रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या सिद्ध पादुकांचा सरोळी येथे कार्यक्रम _____ स्वयंरोजगारासाठी १६ घरघंट्यांचे मोफत वाटप कार्यक्रमाची जय्यत तयारी

कोल्हापूर:जगदगुरू रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी दक्षिण पीठ नाणीजधाम, रत्नागिरी यांचा बुधवार दि.१० डिसेंबर २०२५ रोजी सरोळी ता.आजरा येथे सकाळी ९ वाजले पासून पादुका दर्शन सोहळा व सामाजिक उपक्रमासह संपन्न होत आहे
या सोहळ्यासाठी विविध क्षेत्रातील मान्यवर उपस्थित राहणार आहेत दि. ९ डिसेंबर रोजी जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या दिव्य पादुकांचे सरोळी येथील श्री आकाराम देसाई यांच्या निवासस्थानी मुक्कामी राहणार आहेत स्वागत पादुका पूजन व भजन सोहळा संपन्न होणार आहे दिनांक १० डिसेंबर रोजी सकाळी ९ वाजले पासून सरोळी गावातून जगद्गुरूंच्या सिद्ध पादुकांची रथातून भव्य शोभायात्रा निघणार आहे या शोभायात्रे मध्ये विविध पथक असणार आहेत ही शोभायात्रा गावातील प्रमुख मार्गावरून निघणार आहे १० वाजेपर्यंत शोभायात्रेचे कार्यक्रम स्थळी प्रस्थान होणार आहे त्यानंतर ११ वाजता ज.न.म. संस्थानाच्या सामाजिक उपक्रमांतर्गत दुर्बल घटक पुनर्वसन उपक्रमा अंतर्गत गरीब व गरजू महिलांना स्वयंरोजगारासाठी१६ घरघंटी चे वाटप प्रमुख मान्यवरांच्या उपस्थितीत होणार आहे
त्यानंतर मान्यवरांचे मनोगत संपन्न होणार आहे त्यानंतर पादुका व गुरुपूजन सोहळा आरती सोहळा ज.न.म. प्रवचनकार भूषण सौ गौराताई चौगुले यांचे प्रवचन संपन्न होणार आहे त्यानंतर रामानंद संप्रदाय मध्ये नविन समाविष्ट होणाऱ्या भक्तगणांना उपासक दीक्षा दिली जाणार आहे . त्यानंतर पादुका दर्शन सोहळा संपन्न होणार या कार्यक्रमात उपस्थिती राहून आध्यात्मिक शांतीचा अनुभव घ्यावा.असे आव्हान रामानंद संप्रदाय कोल्हापूर जिल्हा सेवा समितीच्या वतीने करण्यात येत आहे या कार्यक्रमासाठी सुमारे दहा ते पंधरा हजार भाविक भक्तगण उपस्थित राहणार आहेत तसेच सर्वांना महाप्रसादाची व्यवस्था केली आहे हा कार्यक्रम संपन्न करण्यासाठी कोल्हापूर जिल्हा सेवा समिती
व आजरा तालुक्यातील पदाधिकारी प्रयत्न करीत आहेत या कार्यक्रमासाठी भव्य मंडप व्यवस्था करण्यात आली आहे या कार्यक्रमाची सांगता पुष्पवृष्टीने होणार आहे..

NHRC Takes Major Action on Child Trafficking and “Child Mortgage System” in Rajasthan — Notices Issued to Six District SPs and WCD Secretary, ATR Sought Within 4 Weeks

27 NOVEMBER 2025, NCIB WB

A shocking system of “mortgaging” or selling tribal children to shepherds in Rajasthan has now come under the scrutiny of the National Human Rights Commission (NHRC). Taking serious note of the allegations, the Commission has issued notices to the Superintendents of Police of Udaipur, Banswara, Dungarpur, Pratapgarh, Sirohi and Pali, along with the Principal Secretary of the Rajasthan Department of Women & Child Development (WCD).All officials have been directed to submit a detailed Action Taken Report (ATR) within four weeks.The action follows a detailed complaint submitted by Manish Jain, representing the National Crime Investigation Bureau (NGO), West Bengal Team.


What Is the Case?

The complaint reveals a cruel and inhuman practice prevalent in tribal regions, where children aged 8 to 12 are mortgaged or permanently sold for ₹20,000 to ₹45,000 to shepherds, mainly from Sirohi and Pali.

The Shocking Reality of the Children

According to the complaint, these children face extreme exploitation: Forced to walk 30–35 km daily with livestock Denied proper food, rest, and medical care Abandoned by employers when they fall sick Shepherds deny any relation to the children when NGOs or police question them It amounts to a modern form of slavery and bonded labour. Rescue Operations Reveal the Truth Rescue operations over the past year have confirmed the allegations: Indore Police, with NGOs, rescued eight children from Udaipur, Banswara, Dungarpur and Pratapgarh Additional rescues were made from Gujarat and other areas of Rajasthan All the children were victims of this same “child mortgage” system.


Rescue Operations Reveal the Truth

Rescue operations over the past year have confirmed the allegations:Indore Police, with NGOs, rescued eight children from Udaipur, Banswara, Dungarpur and Pratapgarh. Additional rescues were made from Gujarat and other areas of Rajasthan. All the children were victims of this same “child mortgage” system.


NHRC Observation: “Prima Facie Human Rights Violations”

Bench headed by Shri Priyank Kanoongo, Hon’ble Member, concluded that the allegations “prima facie appear to be violations of human rights.”The Commission ordered: A thorough investigation of all allegations. Field verification of facts Submission of a detailed ATR within four weeks.


Laws Violated?

This practice involves clear violations of:

Child Labour (Prohibition and Regulation) Act. Bonded Labour System (Abolition) Act Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act

Right to Education Act

Articles 21, 23 and 24 of the Constitution of India


What Did Manish Jain Demand?

In the complaint, Manish Jain urged the NHRC to:

Launch large-scale rescue operations in tribal belts.

Ensure rehabilitation, education, and medical care for rescued children.

Fix accountability of negligent officials.

Take tough action against human trafficking networks and exploiters


Why Is NHRC’s Action Significant?

This is the first time that a widespread network operating across multiple districts has faced:

✔ National-level cognizance

✔ Simultaneous notices to SPs of six districts

✔ Accountability fixed on the WCD Department

✔ A strict four-week deadline

Experts believe this action could lead to large-scale rescues and strict criminal proceedings against offenders.


“Children cannot be mortgaged for livelihood. NHRC’s intervention brings new hope for tribal children. Rajasthan’s administration must now act swiftly and sternly.”

Manish Jain

Why This Story Matters

This issue is not just about Rajasthan—it reflects a national crisis of child safety, poverty-driven exploitation, and human trafficking. NHRC’s action could trigger major rescue operations, systemic reforms, and criminal accountability.

सौसर बजाज चौक में ट्राले ने पीछे से कार को मारी टक्कर;कार बस से टकराई, बड़ा हादसा टला

सौसर के बजाज चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्राले ने अचानक पीछे से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक बस से जा टकराई। इस त्रिकोणीय टक्कर के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस भीषण टक्कर के बावजूद कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यातायात सुचारू किया गया। यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जिसकी जाँच जारी है।

संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने खुद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कराई कार्रवाई

छिन्दवाड़ा। हर दम दीनःदुखियों की चिन्ता करने वाले और संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। जनता के सुख-दुख को अपना सुख-दुख समझने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने फरियादी के फोन पर फरियाद सुनने के 15 मिनट के अंदर खुद ही धरमटेकड़ी चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई।
उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा निवासी दिनेश काकोड़िया ने शाम लगभग 6ः45 बजे रोते हुए बताया कि उनकी बेटी के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की है। जिसकी शिकायत उन्होंने दोपहर में धरमटेकड़ी चौकी जाकर लिखित में की थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक की आरोपी युवक द्वारा थाने में आकर पीड़ित को ही धमकी दी गई इसके बाद भी पुलिस ने उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।
यह सुनते ही सांसद बंटी विवेक साहू ने उन्हें थाने पहुंचने का कहते हुए खुद भी धरमटेकड़ी चौकी के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा की इतने संवेदनशील मामले में शिकायत होने के बावजूद अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? सांसद श्री साहू ने तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी बहनों और माताओं पर किसी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, चंद्रकुमार चंदू जैन, रवि मालवी, पंकज पाटनी, शंशाक चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री के पहल पर 5 लोगो का उपचार

पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की पहल तथा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पाँच जरूरतमंद मरीजों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर इन मरीजों को गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता संभव होगा। लाभार्थी लोगों में अनिल कराडे लिंगा  65,000 रुपए विजेता सकोम सौसर 10,000 रुपये, बिल विलास मोजरकर सौसर 35,000 रुपये सुनंदा वाडेकर 30,000 रुपये दीपक  काटवले 50,000 रुपये का समावेश है।
सहायता राशि मंजूर होने पर सभी जरूरतमंद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू तथा पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से उनके उपचार का मार्ग सुगम हुआ है और परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

ग्राम लोहांगी में सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक संपन्न*

दिनांक 21 नवम्बर 2025 को ग्राम लोहांगी में सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम के वयोवृद्ध एवं सम्माननीय श्री गंगाधरजी खंडाईत द्वारा की गई।
ग्राम लोहांगी में आयोजित सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक में समाज की एकता, संगठन और भविष्य की दिशा को लेकर कई विचारशील वक्ताओं ने अपना मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रविण खंडाईत द्वारा किया गया, जिन्होंने बैठक के उद्देश्य एवं समाज में एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की।
ग्राम के युवाओं और वरिष्ठों का उत्साह देखते ही बनता था। समाज के प्रति समर्पित और दिन-रात संगठन कार्य में लगे समाजबंधुओं का नेमाजी गुर्वे ने अपने प्रेरणादायी शब्दों के माध्यम से स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
पवन भक्ते ने कहा कि समाज को एक माला के रूप में पिरोने की आवश्यकता है, जिससे सभी जाति बंधु एक मंच पर आ सकें। प्रवीण गुर्वे ने भी समाज में एकता की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि यही एकता समाज को आगे बढ़ा सकती है।

महेश भक्ते ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में एकता अत्यंत ज़रूरी है। जो लोग समाज में टीका-टिप्पणी करते हैं, वे भी अपने तरीके से समाज संगठन को सक्रिय कर रहे हैं और कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं। ऐसे लोगों को उन्होंने बधाई भी दी।

तुकाराम गायधनी और शंकरराव जी धुंडे ने पूर्व के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने देवराव जी पातुरकर के समय में भी मजबूत संगठन खड़ा किया था। हालांकि, तब सोशल मीडिया का अभाव था, जिससे जानकारी समय पर नहीं पहुँच पाती थी, लेकिन आज सोशल मीडिया के माध्यम से समाज का संगठन सराहनीय कार्य कर रहा है।

राजु जी खंडाईत ने कहा कि “हम तो थक गए थे, लेकिन युवाओं के जज़्बे और जुनून ने हमें भी ऊर्जा दी है। अब हम कंधे से कंधा मिलाकर समाज एकता के इस पर्व में युवाओं के साथ चलेंगे।”
श्री धनराज नरांजे सर ने कहा कि “हर गांव से यदि 10-15 युवक भी सक्रिय हो जाएं तो समाज एक मजबूत स्थिति में पहुँच सकता है।” उन्होंने “अब नहीं तो कभी नहीं” जैसे सशक्त वाक्य से अपने उद्बोधन का समापन किया।

आकाश खंडाईत व अंकीत गुर्वे ने कहा कि समाज का संगठन इतना सशक्त हो कि “नाम से ही काम हो जाए।”

विनोद गुर्वे व संजय खंडाईत ने भी समाज एकता और संगठन को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए। 

बैठक ने समाज में नवचेतना का संचार किया और सभी ने मिलकर समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन और आभार प्रदर्शन मुकूल खंडाईत द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों और समाजबंधुओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक मे पवन उपासे, अजय खंडाईत शिवशंकर गुर्वे, सौरभ खंडाईत, जय गुर्वे,दशरथ गुर्वे, मंगेश रुंघे, एकनाथ गुर्वे, सोपान गुर्वे, उपस्थित थे



आज भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर जी ने SIR की बैठक को सम्बोधित कर मार्गदर्शन दिया l

इस अवसर पर – पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड जी, भाजपा जिला सिवनी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी,वरिष्ठ नेता श्री संतोष जैन जी, श्री मोरेश्वर मर्सकोले जी,नगर पालिका सौसर अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंद्रचांद डागा जी,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी,सौसर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री नारायण वाडोडे जी,सौसर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विनोद जूनघरे जी,जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी,जिला उपाध्यक्ष श्री सदन साहू जी, श्री प्रीतम राऊत जी,श्री दीपक कामडे जी,जिला मंत्री श्रीमती उषा भमोरे जी,श्रीमती अरूणा पवन डोंगरे जी,श्रीमती लीला बाई बोबडे़ जी,सौसर नगर मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन झाड़े जी,रामाकोना मंडल अध्यक्ष श्री नामदेव पाल जी,लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रभाकर बोबडे जी,पीपला नारायणवार मंडल अध्यक्ष श्री सदानंद डोंगरे जी,लिंगा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम कड़वे जी, मोहखेड़ मंडल अध्यक्ष श्री गगन घटकड़े जी, महामंत्री श्री नरेंद्र कुकडे जो,श्री दिनेश रैकवार जी,श्री हरिदास धुर्वे जी, श्री सूर्यभान चिकटे जी,श्री संजय बागड़े जी,श्री वेदप्रकाश सिसोदिया जी,श्री अनिल विश्वकर्मा जी श्री गणेश डोंगरे जी,श्रीमती वंदना नामदेव ईवनाती जी, श्री विवेक गायकवाड़ जी,श्री खेमराज सोनेकर जी श्री सौरभ अढाऊ जी सहित SIR के विधानसभा प्रभारी,पार्षद सहित मंडल प्रभारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

नागपुर में आयोजित 04 दिवसीय एग्रो विजन मेले में कृषि विभाग छिंदवाड़ा के अधिकारियों ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व

आज 21 नवंबर 2025 से नागपुर में चार दिवसीय एग्रो विजन राष्ट्रीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। आयोजन की थीम “एम्पावरिंग फॉरमर्स-टेक्नोलॉजी, ट्रेनिग एंड ट्रेड” रखी गई है। इस आयोजन का शुभारम्भ कार्यक्रम आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस आयोजन में मध्यप्रदेश को पार्टनर स्टेट के रूप में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरव की बात है कि इस आयोजन में प्रदेश की ओर से भी स्टॉल लगाया गया है और नोडल अधिकारी के रूप में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश की ओर से उप संचालक कृषि विभाग छिंदवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम इसका प्रतिनिधत्व कर रही है।
मध्यप्रदेश के स्टॉल में जिला छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है । छिंदवाड़ा जिले के मिलेट्स उत्पादों, चिरौंजी, आलू एवं आलू से बने विभिन्न उत्पादों, जैविक अनाज, जैविक सब्जियां, गठालू (एयर पोटैटो) सहित पांढुर्णा जिले का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट संतरा, केला, जैविक हल्दी व नरसिंहपुर जिले का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट तुअर दाल, जैविक गुड़, सिवनी जिले का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जीराशंकर चावल, बैतूल का कच्ची घानी का तेल एवं गड़मल सहित अनेक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। यह मेला 21 से 24 नवंबर तक चलेगा ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एसपी रायसेन को किया पुलिस मुख्यालय अटैच

मुख्यमंत्री ने पुलिस हेडक्वार्टर पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की और किसी भी आपराधिक तत्व को न छोड़ने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले में हुई अपराधिक घटना के मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश और मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश

👉पुलिस सड़कों पर उतरे।

👉किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें।

👉नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें।

👉अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।

👉निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ करें कारवाई।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सहित एडीजी इन्टेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अधिकारी उपस्थित रहे।

पांढुर्णा जिले की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते को हार्दिक बधाई।

यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि तिनखेड़ा तह सौंसर की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते ने प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), रायपुर से बायोटेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है।

यह सम्मान उन्हें श्री मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल (जम्मू कश्मीर) तथा डॉ. जी. सतीश रेड्डी, पूर्व अध्यक्ष—DRDO द्वारा प्रदान किया गया।

शैक्षणिक उत्कृष्टता के इस शिखर को छूने के साथ ही, वर्तमान में स्नेहल नई दिल्ली स्थित India AI कंपनी में 10 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर कार्यरत हैं, जो उनकी उपलब्धियों में एक और उल्लेखनीय अध्याय जोड़ता है।

स्नेहल की यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और समर्पण का परिणाम है, जिसने उन्हें पांढुर्णा और समूचे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत बनाया है।

विशेष रूप से, उनकी यह उपलब्धि उन बेटियों के लिए एक मार्गदर्शक है जो विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि वह इसी प्रकार क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेगी।