नागद्वारी से लौटते श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री दोपहर 12 बजे के आस पास विशाला के पास, जुन्नारदेव बस पेड़ से टकराई नागद्वारी यात्रा से लौटते श्रद्धालुओं की एक बस रविवार देर शाम जुन्नारदेव के निकट विशाला गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई, लेकिन किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस सिंदूरजना, मुलताई के साईखेड़ा क्षेत्र से नागद्वारी यात्रा पर गई थी। लौटते समय विशाला के पास अनियंत्रित हो गई, जिससे बस हादसे का शिकार हो गई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां जुन्नारदेव पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी

श्री क्षेत्र जोतिबा (वाडी -रत्नागिरी) येथे श्री चोपडाई देवीची श्रावण षष्ठी यात्रेस प्रारंभ यात्रेसाठी येणाऱ्या वाहनांची कोल्हापूर शहर पोलिस वाहतूक नियंत्रण शाखेने केल पार्किंग, वाहतुकीचे नियोजन

कोल्हापूर: श्री क्षेत्र जोतिबा (वाडी-रत्नागिरी) ता. पन्हाळा, जि. कोल्हापूर येथे दिनांक ३०/०७/२०२५ ते दिनांक ३१/०७/२०२५ रोजी पावेतो श्री चोपडाई देवीची श्रावण षष्ठी यात्रा साजरी होत आहे. सदर यात्रा काळात महाराष्ट्र राज्यातुन व इतर राज्यातुन मोठया प्रमाणात भाविक आपल्या मोटार वाहनांनी जोतिबा डोंगरावर येतात, जोतिबा डोंगरावर येणाऱ्या मोटार वाहनांची संख्या प्रचंड असते तसेच वाडीरत्नागिरी जोतिबा डोंगर येथील पार्किंगच्या जागेची उपलब्धता आणि भौगोलिक रस्त्याची परिस्थिती पाहता रहदारीच्या प्रमुख मार्गांवर मोटार वाहनांची कोंडी होऊन वाहतुकीची समस्या होण्याची शक्यता नाकारता येत नाही. भाविकांची सुरक्षा व मोटार वाहतुक सुरळीत व सुरक्षीत ठेवणे आवश्यक असलेने —

मा. जिल्हाधिकारी सो, कोल्हापूर यांनी दानेवाडी फाटा क्रॉसिंग ते जुने आंब्याचे झाड ते प्रवासी टोल नाक्याजवळील नवीन एस.टी.बस स्थानक रोड ते जुने एस.टी. स्टॅन्ड रोड ते सेंट्रल प्लाझा समोरील रोड ते पी.डब्ल्यु.डी. रेस्ट हाऊस समोरील रोड ते यमाई मंदीर कॉर्नर ते गिरोली घाट ते गिरोली फाटा (श्रावणी हॉटेल) या दरम्यानचे मार्गावर सर्व प्रकारच्या मोटार वाहनांना रस्त्यांच्या दोन्ही बाजुस पार्किंग करणेस मनाई (नो पार्कंग झोन) केले बाबत अधिसुचना काढलेली आहे.

तसेच मा. पोलीस अधीक्षक साो, कोल्हापूर यांनी सदर यात्रा कालावधीमध्ये श्री क्षेत्र वाडी रत्नागिरी जोतिबा डोंगरावर सुरक्षित वाहतूकीचे अनुषंगाने प्रवेश बंद, सुरु व एकेरी मार्ग, नो पाकींग, पार्कींग ठिकाणे बाबत दिलेले निर्देश खालील प्रमाणे –

(यात्रा विषयक अत्यावश्यक सेवेतील वाहनांना वगळून)

यात्रा भरत असताना एनएच-४ महामार्ग, टोप, गिरोली ते जोतीबा डोंगर, केर्ली ते जुने आंब्यांचे झाड ते जोतीबा डोंगर, वाघबीळ, माले फाटा, दानेवाडी फाटा, दानेवाडी क्रॉसिंग, जुने आंब्याचे झाड ते जोतीबा डोंगर या सर्व मार्गानी भाविक डोंगरावर आपआपल्या वाहनांनी जातील.

अ) यात्रा भरताना व संपल्यानंतर वाहतुक प्रवेश बंद, एकेरी वाहतुक करण्यात आलेले मार्ग :-

१ दि.३१/०७/२०२५ रोजी पहाटे ०६:०० वा. चे सुमारास यात्रा संपल्यानंतर मोटार वाहने एकाचवेळी मोठ्या प्रमाणात जोतिबा डोंगरावरुन घाट रस्त्याने खाली उतरणार असल्याने टोप, केलीं फाटा, वाघबीळ, माले फाटा (दानेवाडी), गिरोली गांव या सर्व मार्गावरुन जोतिबा डोंगरावर वाहनांना जाणेस आवश्यकतेनुसार प्रवेश बंद करण्यात येईल. आरती सोहळा कार्यक्रमाकरीता येणा-या भाविकांनी पहाटे ०६:०० वा. च्या पुर्वीच जोतिबा डोंगरावर जाणेचे आहे.

२ घाट उतरताना जोतिबा डोंगरावरील सर्व मोटार वाहने केलीं मार्गे तसेच दानेवाडी फाट्यावरुन वाघबीळ किंवा गिरोली मार्गे कोल्हापुर व इतर ठिकाणी एक दिशा मार्गे जातील.

३मालवाहू ट्रक, तीन चाकी प्रवासी व माल वाहतुक रिक्षा तसेच दोन ट्रेलर असलेले ट्रॅक्टर यांना जोतिबा डोंगरावर जाणेस दिनांक ३०/०७/२०२५ रोजीचे ००:०१ वा पासुन यात्रा संपेपर्यंत प्रवेश बंद करण्यात येत आहे. व्यापा-यांनी आपले मालाची वाहतुक यापूर्वीच करुन घेणेची आहे. (पाणी पुरवठा टैंकर वगळून)

केर्ली फाटा येथे सर्व मोटार वाहनांना (एस.टी. बस व अत्यावश्यक सेवेतील वाहने वगळून) प्रवेश बंद केले नंतर जोतिबा डोंगर ते केलीं पार्किंगतळ या दरम्यानची एस. टी. बसेसची वाहतुक दोन्ही बाजुने चालु राहील.

चोपडाई देवीची श्रावण षष्टी यात्रेच्या कालावधीमध्ये जोतिबा डोंगरावर भाविकांची गर्दी मोठ्या प्रमाणात वाढणार असल्याने दि.३०/०७/२०२५ रोजी ००:०१ वा पासुन दि.३१/०७/२०२५ रोजी सकाळी यात्रा संपेपर्यंत यात्री निवास कॉर्नर पासुन पुढे व यमाई मंदिर कॉर्नर पासुन पुढे दुचाकी मोटार वाहनांना प्रवेश बंद करण्यात येत आहे.

दि.३०/०७/२०२५ रोजी ००:०१ पासुन दि.३१/०७/२०२५ रोजी यात्रा संपेपर्यंत कोल्हापुर ते बोरपाडळे फाटा या मार्गावरील अवजड वाहने, माल वाहतुक करणारी वाहने, ट्रॅक्टर्स, इ वाहनांना आवश्यकतेनुसार प्रवेश बंद करण्यात येत आहे. रत्नागिरी ते कोल्हापुर मार्गावर ये जा करणा-या वाहनांनी बोरपाडळे फाटा कोडोली वाठार एन एच ४ राष्ट्रीय महामार्ग या पर्यायी मार्गाचा वापर करावा.

ब) नो पार्कंग झोन-

०६ दानेवाडी फाटा क्रॉसिंग ते जुने आंब्याचे झाड ते प्रवासी टोल नाक्याजवळील नवीन एस.टी. बस स्थानक रोड ते जुने एस.टी. स्टॅन्ड रोड ते सेंट्रल प्लाझा समोरील रोड ते पी.डब्ल्यु. डी. रेस्ट हाऊस समोरील रोड ते यमाई मंदीर कॉर्नर ते गिरोली घाट ते गिरोली फाटा (श्रावणी हॉटेल) या दरम्यानचे रस्त्यांच्या दोन्ही बाजुस पार्किंग करणेस मनाई (नो पार्कींग झोन) करण्यात येत आहे. मार्गावर सर्व प्रकारच्या मोटार वाहनांना

क) मोटार वाहन पार्किंग व्यवस्था :-

१ यमाई मंदिर पाठीमागील बाजु

२ एमटीडीसी परिसर

3 तळ्यावरील पार्किंग

४ यमाई मंदिर डावी बाजु

दुचाकी

दुचाकी

दुचाकी / चारचाकी

चारचाकी
५ यमाई मंदिर उजवी बाजु

६ यमाई मंदिर वळणावरील/यमाई शाळा परिसर

चारचाकी

७जुने एस टी स्टैंड समोर वळणावर

चारचाकी

पिराचा कडा (टोल नाक्या समोरील पार्किंग)

चारचाकी

९ नवीन एस टी स्टँड आतील बाजु

चारचाकी

१० नवीन एस टी स्टैंड पाठीमागील बाजु

चारचाकी

११मेन स्वचारचाकी

१२ग्रामपंचायतीजवळअवजड / मोठी वाहने

१३ सेंट्रल प्लाझा आपत्कालीन

अवजड / मोठी वाहने

डोंगर माथ्यावरील पार्किंग अपुरे पडल्यास किंवा जोतिबा डोंगरावर जाणेस एस.टी. बसेस व अत्यावश्यक सेवेतील वाहनांखेरीज इतर सर्व वाहनांना प्रवेश बंद करण्यात येईल अशा वेळी भाविकांनी आपली सर्व प्रकारची वाहने खालील ठिकाणी पार्किंग करुन स्वखर्चाने एस.टी. बसेसने जोतिबा डोंगरावर जावे आणि यात्रा सुरळीत व सुरक्षित पार पाडण्यासाठी व भाविकांना होणा-या अडचणी व त्रास टाळण्यासाठी पोलीसांना सहकार्य करावे,

राखीव पार्किंग ठिकाणे :-

१) केर्ली हायस्कुल मैदान

२) हॉटेल बिलीयन स्टार शेवताई मळा

३) श्रावणी हॉटेलच्या पाठिमागे पठारावर

ड) कोल्हापूर जिल्हयातील अती पर्जन्यवृष्टीमुळे आलेल्या महापुरामुळे रस्ते बंद झालेस वाहतुक मार्गात खालील प्रमाणे

अंशतः बदल करण्यात येणार आहेत.

१ षष्टी यात्रेकरीता जाणारी सर्व मोटार वाहने टोप फाटा सादळे मादळे गिरोली गांव गिरोली घाट मार्गे श्री क्षेत्र जोतिबा येथे जातील व इतर सर्व मार्ग मोटार वाहनांसाठी प्रवेश बंद करण्यात येत आहेत.

२ घाट उतरताना जोतिबा डोंगरावरील सर्व मोटार वाहने दानेवाडी फाट्यावरुन वाघबीळ, दानेवाडी-माले-कोडोली-वारणा-वाठार मार्गे कोल्हापुर व इतर ठिकाणी एक दिशा मार्गे जातील.

३ जोतिबा डोंगर ते जुने आंब्याचे झाड या दरम्यानची वाहतुक दोन्ही मार्गाने चालु राहील.

४ वाघबीळ व शाहुवाडीकडुन दानेवाडी मार्गे येणारी सर्व वाहने ही बोरपाडळे-कोडोली-गिरोली मार्गे जोतिबा डोंगरावर जातील.

५ दि.३०/०७/२०२५ रोजी ००:०१ पासुन दि.३१/०७/२०२५ रोजी यात्रा संपेपर्यंत कोल्हापुर ते बोरपाडळे फाटा या मार्गावरील अवजड वाहने, माल वाहतुक करणारे ट्रॅक्टर्स, तीन चाकी, इ वाहनांना आवश्यकतेनुसार प्रवेश बंद करण्यात येत आहे. रत्नागिरी-कोल्हापुर मार्गावर ये जा करणा-या वाहनांनी बोरपाडळे फाटा-कोडोली-वाठार-राष्ट्रीय महामार्ग या मार्गाचा वापर करावा.

टिप :- वरील प्रमाणे प्रवेश मार्ग बंद, सुरु करणे, नो पार्कंग झोन, पार्कीग ठिकाणे यामध्ये परीस्थीती व

आवश्यकतेनुसार बदल करणेत येतील.

वरील प्रमाणे वाहतूकीचे एकेरी मार्ग व प्रवेश बंद, नो पार्कींग झोन हे नियमन दि.३०/०७/२०२५ रोजी ००.०१ वा. पासून

दि.३१/०७/२०२५ रोजी यात्रा संपेपर्यंत करण्यात येईल.

(सध्या पाऊसाळा ऋत सुरु असलेने पाऊस फार मोठ्या प्रमाणात पडल्यास घाट माथ्यावरील मार्ग धोकादायक व निसरडा होतो अशावेळी वाहनधारकांनी योग्य त्याप्रकारे वाहन चालकांनी काळजी घेणे आवश्यक आहे. त्याचप्रमाणे पावसामुळे डोंगरावरील पार्किंग ठिकाणी चिखल होत असल्यामुळे वाहने पार्किंग करताना वाहन फसण्याची शक्यता असलेने आपले वाहनास चांगले टायर असलेले वाहन यात्रा कालावधीत वापरावे. अशी माहिती कोल्हापूर शहर वाहतूक नियंत्रण शाखेचे पोलीस निरीक्षक नंदकुमार मोरे यांनी दिली

पिपला नारायनवार में स्टेट बैंक की शाखा की स्वीकृति देने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी, पूर्व वित्त राज्यमंत्री ,सांसद डॉ भागवत कराड जी एवं सांसद श्री बंटी विवेक जी का आभार।

17/05/2023 को मैंने तत्कालीन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड जी से वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली में भेंट कर पिपला नारायणवार में स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया या यूनियन बैंक की शाखा खोलने हेतु मांग करते हुए मान. मंत्री जी को बताया था कि पिपला नारायणवार आसपास के ग्रामो का केंद्र हैं और वहां केवल एक ही बैंक की शाखा होने के कारण क्षेत्रवासियों को सौंसर की बैंको पर निर्भर रहकर असुरक्षा के साथ लंबा सफर एवं समय व्यय करना पड़ता है।

पिपला नारायणवार में एक ही राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा होने के कारण सरकार की योजनाओं में लाभार्थी का कोटा निर्धारित होने से कई क्षेत्रवासी लाभ से वंचित रह जाते है।

तत्कालीन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड जी ने तत्काल मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करने के तत्काल निर्देश दिए थे।

इस अभूतपूर्व सौगात के लिए समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार OBC आरक्षण के मुद्दे पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है न नीति स्पष्ट है,न नीयत साफ़।

प्रदेश की जनता को गुमराह करने की इसी दोहरी नीति के खिलाफ़ आज कांग्रेस विधायक दल के साथ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने OBC को 27% आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता की माँग को लेकर प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर सरकार की चालाकी और अवसरवादिता का विरोध दर्ज कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

जब सुप्रीम कोर्ट जवाब माँगता है तब सरकार चुप्पी साध लेती है। OBC समाज वर्षों से 27% आरक्षण की माँग कर रहा है परंतु सरकार न अदालत में जवाब देती है ओर न ज़रूरी डेटा प्रस्तुत करती है। हर मोर्चे पर केवल टालमटोल और बहानेबाज़ी करती है।

OBC वर्ग को न्याय प्राप्त होने तक यह लड़ाई निरंतर सड़क से सदन तक चलती रहेंगी

03 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये पद्मशेष नामदेवता के दर्शन मण्‍डलों के सेवाभाव से नागद्वारी मेले में देखने मिल रहा सेवा और भक्ति का अनूठा संगम मूसलाधार बारिश में भी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी संभाले हुए हैं व्‍यवस्‍थाओं की कमान

मानसून, पचमढ़ी की नैसर्गिक सुंदरता, और नागद्वारी मेले में भक्तों का हुजूम। सतपुड़ा की रानी इन दिनों इन तीनों के संगम से अलौकिक आस्था का केंद्र बनी हुई है। नागद्वारी यात्रा ट्रैक जिसमें पचमढ़ी से लेकर पद्मशेष नाग द्वारा गुफा तक के रास्ते में पहाड़ों, पगडंडियों, चट्टानों, पहाड़ी नदियों, झरनों, गुफाओं सभी स्थानों पर हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। भक्तों के उत्साह एवं आस्था के कारण यह दुर्गम रास्ते भी उन्हें सीधी सपाट सड़क की तरह लग रहे हैं। पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मिले में अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पद्मश शेष नागद्वार गुफा के दर्शन कर चुके हैं। मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इतनी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना एवं कठिन तथा निर्जन रास्तों को पार करने के उपरांत अपने आराध्य देवता के दर्शन करना नैसर्गिक सौंदर्य की खान पचमढ़ी को एक देवभूमि भी प्रतिबिंबित कर रहा है।

जिला पंचायत सीईओ एवं महादेव मेला समिति अध्यक्ष श्री सोजान सिंह रावत, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम श्री डीके सिंह, एसडीएम पिपरिया एवं सचिव महादेव मेला समिति अनीशा श्रीवास्तव द्वारा अस्थाई बस स्टेण्ड, झंडा चौक, जलगली, कालाझाड निरीक्षण कर निरंतर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया जा रहा है एवं भक्तों को हर संभव मदद मिल सके इस हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निदेर्शित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्य कंट्रोल रूम से पूरे मेले की व्यवस्थाओं पर नजर रखा जा रहा है।

नागद्वारी मेले में प्रशासन द्वारा हर संभव व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। कदम कदम पर पुलिस एवं होमगार्ड के जवान तैनात है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए होमगार्ड जवानों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला भी 24 x7 मेले में उपलब्ध है। मूसलाधार बारिश के चलते कई स्थानों पर रास्ते खराब हो जाने के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों की सहायता से सड़कों एवं अन्य स्थान की मरम्मत कर उन्हें आवा का मन के लिए सुगम बनाया जा रहा है। भारी बारिश में होमगार्ड जवान पूरे नागद्वारी ट्रैक में तैनात होकर भक्तों को कठिन रास्तों को पार करने में सहायता प्रदान कर रहे हैं।

✨ मंडलों द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं श्रद्धालुओं की सहायता से नागद्वारी मेला भक्ति एवं सेवा भाव की अनूठी मिसाल बन जाता है ✨

नागपंचमी मेले में महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों से सेवा मंडल पचमढी पधारते हैं। इस वर्ष 44 मंडल अपनी सेवाऐ देने हेतु पचमढी पधारें हैं। नागपंचमी मेला श्रवण मास में लगता है, वन अभ्यारण के अंतर्गत होने के कारण पूरे साल उक्त स्थल बंद रहता है। नागपंचमी मेले के 10 दिवस पूर्व से ही इसे खोला जाता है।

महाराष्ट्र से आने वाले भण्डारें मेला अवधि से 5 दिन पूर्व ही दुर्गम स्थल जलगली, कालाझाड, चिंतामन, चित्रशाला, पश्चिम द्वार, स्वर्गद्वार, पंचमुखी द्वार, नागद्वार एवं काजरी में पहुँच कर पूर्व से ही श्रद्वालूओं के लिये निशुल्क भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था करते हैं। यह सेवा मंडल पूरे वर्ष भर नागपंचमी मेले के लिये सामग्री एकत्रित करते हैं, जिसमें सूखी सामग्री, राशन, सब्जीयां, बनाने हेतु बर्तन एकत्रित कर पचमढी पहुँचते हैं। पचमढी आने के बाद जिप्सी वाहन में सामग्री को लोड कर काजरी स्थल तक जाते हैं, उसके उपरांत प्रत्येक मंडल मजदूरों की सहायता से सामग्री लेकर अपने अपने स्थान पर भंण्डारे लगाने चले जाते हैं। सेवा मंडलों द्वारा निशुल्क सुबह का नाश्ता दिया जाता है

चिंतामण में लगने वाले भंण्डारों में से वर्ष 1968 से निरंतर लगने वाला सेवामंडल जो कि अत्याधिक पुराना है जिस मंडल का नाम श्री चिंतामणी गिरी देव स्थान दशनामी ज्योत सेवा मंडल, नागपुर है मंडल के प्रमुख श्री प्रशांत जी द्वारा बताया गया कि यह सेवा मंडल लगभग 57 वर्षों से अपनी सेवाएं भक्तों को दे रहा है जिसमें निःशुल्क एवं गर्म भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था दी जाती है।

इसके अतिरिक्त एक मंडल जो भोजन के साथ बिमार भक्तों हेतु दवाईयां भी रखता है। नागद्वार स्वामी सेवा ट्रस्ट के प्रमुख श्री उमाकांत झाडे द्वारा बताया गया कि उनका सेवामंडल भी विगत 35 वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कर रहे है, साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि नागद्वारी यात्रा आदिकाल से निरंतर जारी है। श्री झाड़े ने बताए की इस यात्रा में अपनी सेवाएँ जिसमें भोजन यात्रियों को रात्रि विश्राम, एवं आवश्यक दवाईयां नागपुर एवं आस पास के क्षेत्र के दानकर्ताओं से दान एकत्र किया जाता है, एवं मेला अवधि में पचमढ़ी पहुंच कर राशन एवं आवास व्यवस्था संबंधित सामग्री को जिप्सियों द्वारा यथा स्थान पहुंचाया जाता है। ये सेवाऐं लगभग 15 दिन तक निरंतर दी जाती है। नागपंचमी के दिन मुख्य आरती के पश्चात् सभी सेवा मण्डल पचमढ़ी प्रस्थान करते है उसके पश्चात ये सभी सेवा मण्डल नागपुर वापिस हो जाते है।

जिला पांढुर्णा पुलिस के द्वारा नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी हस्ताक्षर अभियान के तहत रामाकोना सप्ताहित बाजार में गणमान्य नागरिक सहित पांढुर्णा पुलिस ने नशे के विरुद्ध एकजुट होकर हस्ताक्षर,जनसंवाद, पोस्टर एवं सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लगभग 500 लोगो को जागरूक किया गया।

यूरिया खाद वितरण में लापरवाह लोगों पर होगी सख्त कार्यवाही : बंटी विवेक साहू

सांसद ने कहा जिले के किसानों को मिलेगी पर्याप्त यूरिया खाद

सांसद ने यूरिया खाद वितरण को लेकर ली कृषि, जिला सहकारी एवं जिला वितरण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक

छिन्दवाड़ा। जिले में मिल रही पर्याप्त यूरिया खाद के बाद भी वितरण में हो रही लापरवाही को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लापरवाह लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा हैं। सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा में शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने कृषि, जिला सहकारी एवं जिला वितरण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्हें आगामी दिनों में जिले में मिलने वाली नौ हजार मिट्रिक टन पांच रेक यूरिया खाद के वितरण को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है।
          सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को कहा कि जिले में बोनी के रकबे के हिसाब से यूरिया खाद वितरण की व्यवस्था बनाई जाये। जिन ब्लॉकों में अधिक बोनी हुई है वहा पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद भेजने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की कार्ययोजना से उन्हें प्रतिदिन अवगत कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि खाद वितरण के दौरान ट्रांसपोर्ट और समितियों में निगरानी की व्यवस्था सख्त रूप से की जाये। जिससे की किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा सके। खाद वितरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफ.आई.आर. की जाये।
           सांसद श्री साहू ने बैठक में अधिकारियों से जिले में अबतक मिली यूरिया खाद की जानकारी लेते हुए आगामी दिनों में मिलने वाली यूरिया खाद को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में छिन्दवाड़ा में पांच यूरिया खाद की रेक मिल जायेगी। यह रेक मिल जाने से जिले में यूरिया खाद की कमी को पूरा कर लिया जायेगा। जिले में स्थापित 146 समितियों और प्राइवेट विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को प्रर्याप्त खाद वितरण की व्यवस्था बनायी जा रही है।
          उन्होंने बताया कि वे लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क कर जिले में पर्याप्त यूरिया खाद की व्यवस्था बनाने में लगे हुए है। बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता टीकाराम चंद्रवंशी, संतोष पटेल, नरेश साहू, शेलेन्द्र रघुवंशी, रमाकांत पटेल, जिला कृषि विस्तार अधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अभय जैन, जिला वितरण अधिकारी शिखा सरेयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद बंटी विवेक साहू ने दोनों जिलों में शिक्षा, सड़क, उद्योग स्थापना, दिव्यांगों के लिये विशेष योजना तैयार करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

सांसद ने जिले के प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बनाई विकास की कार्ययोजना

सांसद मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए करेंगे दोनों जिलों के विकास को लेकर चर्चा

छिन्दवाड़ा। लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णां के विकास को लेकर हमेंशा ही संवेदनशील रहने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा के मानसुन सत्र के बीच में समय निकालकर छिन्दवाड़ा लौटने के तुरंत बाद परासिया रोड़ स्थित सांसद कार्यालय में शनिवार एवं रविवार को जिले के प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा जिलें के विकास को लेकर चर्चा करते हुये अधिकारियों को दिल्ली एवं भोपाल के स्तर पर स्वीकृत की जाने वाली विकास की योजनाएं बनाने के निर्देंश दिये है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने सांसद कार्यालय में प्रमुख रूप से राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, सड़क विकास प्राधिकरण,जिला उद्योग केन्द, नेशनल हाईवे विभाग, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन एवं पंचायत व समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमवार बैठक ली। प्रमुख विभागों की बैठकों के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट लेकर बैठक में आये हुये थे। सांसद श्री साहू ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देंश दिये है कि छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले के विकास की योजनाएं जो कि सेंट्रल गवरमेंट और स्टेट गवरमेंट के स्तर पर स्वीकृत हो सकती है, उसकी कार्ययोजना और स्टीमेट जल्द से जल्द तैयार कर उन्हें दिया जाये। जिससे की वे दिल्ली एवं भोपाल स्तर पर केन्द्रीय मंत्रियों और केबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वीकृत कराने की कार्यवाही शुरू कर सके। सांसद श्री साहू मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए दोनों जिलों के विकास को लेकर चर्चा करेंगे।

मिलिट्री सांईस का कोर्स शुरू करने की पहल

सांसद बंटी विवेक साहू ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरू इंद्रप्रसाद त्रिपाठी के साथ बैठक करते हुये उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर मिलिट्री सांईस का कोर्स शुरू करने की दिशा में कार्य करने के लिए कहा। विदित हो कि पिछले दिनों मानसून सत्र के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुये उनसे छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा में मिलिट्री स्कूल खोले जाने की मांग की थी। इस दौरान उनकी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा के विकास को लेकर कई मुद्दो पर चर्चा भी हुई थी। जिसे लेकर सांसद श्री साहू ने विश्वविद्यालय के कुलगुरू से बात की। सांसद ने विश्वविद्यालय के कुलगुरू से विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चर्चा करते हुये नई बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र शुरू करने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक में कॉलेजों में संचालित कोर्सों और नये सत्र में विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर बात की। इस दौरान प्राचार्य ने सांसद श्री साहू के समक्ष कुछ समस्याएं भी रखीं जिसका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन सांसद श्री साहू ने दिया।

सांसद ने की पौधारोपण की समीक्षा

सांसद बंटी विवेक साहू ने वन विभाग के सी.एफ. मधु वी राज एवं डी.एफ.ओ. लक्ष्मीकांत वासनिक व साहिल गर्ग के साथ बैठक करते हुये छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में हो रहे पौधारोपण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दोनों जिलों से निकलने वाली नदियों के उद्गम स्थलों में पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी लेते हुये वन विभाग के क्षेत्र में विकास की नई योजनाएं बनाने के लिए कहा।

सांसद ने की छिन्दवाड़ा शहर में फ्लाई ओवर और नेशनल हाईवे को लेकर चर्चा

सांसद बंटी विवेक साहू ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, सड़क विकास प्राधिकरण और नेशनल हाईवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमवार बैठके लेते हुये उनसे छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में होने वाले विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्हांने वरिष्ठ अधिकारियों को छिन्दवाड़ा शहर में बढ़ते हुये यातायात के दबाव को देखते हुये शहर में फ्लाई ओवर की कार्ययोजना थ्रीडी और स्टीमेट के साथ तैयार करने के लिए कहा। साथ ही छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में स्थित नेशनल और स्टेट हाईवे में चिन्हित ब्लैक स्पार्ट और रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवर व अंडर ब्रिज बनाने की कार्ययोजना स्टीमेट सहित बनाने के लिए कहा। इस दौरान सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को सारणी के पास बरेठा से होते हुये परासिया तक,राजना से सौंसर, सावनेर से नरसिंहपुर और मुलताई से सिवनीं तक नेशनल हाईवें बनाये जाने की कार्ययोजना स्टीमेट सहित बनाने के लिए कहा। साथ ही दोनों जिलों में छुटी हुई सड़कों को बजट में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने नेशनल हाईवे के अधिकारी को बारिश के दौरान सड़कों में हुये गड्ढो की शीघ्र मरम्मत करने के साथ ही पिछले दिनों राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में हुई लापरवाही व अनियमित्ता की जांच करते हुये कार्यवाही करने के लिए कहा।

छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में नये उद्योंगो की स्थापना पर बनाई कार्ययोजना

सांसद बंटी विवेक साहू ने जिला उद्योग केन्द्र एवं मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुये छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिलें में संचालित उद्योगों की जानकारी ली और नये उद्योगों की स्थापना के लिए नयें जगहों को चिन्हित करते हुये कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। इस दौरान सांसद श्री साहू ने बोरगांव इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में बंद पडे उद्योगो और जिन उद्योगपतियों ने अभी तक उद्योग शुरू नही किये है उनकी जमीनों के आदेश निरस्त करते हुये नये उद्योगों को जगह देने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने अमरवाड़ा क्षेत्र में रिक्त पड़ी शासकीय जमीन पर फुड उद्योग लगाने की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों से बात की।

सांसद ने दिव्यांगों के विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा

सांसद बंटी विवेक साहू ने पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से बैठक में चर्चा करते हुये दिव्यांगों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांगों के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाने और क्षेत्रीय दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की स्थापना करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को केन्द्र से मिलने वाली केन्द्रीय सहायता 45 लाख का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य करते हुये इसका भी प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा।

मन की बात, जन-जन की बात

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 124वे एपिसोड को आज पांढुर्णा जिले के मोहखेड़ मंडल के ग्राम भगतखापा बूथ क्र.04 पर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ सुना।

यह कार्यक्रम न केवल देशवासियों को जोड़ता है, बल्कि हमें नई ऊर्जा और दिशा भी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री जी द्वारा साझा किए गए विचार, समाज सेवा, नवाचार, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र के विकास से जुड़े हर व्यक्ति को प्रेरित करते हैं।

[contact-form-7 404 "Not Found"]

सौसर में गौ-सेवा की ओर एक सराहनीय पहल

आज सौसर में गौ-ग्रास वाहन का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर:-सौसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंद्रचांद डागाजी,गौ रक्षक श्री भूपेंद्र यादवजी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विनोद जूनघरेजी, अन्य गौ रक्षक समिति के सदस्य, पार्टी पदाधिकारीगण तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह पहल नगर में पशु कल्याण एवं गौ-सेवा को सशक्त बनाएगी