सौसर/पांढुर्णा

किसानों की समस्याओ को लेकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने तहसील कार्यालय सौसर में सैकडो किसान भाईयों के साथ किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
➖➖➖➖➖
आज दिनांक 12/06/25 को तहसील कार्यालय सौसर में किसानों की निम्न मांगों को लेकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले द्वारा किसानों के साथ सांकेतिक धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

1 सौसर विधानसभा में सेवा सहकारी समितियों द्वारा जिन किसानों का के,सी,सी खाता रनिंग है उन्हीं किसानों को खाद दिया जा रहा है हमारी मांग है समस्त किसानों को जिनके खाते ओवर डिव है उनको भी और जिनके खाते नहीं है उनको भी पर्याप्त रूप से नगद खाद उपलब्ध कराई जाए।
2 इस वर्ष रबी की फसल मूंग तथा मूंगफली का रकबा बढा है किसानों के हित मे तत्काल शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर सौसर कृषि उपज मंडी में शासकीय खरीदीं प्रारंभ की जाएं।
उक्त मांगों को लेकर सौसर विधानसभा के किसान भाईयों के साथ कांग्रेस नेता सोपान कोहले तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे तत्पश्चात सौसर एस डी एम महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया एस डी एम महोदय द्वारा उक्त मांगों को लेकर मंडी इंस्पेक्टर तथा सेवा सहकारी समिति प्रबंधक महोदय से दुरभाष पर बात की तथा उक्त मांगो को सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया तत्पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। किसानों द्वारा एक सुर में कहा मांगे पुरी नहीं हुई तो हमें उग्र आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।

उक्त धरना प्रदर्शन में – किसान नेता विक्की कालबाडे सामाजिक नेता विजय घाटौड निवृत्ति कोहले मेघराज उइके युवराज पराड़कर प्रेमराज गजभिए मानिक धुर्वे रामजी बनके महेश पगारे राजेन्द्र इगोले संजय धुर्वे आभिनय चौरे कोमल भालेराव रत्नाकर ठाकरे मयुर फोले सुरेश धुरबाडे रामदास इगोले योगेश बनाईत संदीप धान्डे संजय पावनकर मोतीलाल धुर्वे ज्ञानलाल कुमरे आदित्य फोले भुषण चौरे सुखलाल भलावी सुरेश पराड़कर संतोष सरयाम भाऊराव धुर्वे अशोक कोघे शरद इगोले विनायक किनकर इदल कोरडे विक्की मानकर सुनील सिलु मनिष सोमकुवर देवराव सेवतकर राजु सोमकुंवर एवं साथी उपस्थित थे।

कोल्हापूर सह राज्यात पाऊसाची दमदार हजेरी

कोल्हापूर : ढगांचा गडगडाट, विजांचा कडकडाटासह कोल्हापुरात गुरुवारी १२ जून सायंकाळी ढगफुटीसदृश्य पाऊस झाला. जवळपास अर्धा तास पावसाने कोल्हापूर आणि परिसराला झोडपून काढले. गटारी व नाले भरुन पावसाचे पाणी रस्त्यावर पसरले. सखल भागात आणि रस्त्यावर पाणीच पाणी असे चित्र निर्माण झाले. ढगफुटीसदृश्य पावसामुळे काही वेळ वाहतूक विस्कळीत झाली. सांय चार वाजण्याच्या जोरदार पावसाला सुरुवात झाली. ढगांचा गडगडाट होता. जोरदार पावसामुळे सगळीकडे पाणी साचले. शहरातील अनेक भागात घरात पाणी शिरले. झाडाच्या फांद्या मोडून वाहनावर पडल्याने दुचाकी व चारचाकीचे नुकसानीच्या घटना घडल्या आहेत. पावसामुळे फेरीवाले, विक्रेत्यांची तारांबळ उडाली. वीज पुरवठाही काही वेळ खंडित करण्यात आला होता. पाचनंतर पावसाचा जोर ओसरला.
तर १२ते १७ जूनपर्यंत महाराष्ट्रात जोरदार पावसाची हजेरी लागणार असल्याची माहिती
भारतीय हवामान केंद्राच्या प्रादेशिक हवामान केंद्रानुसार, मिळाली नैऋत्य मौसमी पावसाने आता मुंबईसह अहिल्यानगरचा पट्टा व्यापला आहे .आता मान्सून पूर्वेकडील भागात म्हणजे विदर्भ ,छत्तीसगड ,ओडिसा या भागात येथे 48 तासात व्यापणार आहे .बंगालच्या उपसागरात दक्षिणेकडील भागात चक्राकार वाऱ्यांची स्थिती सक्रिय असल्याने कर्नाटका छत्तीसगड मराठवाडा तसेच कर्नाटकातील अंतर्गत भागात पावसाचा जोर वाढणार आहे .
१२ ते १७ जून पर्यंत महाराष्ट्रात बहुतांश ठिकाणी मुसळधार पावसाची हजेरी राहणार असल्याचे सांगण्यात आलाय .कोकण मध्य महाराष्ट्रात तीव्र व अति तीव्र पावसाची हजेरी लागणार असून आजपासून पुढील तीन दिवस म्हणजेच १५ जून पर्यंत कोकणपट्ट्यात जोरदार पाऊस पडणार असल्याचं हवामान विभागाने सांगितला आहे .यावेळी वाऱ्याचा वेग ५० ते ६० किलोमीटर प्रति तास राहणार असून सोसाट्याच्या वाऱ्यासह ढगांचा गडगडाट व विजा पडण्याची शक्यता आहे .कोकण मध्य महाराष्ट्र आणि मराठवाड्यात येत्या दोन दिवसात प्रचंड पावसाची शक्यता आहे .
पावसाचे तीव्र अलर्ट
पुढील दोन दिवस हवामान विभागाने पावसाचे तीव्र अलर्ट दिले असून तळ कोकणासह दक्षिण मध्य महाराष्ट्रात रेड ऑरेंज अलर्ट देण्यात आले आहेत .विदर्भातही पावसाचा जोर येत्या काही दिवसात वाढणार आहे .दरम्यान मराठवाड्यात बहुतांश ठिकाणी ढगाळ वातावरण आहे .काही भागात हलक्या पावसाला सुरुवात झाली आहे

आज कलेक्ट्रेट सभागृह छिंदवाड़ा में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

सौसर विधायक माननीय विजय चौरे द्वारा कुछ प्रमुख बिंदुओं पर प्रभारी मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया गया।

  1. क्षेत्र में डीएपी,एनपीके,यूरिया खाद की भारी किल्लत है किसानों की लंबी–लंबी लाइने लग रही है।

2.कन्हान कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट वर्ष 2019 में स्वीकृत हुआ था जो एक महत्वकांक्षी योजना थी परंतु अभी तक उसका ज़मीन पर कोई कार्य नहीं हुआ।

3.क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती हो रही हैं,ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है जिससे ग्रामीणों, किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।

4.सरकार मूंग का पंजीयन कर किसानों से मूंग की खरीदी शुरू करे।

उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल अमल करने हेतु मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी पर भाजपा का आक्रोश

यह शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े जी, प्रभाकर बोबडे जी तथा महामंत्री आशीष चांडक जी के नेतृत्व में प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही उक्त शिकायत की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौसर, पांढुर्ना जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गई है।

सौसर के व्हाट्सएप ग्रुप में पंकज ठाकरे द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के विरुद्ध अशोभनीय और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर टिप्पणी की गई। इस घटनाक्रम के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए सौसर नगर निरीक्षक महोदय को लिखित शिकायत सौंपी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि पंकज ठाकरे द्वारा विगत कुछ महीनों से लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबंध में अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही हैं। परंतु इस बार सभी सीमाएं लांघते हुए अत्यंत अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया है, जिसे भाजपा विधानसभा सौसर किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं करेगी। भाजपा ने प्रशासन से मांग की है कि पंकज ठाकरे के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य कार्यकर्ता –
देवेंद्र गायकवाड़ जी, दिनेश रायकवार जी, हरिदास धुर्वे जी, प्रवीण सेलूकर जी, परसराम राणे जी, मनोज जाने जी, खेमराज सोनकर जी, विवेक गायकवाड़ जी, अविनाश ठाकरे, शुभम वैवतकार जी आदी कार्यकर्ते उपस्थित होते।

भाजपा ने दोटूक शब्दों में स्पष्ट किया कि देश के प्रधानमंत्री के मान-सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वालों को कानून के माध्यम से सबक सिखाया जाएगा।

गजानन मंगल कार्यालय की मनमानी से जनता परेशान, प्रशासन बना मौन दर्शक

सौसर (छिंदवाड़ा): नगर पालिका परिषद सौसर और स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही जनता के लिए भारी पड़ रही है। गजानन मंगल कार्यालय के आसपास की अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इस मंगल कार्यालय के पास न पार्किंग की व्यवस्था है, न ट्रैफिक मैनेजमेंट, जिससे आम नागरिकों को आए दिन गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कोई कार्यक्रम या बारात होती है, तो सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है। निम्नि परतापुर, सायरा, कढ़ैया जैसी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को रास्ता पार करने में भारी परेशानी होती है। कई बार इमरजेंसी स्थिति में एम्बुलेंस या जरूरी वाहन तक फंस चुके हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि ब्रिज के नीचे वाली सड़क, जो आवागमन के लिए बेहद जरूरी है, वहां भी गजानन मंगल कार्यालय द्वारा अवैध रूप से पार्किंग कर कब्जा कर रखा गया है। यह न केवल यातायात में बाधा है, बल्कि यह पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन भी है।

स्थानीय नागरिकों ने कई बार नगर पालिका सीएमओ और पुलिस प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन की चुप्पी से लोग आक्रोशित हैं।

कॉलोनीवासियों का साफ कहना है कि यदि जल्द ही इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई और पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका और प्रशासन की होगी।

जनहित में मांगें:

  1. गजानन मंगल कार्यालय को खुद की वैध पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएं।
  2. ब्रिज के नीचे से अवैध कब्जा हटाया जाए।
  3. कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  4. नगर पालिका और पुलिस प्रशासन समयबद्ध कार्रवाई करे।

अब जनता का सब्र जवाब दे रहा है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन जागेगा, या किसी बड़े हादसे का इंतजार करेगा?

*लातूर जिले के एन सी आय बी ऑफिसर को बेस्ट अवॉर्ड से सन्मानित किया* ——————————————

——————————————
लातूर:-राष्ट्रीय अपराध ज्यांच ब्युरो नवी दिल्ली, 14 वा स्थापना दिवस के अवसर पर 9 मई 2025 को NCIB के जनरल डायरेक्टर सुरेशकुमारजी शुक्ला साहब ने और महाराष्ट्र राज्य के राज्य संचालक एडवोकेट चंद्रशेखरजी धोत्रे साहब के मार्गदर्शन पर इसवी सन 2024 -2025 मे महाराष्ट्र राज्य शाखा लातूर जिले मे एन.सी.आय.बी.अधिकारीओने बेहतरीन कार्य किया उसमे प्रा. सुरेशकुमार तायडू, ऍड. बसवेश्वर पसारे, शिरीषकुमार शेरखाने इन अधिकारीयोंको उत्तर प्रदेश लखनो मे बेस्ट ऑफिसर अवार्ड देके सन्मानित किया I प्रा. सुधीर चेरेकर सर को बेस्ट सपोर्टेड ऑफिसर अवार्ड देके सन्मानित किया I और श्री.गिरीश कानडे, श्री. दत्तप्रसाद कुलकर्णी इन अधिकारीयोंको अच्छा कार्य के लिए गिफ्ट देकर सन्मानित किया I इन सभी अधिकारी का पुरे महाराष्ट्र राज्य मे अभिनंदन हो रहा है I

9 Masks from Flame Better Online slots 2025

We all love currency for little, and therefore’s what free revolves give. Nevertheless fantastic most important factor of this particular aspect ‘s the luck wheel which you spin to reveal how many bonus game play out, and you can one winnings multipliers productive in the round. There’s a temptation so you can criticize the new collection of your vintage and African layouts. Read more

Eternal Harbors Bonus Rules Current Get 2025

Which sensational roster out of gambling games guarantees your own’ll never be bored stiff. In a few implies, all of the slot games on line is actually videos ports because they are a videos visualize of a situation game. The definition of video clips ports to start with worried Vegas inside the brand new 70s since the slots which have video screens released close to actual slots. Read more

Free Spins No deposit SA Claim Free Slotsmillion real money casino Revolves Bonuses in the 2025

To maintain their reputation, they should utilize globe recommendations for sites security. This consists of steps for example secure log in standards and you will encoded bacterial infections. The fresh squeeze page usually either be the brand new membership web page or the casino’s home page, with regards to the brand. When you’re to your subscription web page, make sure to browse the T&Cs of your own 100 percent free revolves next move on to register using the proper execution. Read more