Uncategorized

आज भाजपा कार्यालय सौसर में’आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के अंतर्गत आयोजित सौसर विधानसभा सम्मेलन में मध्यप्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं पांढुर्णा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर जी और छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी सम्मेलनस्वदेशी अब केवल एक नारा नहीं है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में स्वदेशी की अवधारणा को विराट और व्यापक स्वरूप प्राप्त हुआ है। स्वदेशी का मतलब है – जो भारत में निर्मित हो, जिसमें भारत के श्रमिकों का पसीना लगा हो एवं जिसके निर्माण में भारत की युवा शक्ति की प्रतिभा लगी हो।मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि आइये, हम सब मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दें। स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाएं और नवाचार को अपनाकर आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।

0 160
Uncategorized

दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के निर्माण, उपयोग, विक्रय, वितरण एवं प्रस्फोटन में मानक संचालन प्रक्रिया के पालन के लिए बैठक आयोजित

अस्पताल, नर्सिंग होम, शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों आदि से 100 मीटर की दूरी तक पटाखे जलाना प्रतिबंधित है व्यापारियों को … 0 33
Uncategorized

दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के निर्माण, उपयोग, विक्रय, वितरण एवं प्रस्फोटन में मानक संचालन प्रक्रिया के पालन के लिए बैठक आयोजित

अस्पताल, नर्सिंग होम, शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों आदि से 100 मीटर की दूरी तक पटाखे जलाना प्रतिबंधित है व्यापारियों को … 0 40
Uncategorized

जिला पांढुर्णा के लिए एक नई प्रशासनिक पहचान

जिला पांढुर्णा के लिए एक नई प्रशासनिक पहचान आज जिला पांढुर्णा में नवनिर्मित एस.डी.एम. कार्यालय भवन का लोकार्पण जिला प्रभारी … 0 41
Uncategorized

बिजली की समस्या से ग्राम करमाकड़ी के परेशान किसानों ने बिजली विभाग सौसर में DE अखिलेश_श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता महोदय जी को सौंपा ज्ञापन।

ग्राम करमाकड़ी क्षेत्र में किसानों को सिंचाई करने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं बिजली दिन … 0 95
Uncategorized

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त निर्देशों के तहत लोकायुक्त जबलपुर इकाई ने आज एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।आवेदक हरीश राय (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम झिरपा, जिला छिंदवाड़ा) की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल (उम्र 55 वर्ष, पद – प्रभारी समिति प्रबंधक, आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादा झिरपा, तहसील तामिया, जिला छिंदवाड़ा) ने आवेदक के वेयरहाउस संचालन को सुचारू रूप से चलाने और ब्लैकलिस्ट में शामिल न करने के एवज में ₹59,000 की रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज जिला सहकारी बैंक तामिया में ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें … 0 144
Uncategorized

कोल्हापूर जिल्ह्यात रामानंद संप्रदायाच्या वसुंधरा पायी दिंडीचे उत्साहात स्वागत

कोल्हापूर: जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नाणीजधाम येथील जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या रामानंद संप्रदायाच्या वतीने उपपीठ तेलंगणा ते नाणिजधाम रत्नागिरी (महाराष्ट्र) … 0 923
Uncategorized

*सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख* *सिवनी हवाला मनी लूट मामले में पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज* *11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज* 5 आरोपी हिरासत म सिवनी हवाला मनी लूट मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले को लेकर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध मुक्त वातावरण बनाना और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का मुख्य दायित्व है। अपने कर्तव्यों से हटकर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिवनी प्रकरण में जो भी दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। प्रदेश में कानून सबके लिए बराबर है। कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। राज्य सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने सतत रूप से कार्य कर रही हैं, इस दिशा में किसी का हस्तक्षेप सहन नहीं होगा।ये आरोपी पुलिस की हिरासत में गौरतलब है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण और 61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, कॉन्सटेबल योगेंद्र, कॉन्सटेबल नीरज और कॉन्सटेबल जगदीश को हिरासत में ले लिया है।इनके अलावा जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें प्रधान आरक्षक माखन, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, आरक्षक रविंद्र उईके, आरक्षक चालक रितेश, गनमैन केदार और गनमैन सदाफल शामिल हैं।

0 93
Uncategorized

पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई करवाई नहीं <br>*पांढुर्णा/सौसर:-*<br><br>*👉जुआरी बोलते है… जिसका चव्वा उसका जुव्वा, लेकिन रामपेठ में चव्वा भी प्रजीत- नीरज का और जुआ भी प्रजीत- नीरज का*<br><br>*👉रामपेठ रोज लाखों रुपए का मेला लगता है मेला, भाई आपके कितने है आपके कितने है*<br><br>*👉रात में बढ़ाओ पैसे बढ़ाओ पैसे के बाद दिन निकलते ही सुबह पुलिस को चढ़ाओ पैसे चढ़ाओ पैसे*<br><br>*👉दिन निकलते ही जुआ फंड के प्रॉफिट का रोज होता है बंटवारा*<br><br>*👉रामपेठ में साल भर से चल रहा यह अवैध खेल*<br><br>*👉सौसर पुलिस की मिलीभगत से रोज सज रहा 52 पत्तों का दरबार*<br><br>*👉अभी तक कोई कार्रवाई नहीं क्योंकि सिस्टम ही इनका गुलाम है*<br><br>*👉गुलाम भी क्यों न रहे क्योंकि मिलता है रोज चढ़ावा*<br><br>*👉साल भर से चल रहा खेल कांग्रेस – बीजेपी के ज्ञापन गए कचरे में*<br><br>*👉ज्ञापन पर भी नहीं की अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई*<br>———————————

0 70

[easy-fans show_total=”0″ hide_title=”1″ columns=”3″ template=”metro” effects=”essbfc-no-effect”]

Whoa, you love reading! Take a moment to join us on social media.