Uncategorized

*पूर्व मंत्री के पहल पर 5 लोगो का उपचार*<br><br>पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की पहल तथा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पाँच जरूरतमंद मरीजों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर इन मरीजों को गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता संभव होगा। लाभार्थी लोगों में अनिल कराडे लिंगा  65,000 रुपए विजेता सकोम सौसर 10,000 रुपये, बिल विलास मोजरकर सौसर 35,000 रुपये सुनंदा वाडेकर 30,000 रुपये दीपक  काटवले 50,000 रुपये का समावेश है।<br>सहायता राशि मंजूर होने पर सभी जरूरतमंद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू तथा पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से उनके उपचार का मार्ग सुगम हुआ है और परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

0 11
Uncategorized

RBI & TRAI Must Intervene: Surat Resident and NCIB Member Harassed for 5 Days by CreditQ’s Robocalls Despite No Fault; Company Denies Harassment, Offers No Apology

Surat, November 2025: A disturbing incident involving continuous harassment by automated calls has raised serious concerns over the functioning and … 0 106
Uncategorized

सौसर से निमनी मेन रोड में हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ निमनी, कढ़ैया, इंदिरा आवास के ग्रामवासियों ने SDM महोदयजी को सौंपा ज्ञापन।<br><br>सौसर से निमनी 5 km मेन रोड का निर्माण कार्य 2025 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत धूप काले में राधा कंट्रक्शन छिंदवाड़ा द्वारा किया गया जिसकी गारंटी 5 साल कि हैं लेकिन इस रोड के डाबरीकरण और सीसी और पुलिया में लो कॉलेटी का मटेरियल डाला गया और बहुत कम मात्रा में मटेरियल डालकर रोड की लेयर आधा इंच से भी कम हैं ,ना रोड की साइडिंग भरी गई, ना किनारे कि नाली बनाई, ना झाड़ियां तोड़ी गई पूरा काम घटिया तरीके से किया गया जोकि बरसात में जगह जगह से ख़राब हो गया गड्ढे हो गए मटेरियल बह गया। कई बार फोन के माध्यम से बताया गया पर ठेकेदार ने एक बात नहीं सुनी कुछ दिन बाद कुछ गड्ढे भरकर रिपेयर किया फिर भी ख़राब हो गया बताने के बाद अभी 4 दिन पहले बुरी तरीके से लिपा पोती कर दिखावे के लिए रिपेयर किया गया जिससे तीनों गांव संतुष्ट नहीं हैं रोड पूरी तरह से ख़राब हो गया है तीनों गांव के बच्चे सुबह साइकिल से कोचिंग स्कूल जाते हैं किसान मजदूर जाते है सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।<br>रोड की अच्छे से जांच कर ठेकेदार पर उचित कारवाही कर रोड को अच्छी तरह से रिपेयर कर दुबारा लेयर डालने कि कृपा करे।<br>अन्यथा ग्रामवासी धरना प्रदर्शन आंदोलन चक्का जाम करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।<br><br>ज्ञापन सौंपने में वर्षा विश्राम भोयर जी, मारोती करोकर जी, विश्राम भोयर जी, राजा बोडे जी, हेमराज सोनेकरजी, राजेंद्र वाड़स्कर जी, बालाजी हिवरे, चंद्रकांत वडोले जी, नारायण बंद जी, सुभाष रंगारे जी, भगवान रूंधे जी, ज्ञानेश्वर गावंडेजी, योगेश अम्बाधरे जी, रितिक चौधरी, सुनील भोंगड़े जी शिव पिंपलकर जी आदि उपस्थित थे।

0 327
Uncategorized

जय हिंद….

पुणे इकाई द्वारा शारदीय नवरात्री के नौ दिन के महोत्सव में श्रद्धालूओं की उमडी भिड को नियंत्रण करणे हेतू एवं … 0 39
Uncategorized

पांढुर्ना (सौसर)

पांढुर्ना जिले के सौसर में नारी पेड़ बैंक का हुवा शुभारंभ महज 5 रुपये की सदस्यता शुल्क पर 1 साल … 0 76
Uncategorized

सौसर की बेटी का राजधानी में चमका गौरवकुमारी चुंसमिता बोडखे का मिंटो हॉल, भोपाल में भव्य सत्कार

सौसर।सौसर क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी कुमारी चुंसमिता सतिशजी बोडखे, माता योगीता बोडखे, ने B.A.M.S. उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन … 0 471
Uncategorized

*100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के!*<br><br>*आज ग्राम साईखेड़ा में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मान सांसद जी के साथ में पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी सम्मिलित हुए।*<br><br>*इस अवसर पर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और शिविर का लाभ उठाया। ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रूरतमंद लोगों को इस शिविर से महत्वपूर्ण सहायता मिली है।*<br><br>*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना जैसी जनकल्याणकारी पहल कर देश के करोड़ों लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।*<br><br>*इस अवसर पर – पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड जी वरिष्ठ नेता श्री संतोष जैन जी,श्री हरीश बत्रा जी,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी, जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी, लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रभाकर बोबडे जी, सौसर नगर मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन झाड़े जी,साईखेड़ा सरपंच श्रीमती संगीता दिलीप ठाकरे जी, उपसरपंच सुभाष परतेती जी , तिनखेड़ा सरपंच व लोधीखेडा मंडल महामंत्री श्री हरिदास धुर्वे जी,श्री दिपक नाईक जी,श्री ज्ञानेश्वर मोहिते जी, श्री तुलसीराम चौधरी जी, श्री रामकृष्ण बुटे जी, श्री राजु नरोटे जी, श्री पप्पू ठाकुर जी, श्री दिलीप ठाकरे जी,श्री खेमराज सोनेकर जी,श्री दिनेश भलावी जी,श्रीमती जोसना मदनकर जी, श्री बाबा माने जी,श्री विनोद कुमरे जी, श्री देवेन्द्र ठाकरे जी, श्री मनोज जुनघरे जी, श्री नेमा सावरकर जी, श्री प्रभाकर भुते जी, श्री नरेंद्र घंगारे जी,श्री धनंजय राय जी,‌श्री प्रफुल देवतले जी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे।*

0 26
Uncategorized

छिंदवाड़ा में फिर दवा से मौत का मामला, बिछुआ में छह माह की बच्ची की संदिग्ध मौत,आयुर्वेदिक सिरप पर उठे सवाल

छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में एक छह माह की बच्ची रोही मिनोटे की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल … 0 1977
Uncategorized

कोल्ड्रिफ कांड में बड़ा खुलासा: डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी भी बनी आरोपी, 66 जहरीली सिरप बोतलें अब तक गायब

छिंदवाड़ा. जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 22 बच्चों की मौत के मामले में जांच लगातार नए मोड़ ले रही है। … 0 478

पांढुर्णा जिले की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते को हार्दिक बधाई।<br><br>यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि तिनखेड़ा तह सौंसर की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते ने प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), रायपुर से बायोटेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। <br><br>यह सम्मान उन्हें श्री मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल (जम्मू कश्मीर) तथा डॉ. जी. सतीश रेड्डी, पूर्व अध्यक्ष—DRDO द्वारा प्रदान किया गया।<br><br>शैक्षणिक उत्कृष्टता के इस शिखर को छूने के साथ ही, वर्तमान में स्नेहल नई दिल्ली स्थित India AI कंपनी में 10 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर कार्यरत हैं, जो उनकी उपलब्धियों में एक और उल्लेखनीय अध्याय जोड़ता है। <br><br>स्नेहल की यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और समर्पण का परिणाम है, जिसने उन्हें पांढुर्णा और समूचे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत बनाया है। <br><br>विशेष रूप से, उनकी यह उपलब्धि उन बेटियों के लिए एक मार्गदर्शक है जो विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। <br><br>हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि वह इसी प्रकार क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेगी।

10

सिंगोड़ी का नौशाद नागपुर के युवाओं के साथ छिंदवाड़ा में बेच रहा था ड्रग्स<br><br>देहात पुलिस ने पकड़ा; अतीक व आदिल गिरफ्तार, मेन व्यापारी और नौशाद फ़रार*<br><br>छिंदवाड़ा। सूखे नशे पर छिंदवाड़ा पुलिस ने प्रहार करते हुए छिंदवाड़ा में एमडी ड्रग्स बेचने वाले गिरोह को धर दबोचा है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे व एएसपी आशीष खरे के कुशल नेतृत्व में देहात थाने की टीम ने ड्रग्स बेचने वालों का पकड़ा है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बताया कि गांगीवाडा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि रोहना बायपास के पास दो व्यक्ति एक ग्रे कलर की बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी में खड़े है, वह दोनो अपने पास मे अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स पाउडर किसी ग्राहक को बैचने के लिये रास्ता देख रहे है। तत्काल थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आरोपी अतिक अहमद के पास एमडी पाउडर 6 ग्राम 57 मिली. ग्राम एंव आदिल शेख के पास से 7 ग्राम 05 मिली ग्राम जप्त किया गया। इसके साथ पुलिस ने  होंडा कम्पनी की एक्टिवा स्कूटी, तीन नग मोबाईल जप्त किए हैं। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर नागपुर से MD ड्रग्स पाउडर लाकर सिंगोडी के नौसाद शेख क

65

Professional and Amateur Photographer Works in Flickr Gallery

1094

Cool and Interesting Stuff That We Found on Facebook

1132

Bank Investments to Tech Startups Hits Record High

1687

[easy-fans show_total=”0″ hide_title=”1″ columns=”3″ template=”metro” effects=”essbfc-no-effect”]

Whoa, you love reading! Take a moment to join us on social media.