Uncategorized

आज भारतीय जनता पार्टी पांढुर्णा के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़जी ने पांढुर्णा जिले के उभरते हुए क्रिकेट सितारे मंगेश … 0 27
Uncategorized

ग्राम निमनी का किसान मुआवजे के लिए दो साल से तहसील मुख्यालय और विद्युत विभाग के चक्कर काट रहा हैं।<br>ग्राम निमनी का किसान श्री वासुदेव बलिराम जी बंड के खेत में दो साल पहले 24जून 2023 में बारिश में बोनी के लिए जमीन तैयार कर रहे थे तब अचानक बिजली के पोल में करंट आने से बैल कि मौत हो गई और वासुदेवजी बंड मरते मरते बचे बैल मरने के बाद सरपंच, बिजली अधिकारी, कोटवार, पटवारी, सरकारी डॉक्टर आकर खेत में पीएम पंचनामा कर फाइल बनाकर ले गई जिसमें सारी चीजें दस्तावेज पूर्ण थे उसके बाद 2बार दस्तावेज पुनः दिए गए तब से लेकर आज 2साल ज्यादा हो गए परंतु अभितक मुआवजा किसान को नहीं मिला और राजस्व विभाग और विद्युत विभाग किसान को परेशान कर रहे हैं बार बार उन्हें दस्तावेज लाने के लिए बुला रहे हैं। जल्द से जल्द किसान को अगर मुआवजा नहीं मिलता तो निमनी के किसान करेंगे धरना प्रदर्शन आंदोलन जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।

0 172
Uncategorized

रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या सिद्ध पादुकांचा दर्शन सोहळा सरोळी येथे मोठ्या भक्तिमय वातावरणात संपन्न १० हजार हून भाविकांची उपस्थिती _____ स्वयंरोजगारासाठी १६ घरघंट्यांचे मान्यवरांच्या हस्ते मोफत वाटप

कोल्हापूर : जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी दक्षिण पीठ नाणीजधाम, रत्नागिरी यांचा बुधवारी १० डिसेंबर रोजी सरोळी ता आजरा येथे सकाळी ९ … 0 471
Uncategorized

रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या सिद्ध पादुकांचा सरोळी येथे कार्यक्रम _____ स्वयंरोजगारासाठी १६ घरघंट्यांचे मोफत वाटप कार्यक्रमाची जय्यत तयारी

कोल्हापूर:जगदगुरू रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी दक्षिण पीठ नाणीजधाम, रत्नागिरी यांचा बुधवार दि.१० डिसेंबर २०२५ रोजी सरोळी ता.आजरा येथे सकाळी ९ वाजले पासून … 0 928
NHRC

NHRC Takes Major Action on Child Trafficking and “Child Mortgage System” in Rajasthan — Notices Issued to Six District SPs and WCD Secretary, ATR Sought Within 4 Weeks

27 NOVEMBER 2025, NCIB WB A shocking system of “mortgaging” or selling tribal children to shepherds in Rajasthan has now … 0 2599
Uncategorized

सौसर बजाज चौक में ट्राले ने पीछे से कार को मारी टक्कर;कार बस से टकराई, बड़ा हादसा टला<br><br>सौसर के बजाज चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्राले ने अचानक पीछे से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही एक बस से जा टकराई। इस त्रिकोणीय टक्कर के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस भीषण टक्कर के बावजूद कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यातायात सुचारू किया गया। यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जिसकी जाँच जारी है।

0 750
Uncategorized

पांढुरना (सौसर)

बिग ब्रेकिंग छिंदवाड़ा DIG राकेश कुमार सिंह का सौसर दौरा, SDOP कार्यालय व थानों का किया निरीक्षण छिंदवाड़ा रेंज के … 0 48
Uncategorized

संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने खुद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कराई कार्रवाई

छिन्दवाड़ा। हर दम दीनःदुखियों की चिन्ता करने वाले और संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता … 0 330
Uncategorized

पूर्व मंत्री के पहल पर 5 लोगो का उपचार<br><br>पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की पहल तथा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पाँच जरूरतमंद मरीजों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर इन मरीजों को गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता संभव होगा। लाभार्थी लोगों में अनिल कराडे लिंगा  65,000 रुपए विजेता सकोम सौसर 10,000 रुपये, बिल विलास मोजरकर सौसर 35,000 रुपये सुनंदा वाडेकर 30,000 रुपये दीपक  काटवले 50,000 रुपये का समावेश है।<br>सहायता राशि मंजूर होने पर सभी जरूरतमंद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू तथा पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से उनके उपचार का मार्ग सुगम हुआ है और परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

0 94

पांढुर्ना (सौसर)

42

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, सौसर में केंद्रीय विद्यालय व मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की रखी मांग<br><br>  17 दिसम्बर,बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान  पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना तथा पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र  को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग प्रमुखता से उठाई।<br><br>पूर्व मंत्री मोहोड़ ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि सौसर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे न केवल सौसर बल्कि आसपास के आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। वहीं नवगठित पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान का सीधा लाभ प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यहां विज्ञान केंद्र के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन होने की बात श्री चौहान से कही।<br><br>केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर वे संबंधित साथी केंद्रीय मंत्री से अतिशीघ्र चर्चा करेंगे। साथ ही पांढुरना जिले में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की प्रक्रिया को अमल में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा भी पूर्व मंत्री मोहोड़ को दिया।<br><br>इस अवसर पर चौरई के पूर्व विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित रमेश दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने भी इन मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षा और कृषि से जुड़े ऐसे संस्थान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भेट के दौरान हमारे सौसर के नवभारत ब्यूरो एवं तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोतरे भी उपस्थित थे।<br><br>गौरतलब है कि छिंदवाड़ा पांढुरना जिले के संवेदनशील सांसद बंटी साहू भी सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ की इस पहल से क्षेत्रवासियों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जल्द ही सौसर को केंद्रीय विद्यालय तथा मोहगांव को कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिल सकेगी।

135

ग्राम लोहांगी में सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक संपन्न*<br><br>दिनांक 21 नवम्बर 2025 को ग्राम लोहांगी में सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम के वयोवृद्ध एवं सम्माननीय श्री गंगाधरजी खंडाईत द्वारा की गई।<br>ग्राम लोहांगी में आयोजित सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक में समाज की एकता, संगठन और भविष्य की दिशा को लेकर कई विचारशील वक्ताओं ने अपना मार्गदर्शन दिया।<br>कार्यक्रम का शुभारंभ प्रविण खंडाईत द्वारा किया गया, जिन्होंने बैठक के उद्देश्य एवं समाज में एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की।<br>ग्राम के युवाओं और वरिष्ठों का उत्साह देखते ही बनता था। समाज के प्रति समर्पित और दिन-रात संगठन कार्य में लगे समाजबंधुओं का नेमाजी गुर्वे ने अपने प्रेरणादायी शब्दों के माध्यम से स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।<br>पवन भक्ते ने कहा कि समाज को एक माला के रूप में पिरोने की आवश्यकता है, जिससे सभी जाति बंधु एक मंच पर आ सकें। प्रवीण गुर्वे ने भी समाज में एकता की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि यही एकता समाज को आगे बढ़ा सकती है।<br><br>महेश भक्ते ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में एकता अत्यंत ज़रूरी है। जो लोग समाज में टीका-टिप्पणी करते हैं, वे भी अपने तरीके से समाज संगठन को सक्रिय कर रहे हैं और कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं। ऐसे लोगों को उन्होंने बधाई भी दी।<br><br>तुकाराम गायधनी और शंकरराव जी धुंडे ने पूर्व के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने देवराव जी पातुरकर के समय में भी मजबूत संगठन खड़ा किया था। हालांकि, तब सोशल मीडिया का अभाव था, जिससे जानकारी समय पर नहीं पहुँच पाती थी, लेकिन आज सोशल मीडिया के माध्यम से समाज का संगठन सराहनीय कार्य कर रहा है।<br><br>राजु जी खंडाईत ने कहा कि “हम तो थक गए थे, लेकिन युवाओं के जज़्बे और जुनून ने हमें भी ऊर्जा दी है। अब हम कंधे से कंधा मिलाकर समाज एकता के इस पर्व में युवाओं के साथ चलेंगे।”<br>श्री धनराज नरांजे सर ने कहा कि “हर गांव से यदि 10-15 युवक भी सक्रिय हो जाएं तो समाज एक मजबूत स्थिति में पहुँच सकता है।” उन्होंने “अब नहीं तो कभी नहीं” जैसे सशक्त वाक्य से अपने उद्बोधन का समापन किया।<br><br>आकाश खंडाईत व अंकीत गुर्वे ने कहा कि समाज का संगठन इतना सशक्त हो कि “नाम से ही काम हो जाए।”<br><br>विनोद गुर्वे व संजय खंडाईत ने भी समाज एकता और संगठन को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए।  <br><br>बैठक ने समाज में नवचेतना का संचार किया और सभी ने मिलकर समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया।<br><br>कार्यक्रम का समापन और आभार प्रदर्शन मुकूल खंडाईत द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों और समाजबंधुओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।<br>बैठक मे पवन उपासे, अजय खंडाईत शिवशंकर गुर्वे, सौरभ खंडाईत, जय गुर्वे,दशरथ गुर्वे, मंगेश रुंघे, एकनाथ गुर्वे, सोपान गुर्वे, उपस्थित थे

75

<br><br>आज भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर जी ने SIR की बैठक को सम्बोधित कर मार्गदर्शन दिया l<br><br>इस अवसर पर – पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड जी, भाजपा जिला सिवनी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी,वरिष्ठ नेता श्री संतोष जैन जी, श्री मोरेश्वर मर्सकोले जी,नगर पालिका सौसर अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंद्रचांद डागा जी,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी,सौसर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री नारायण वाडोडे जी,सौसर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विनोद जूनघरे जी,जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी,जिला उपाध्यक्ष श्री सदन साहू जी, श्री प्रीतम राऊत जी,श्री दीपक कामडे जी,जिला मंत्री श्रीमती उषा भमोरे जी,श्रीमती अरूणा पवन डोंगरे जी,श्रीमती लीला बाई बोबडे़ जी,सौसर नगर मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन झाड़े जी,रामाकोना मंडल अध्यक्ष श्री नामदेव पाल जी,लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रभाकर बोबडे जी,पीपला नारायणवार मंडल अध्यक्ष श्री सदानंद डोंगरे जी,लिंगा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम कड़वे जी, मोहखेड़ मंडल अध्यक्ष श्री गगन घटकड़े जी, महामंत्री श्री नरेंद्र कुकडे जो,श्री दिनेश रैकवार जी,श्री हरिदास धुर्वे जी, श्री सूर्यभान चिकटे जी,श्री संजय बागड़े जी,श्री वेदप्रकाश सिसोदिया जी,श्री अनिल विश्वकर्मा जी श्री गणेश डोंगरे जी,श्रीमती वंदना नामदेव ईवनाती जी, श्री विवेक गायकवाड़ जी,श्री खेमराज सोनेकर जी श्री सौरभ अढाऊ जी सहित SIR के विधानसभा प्रभारी,पार्षद सहित मंडल प्रभारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

88

Professional and Amateur Photographer Works in Flickr Gallery

1119

Cool and Interesting Stuff That We Found on Facebook

1156

Bank Investments to Tech Startups Hits Record High

1769

[easy-fans show_total=”0″ hide_title=”1″ columns=”3″ template=”metro” effects=”essbfc-no-effect”]

Whoa, you love reading! Take a moment to join us on social media.