लातूर: (विशेष प्रतिनिधि), विद्याविकास विद्यालय श्रीनगर, लातूर में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की संकल्पना, हर घर तिरंगा, सबका प्यारा, के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श शिक्षक एवं एनसीआईबी जिला निदेशक माननीय श्री शिरीष कुमार शेरखाने ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम के बाद, संत ज्ञानेश्वर मौली की 750वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक पसायदान का आयोजन किया गया और स्वाध्याय परिवार के प्रमुख ने… श्री वाकोडे सर ने अपने कलाकारों के साथ एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों एवं समाज को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री. जे.एम. काटपुरे ने दोनों मुख्य अतिथियों का शॉल, पुष्पगुच्छ और पौधे भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन संस्था के सचिव श्री बी.जी. छोले ने किया। सभी शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी, सहकर्मी, विद्यार्थी, अभिभावक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Shirishkumar SherkhaneComments Off on विद्याविकास विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न I हर घर तिरंगा, सबका प्यारा I देशभक्ति की संकल्पना को साकार किया 278
RAJESH CHOUDHREEComments Off on वार्ड नंबर 13 बूथ क्रमांक 168 मे कुशा भाऊ ठाकरे की जयंती और भारत रत्नअटल बिहारी जी की पुण्यतिथि को मनाया जिसमे वार्ड पार्षद रवि धुर्वे, राजू जयसवाल , बत्रा सर देवेंद्र गायकवाड़,दिनेश भकने, प्रवीन सलूकर, विष्णु वाद्य, महिला मंडल से आशा ठाकुर और मीडिया से धीरज सिंह चंदेल उपस्थित रहे 270
RAJESH CHOUDHREEComments Off on 21 वॉ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन लगभग 35 रक्त वीरों ने किया रक्तदान स्वतंत्रता दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं रक्षाबंधन की पावन पर्व पर सौसर नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज भी हुआ है युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया रक्तदान शिविर का शुभारंभ सौसर नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा जी वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे के प्रमुख उपस्थिति में जिला समन्वयक छिंदवाड़ा अखिलेश जैन विकासखंड समन्वयक सौसर अनिल बोबडे के मार्गदर्शनमें किया गया जिला अस्पताल व सौसर के सरकारी अस्पताल में किसी भी मरीज को रक्त की कमी ना जाए अभी तक सामाजिक संस्था युथ ऑफ सौसर ने लगभग 1000 से अधिक मरीज़ों तक रक्त पहुंचने का काम किया जहां एक और गर्भवती महिलाएं सिकल सेल से पीड़ित मरीजों के लिए तथा अपघात में घायल मरीजों में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर की टीम और जिला अस्पताल की टीम युथ ऑफ सौसर के इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रक्तदान के इस शिविर में लगभग 35 रक्तवीरों जिसमें दो नारीशक्तियों रितिका गावंडे वैशाली शेंडे के द्वारा रक्तदान कर की शुरुआत की इसी क्रम डॉ आदित्य गायकवाड पवन शेंडे निखिल वाहिनी अमरीश जायसवाल आकाश दबनेकर कुणाल पारदि सोहेल शेख चंद्रकांत शेंडे निर्मल उज्जवल बैंक मैनेजर श्री पंकज विश्वकर्मा आकाश सहारे गणेश ढोखे प्रफुल्ल कडू भोला बैंडे संस्था के सदस्य दिनेश पाटील पंकज रंगारे अमीर धराड़े किशोर बाबूजी मोहनीश के द्वारा तथा 12 अज्ञात रक्तवीरों के द्वारा किया रक्तदान संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं रक्तदान शिविर रक्त वीरों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा जी वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे पूर्व सैनिक प्रदीप जी कलसकर के द्वारा किया गया प्रमाण पत्र देकर रक्त वीरों का सम्मान किया गया युथ ऑफ सौसर असोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुवर सचिव गोपाल कोठे के द्वारा रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी संस्था के सदस्य हेमंत हिवरकर अश्विनी सहारे कंचन 12पात्रे आदि के उपस्थिति में किया गया संपन्न 246
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सांसद श्री विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट, अब तक हुई दुर्घटनाओं के आंकड़े, सुधारात्मक कार्यवाही, राहवीर योजना एवं नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 सहित यातायात प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
जिले में 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट को जोड़कर सुधारात्मक कार्यवाही करने के दिये निर्देश- लोक निर्माण विभाग के ईई श्री खरे ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 8 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। सांसद श्री साहू ने निर्देश दिए कि इसके अतिरिक्त भी जिन स्थानों पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, उन्हें भी चिन्हित कर सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को रामगढ़-सेनी रोड, मोहगांव जोड तिराहा, सिंगोड़ी से मधकाखापा मार्ग जैसे प्रमुख ब्लैक स्पॉट पर फ्लाईओवर प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए।
सड़क निर्माण में अंतर-विभागीय समन्वय अनिवार्य- कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने एनएच, पीएमजीएसवाई एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली सड़कों पर दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है, इसलिए नई सड़क निर्माण के समय अंतर-विभागीय समन्वय अनिवार्य रूप से किया जाए।
जिले में छिंदवाड़ा-सिवनी एवं छिंदवाड़ा-नागपुर फोरलेन परियोजना जल्द शुरू होगी- सांसद श्री साहू ने बैठक में बताया कि छिंदवाड़ा-सिवनी एवं छिंदवाड़ा-नागपुर फोरलेन का डीपीआर शीघ्र प्राप्त होगा। डीपीआर मिलते ही फोरलेन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटना की संभावनाएं भी कम होंगी।
दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के दिए निर्देश- सांसद श्री साहू ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति और यातायात नियमों की अनदेखी मुख्य कारण हैं। इसे रोकने के लिए उन्होंने पुलिस विभाग को रात्रिकालीन ब्रेथ एनालाइजर जांच नियमित रूप से करने, शराब दुकानों के समीप अवैध अहातों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही बुलेट साइलेंसर और ब्लैक ग्लास वाहनों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भारी वाहनों पर हो नियंत्रण- सांसद श्री साहू ने रेत डंपर चालकों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के बाद ही लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ढाबों के सामने सड़क पर ट्रक खड़े करने की प्रवृत्ति रोकने के लिए भी कार्यवाही करने को कहा गया, ताकि सड़क पर अवरोध और दुर्घटना की संभावना कम हो।
शहर में यातायात प्रबंधन एवं बाजार-अतिक्रमण नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश- सांसद श्री साहू ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए गड्ढों की शीघ्र मरम्मत की जाए, एलआईसी चौक एवं सत्कार चौक के ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त किए जाएं तथा जिले के सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों का यातायात प्रबंधन नए सिरे से व्यवस्थित किया जाए।
बैठक में अतिक्रमण की समस्या पर विशेष चर्चा हुई। सांसद श्री साहू ने कहा कि कई दुकानदार अपने दुकानों के बाहर तक सामान फैलाकर रखते हैं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है तथा दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। इस प्रकार के अतिक्रमण पर रोक लगाई जाए। उन्होंने विशेष रूप से जेल बगीचे के पास स्थित सब्जी मंडी का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां अंदर की सब्जी दुकानों का आवंटन हो चुका है, फिर भी कुछ लोग बाहर सड़क पर सब्जी दुकानें लगाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। सांसद श्री साहू ने निर्देश दिए कि ऐसे दुकानदारों को बुधवारी बाजार में स्थानांतरित किया जाए, जिससे उनका व्यवसाय भी जारी रहे और मुख्य सड़क पर यातायात भी सुचारू बना रहे। सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि नगर निगम, पुलिस विभाग और बाजार प्रबंधन समिति आपसी समन्वय से एक स्थायी व्यवस्था तैयार करें, जिसमें बाजार के भीतर और बाहर के विक्रेताओं के लिए निर्धारित स्थान तय हों। इससे शहर में भीड़-भाड़ और जाम की समस्या कम होगी तथा व्यापारियों को भी व्यवस्थित रूप से कारोबार करने का अवसर मिलेगा।
सीवर मेनहोल स्तर समान करने और सड़क प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश- नगर निगम को जिले में सीवर के मेनहोल का स्तर समान करने के निर्देश भी दिए गए। सड़क से संबंधित कोई भी प्रस्ताव शासन को भेजते समय उसकी प्रति सांसद को भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि शीघ्र कार्रवाई हो सके।
राहवीर योजना का प्रचार-प्रसार बढाने के दिए निर्देश- राहवीर योजना के संदर्भ में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। सांसद श्री साहू ने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वॉल पेंटिंग, फ्लेक्स और समाचार माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
सड़क दुर्घटनाएं घटाने के ठोस प्रयास के निर्देश- बैठक के अंत में सांसद श्री साहू ने कहा कि जिले में एक वर्ष में 400 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होना अत्यंत चिंताजनक है। इस पर अवश्य ध्यान दिया जाए और दुर्घटना की संख्या को कम करने के ठोस प्रयास किए जाएं। बैठक में नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
RAJESH CHOUDHREEComments Off on सांसद श्री साहू की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित 209
RAJESH CHOUDHREEComments Off on शासकीय महाविद्यालय सौंसर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता के रंग, स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत 11 अगस्त 2025 से निरंतर विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्य डॉ. डी. के. इन्दौरकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, रैली, स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियां शामिल है। साथ ही साथ सेल्फी पॉइन्ट बनाकर विद्यार्थियों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त वेबसाइट पर प्रतिदिन सेल्फी भी अपलोड की जा रही है। इस अभियान में सभी की रुचि प्रदर्शित हुई और सबने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 253
आज छिंदवाड़ा में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत भव्य “तिरंगा यात्रा” में सम्मिलित होकर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का #HarGharTiranga अभियान आज जनआंदोलन बन चुका है। हर घर, हर दिल में लहराता तिरंगा यह संदेश दे रहा है कि यह तिरंगा हमारे स्वाभिमान की पहचान है!
इस गौरवमयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल @hemantkhandelwal64 जी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह @raja_kamlesh_pratap_shah जी, महापौर श्री विक्रम आहके @vikram_ahakey जी, विधानसभा प्रभारी श्री संतोष पारिख जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव @sheshraoyadav3 जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
तिरंगा हमारी आज़ादी, एकता और गर्व का प्रतीक है।
आइए, हम सभी मिलकर अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं और पूरे देश को तिरंगे की एकता के रंग में रंग दें
RAJESH CHOUDHREEComments Off on हमारा तिरंगा हमारी शान🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 238
तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहरवासियों में देशभक्ति की अलख जगाई
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर को यादगार बनाने और हर घर में तिरंगा फहराने के संकल्प को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं होमगार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आज छिन्दवाड़ा शहर के छोटा तालाब से एक अनोखी तिरंगा जल बोटिंग यात्रा निकाली गई। इस अनूठे आयोजन में नगर पालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके, श्री शेषराव यादव, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बोटिंग के दौरान सभी अतिथियों ने हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। रंग-बिरंगे नौकाओं पर लहराता तिरंगा और जोश से भरे देशभक्ति गीतों ने यह नजारा अविस्मरणीय बना दिया। कलेक्टर श्री सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वयं बोटिंग करते हुए तिरंगा यात्रा में सहभागिता की और लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस जल तिरंगा यात्रा ने न केवल शहरवासियों में देशभक्ति की अलख जगाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि तिरंगा केवल हमारे घर की छत पर नहीं, बल्कि दिल में भी लहराना चाहिए।
RAJESH CHOUDHREEComments Off on 🇮🇳🇮🇳छोटा तालाब से गूंजी देशभक्ति-जल बोटिंग द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 263
RAJESH CHOUDHREEComments Off on नागपुर/सिवनी — दिल को झकझोर देने वाली एक घटना ने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नागपुर से सिवनी तक एक पति को अपनी पत्नी का शव बाइक पर बाँधकर ले जाना पड़ा, क्योंकि हादसे के बाद राहगीरों ने मदद करने से इंकार कर दिया।घटना रविवार दोपहर नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के शव को बाइक के पीछे बाँधकर ले जाता नज़र आ रहा है। यह दृश्य देखने वालों के लिए भावुक और चौंकाने वाला है।तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ली जानमृतका की पहचान ग्यारसी यादव के रूप में हुई है। उसके पति अमित भूरा यादव (35) के अनुसार, उनकी बाइक को एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के पहियों के नीचे आने से ग्यारसी की मौके पर ही मौत हो गई।अमित ने बताया,“मैंने हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी। हाथ जोड़े, रोया, मिन्नतें कीं, लेकिन कोई नहीं रुका।”लाचार पति का दर्दजब किसी ने मदद नहीं की, तो अमित ने खुद ही पत्नी के शव को कपड़े से बाँधा और 120 किलोमीटर दूर सिवनी स्थित अपने घर ले जाने के लिए निकल पड़ा। यह दंपत्ति मूल रूप से सिवनी के रहने वाले थे और पिछले 10 सालों से नागपुर में रह रहे थे। हादसे के दिन वे रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गाँव जा रहे थे।वायरल हुआ दर्दनाक वीडियोएक कार में सवार लोगों ने बाइक का पीछा करते हुए इस घटना का वीडियो बनाया। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि महिला का शव पीछे की सीट पर बंधा हुआ है, जबकि कार में बैठे लोग अमित से बाइक रोकने की अपील कर रहे हैं। लेकिन अमित, डर और बेचैनी के कारण, रुकने को तैयार नहीं था।पुलिस ने रोका, शव भेजा अस्पतालहाईवे पुलिस ने उसे रास्ते में रोका और शव को कब्जे में लेकर नागपुर के मेयो अस्पताल भेज दिया, जहाँ पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस इस मामले में ट्रक चालक की तलाश कर रही है।इंसानियत पर सवालइस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आज के दौर में संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं?.. 300
लातूर दि. ११ ऑगस्ट बौध्द धम्म हा वैश्विक धम्म आहे. बुध्दाची शिकवण ही करुणा, मैत्री आणि शांतीची आहे. बुध्दाच्या नीतीशास्त्राने जगाचे कल्याण होईल. बुध्दामुळे भारताची जगात विशेष ओळख आहे आणि म्हणून भारत ही जागतिक शांतीची प्रेरणाभूमी असल्याचे प्रतिपादन थाईलँड येथील भिक्खु अनालयो थेरो यांनी केले आहे. बौध्द धम्म संस्कार प्रशिक्षण चॅरीटेबल ट्रस्टच्यावतीने श्रावण पौर्णिमे निमित्त धम्मदेशना आणि संघदान कार्यक्रमाचे आयोजन महाविहार सातकर्णी नगर, रामेगाव ता.जि.लातूर येथे करण्यात आले होते. प्रारंभी कार्यक्रमाची सुरुवात थायलँड येथील भिक्खु संघ आणि प्रमुख पाहुणे यांच्या हस्ते तथागत बुध्द आणि डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर यांची पूजा करून बुध्द वंदनेने करण्यात आली. यावेळी सर्व भिक्खु संघ आणि अतिथीचे स्वागत केले गेले. पौर्णिमेच्या विशेष प्रसंगाने थाई भिक्खु संघाने परित्राण पाठ केले. या प्रसंगी प्रमुख अतिथी म्हणून समाज कल्याण विभागाचे सहाय्यक आयुक्त यादव गायकवाड, धाराशिव जि.म.स. बँकेचे उपाध्यक्ष व माजी सभापती कैलाश शिंदे यांची शुभेच्छापर मनोगते संपन्न झाली. यावेळी देवानंद मानखेडकर, प्रा. देवदत्त सावंत, राजे साहेब सवाई, सुरेश कालेकर, संजय माकेगावकर यांचाही विशेष सत्कार करण्यात आला.यावेळी प्रमुख धम्मदेशना देताना भंतेजी बोलत होते. तथागत बुध्द आणि त्यांच्या धम्मामुळे जगावर अनंत उपकार आहेत. बुध्दाची शांती व करुणा मैत्री ही जगाला मिळालेली महान अशी अमूल्य देणगी आहे.यावेळी कार्यक्रमाचे संयोजक भिक्खु पय्यानंद थेरो यांनी श्रावण पौर्णिमेचे महत्व विशद केले आणि बुध्दाच्या नैतिक जीवन मार्गाचे अनुपालन प्रत्येकाने आपल्या जीवनात करावे. आचरणशील बौध्द अनुयायी व्हावे असेही आवाहन भंतेजी पय्यानंद थेरो यांनी केले. यावेळी थाईलँड येथील भिक्खु संघाला भारतीय बौध्द अनुयायांच्यावतीने जीवन आवश्यक वस्तूंचे संघदान करण्यात आले. महिला मंडळाच्यावतीने सर्व उपस्थितीतांना भोजनदान केले. कार्यक्रमाचे प्रास्ताविक केशव कांबळे व सूत्रसंचालन प्रा. देवदत्त सावंत यांनी केले. कार्यक्रम यशस्वीतेसाठी भंते बोधीराज, उदय सोनवने, मिलिंद धावारे, ज्योतीराम लामतुरे, पांडुरंग अंबुलगेकर, विलास अवशंक, प्रा. विश्वनाथ आल्टे, प्रा. सतिश कांबळे, संतोष कसबे, सतीश मस्के, अनिरुध्द बनसोडे, परमेश्वर आदमाने यांनी प्रयत्न केले. याप्रसंगी एम.एन.गायकवाड, जी.एस.साबळे, प्राचार्य डॉ. दुष्यंत कटारे, प्राचार्य डॉ. संजय गवई, सुशील चिकटे, भीमराव चौदंते, सिद्धार्थ सूर्यवंशी, राजकुमार गंडले, कुमार सोनकांबळे, विनोद कोल्हे, शकुंतला नेत्रगांवकर, अनुसया कांबळे, बेबी कांबळे, मीना कदम, शोभा बामणीकर, सुजाता अजनीकर, कालिंदा किवंडे, शोभा महालिंगे, सुमन गायकवाड, वंदना गायकवाड रंजना, ललिता सवाई, कोकाटे, वर्षा कांबळे, विद्या ससाणे, निर्मला थोटे, ललिता गायकवाड, शोभा सोनकांबळे, पंचशीला बनसोडे, विद्या सुरवसे, सुनंदा गायकवाड, अनिता गायकवाड, कमल गाडे, रंजना कोकाटे, ई सह मोठ्या संख्येने बौध्द उपासक उपासिका उपस्थित होते.
Shirishkumar SherkhaneComments Off on जागतिक शांतीची प्रेरणाभूमी भारत आहे भिक्खु अनालयो थेरो (थाईलँड)श्रावण पौर्णिमेनिमित्त थाईलँड येथील भिक्खु संघाने केले परित्राण थाईलँड येथील भिक्खु संघास भारतीय बौध्द अनुयायांनी केले संघदान. 172
लातूर दि.11-08-2025महाराष्ट्र राज्याचे मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस हे लातूर दौर्यावर एका महत्त्वाच्या कार्यक्रमानिमित्त आले असताना लातूर येथील विमानतळावर भाजपा नेते तथा किसान मोर्चा गुजरात व गोवा राज्याचे प्रभारी माजी आ.शिवाजीराव पाटील कव्हेकर यांनी लातूर विमानतळावर त्यांची भेट घेऊन गुलाबपुष्प देऊन त्यांचे स्वागत केले.यावेळी माजी आ.शिवाजीराव पाटील कव्हेकर यांच्या समवेत भाजपाचे शहर जिल्हाध्यक्ष अजित पाटील कव्हेकर, भाजपाचे जिल्हा उपाध्यक्ष सूर्यकांतराव शेळके, जननायकचे लातूर कार्याध्यक्ष राजाभाऊ मुळे उपस्थित होते.
Shirishkumar SherkhaneComments Off on मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे माजी आ.शिवाजीराव पाटील कव्हेकरांकडून स्वागत 164