बेचने वालों का पकड़ा है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बताया कि गांगीवाडा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि रोहना बायपास के पास दो व्यक्ति एक ग्रे कलर की बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी में खड़े है, वह दोनो अपने पास मे अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स पाउडर किसी ग्राहक को बैचने के लिये रास्ता देख रहे है। तत्काल थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आरोपी अतिक अहमद के पास एमडी पाउडर 6 ग्राम 57 मिली. ग्राम एंव आदिल शेख के पास से 7 ग्राम 05 मिली ग्राम जप्त किया गया। इसके साथ पुलिस ने होंडा कम्पनी की एक्टिवा स्कूटी, तीन नग मोबाईल जप्त किए हैं। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर नागपुर से MD ड्रग्स पाउडर लाकर सिंगोडी के नौसाद शेख क
377Uncategorized
मोहखेड़ के पास मऊ में सुबह खेतों में दिखा बाघ<br><br>छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के पास मऊ गांव के खेतों में सोमवार सुबह बाघ दिखने से पूरे अंचल में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। माना जा रहा है कि यह बाघ पेंच टाइगर रिजर्व का है जो किसी रास्ते से यहाँ आ गया है। फिलहाल ग्रामीणों को सावधान रहने की सलाह दी गई है और गश्ती बढ़ा दी गई है।
176Uncategorized







