Uncategorized

ग्राम लोहांगी में सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक संपन्न*<br><br>दिनांक 21 नवम्बर 2025 को ग्राम लोहांगी में सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम के वयोवृद्ध एवं सम्माननीय श्री गंगाधरजी खंडाईत द्वारा की गई।<br>ग्राम लोहांगी में आयोजित सुर्यवंशी लोनारे कुनबी समाज की बैठक में समाज की एकता, संगठन और भविष्य की दिशा को लेकर कई विचारशील वक्ताओं ने अपना मार्गदर्शन दिया।<br>कार्यक्रम का शुभारंभ प्रविण खंडाईत द्वारा किया गया, जिन्होंने बैठक के उद्देश्य एवं समाज में एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन की रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की।<br>ग्राम के युवाओं और वरिष्ठों का उत्साह देखते ही बनता था। समाज के प्रति समर्पित और दिन-रात संगठन कार्य में लगे समाजबंधुओं का नेमाजी गुर्वे ने अपने प्रेरणादायी शब्दों के माध्यम से स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।<br>पवन भक्ते ने कहा कि समाज को एक माला के रूप में पिरोने की आवश्यकता है, जिससे सभी जाति बंधु एक मंच पर आ सकें। प्रवीण गुर्वे ने भी समाज में एकता की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि यही एकता समाज को आगे बढ़ा सकती है।<br><br>महेश भक्ते ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज में एकता अत्यंत ज़रूरी है। जो लोग समाज में टीका-टिप्पणी करते हैं, वे भी अपने तरीके से समाज संगठन को सक्रिय कर रहे हैं और कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हैं। ऐसे लोगों को उन्होंने बधाई भी दी।<br><br>तुकाराम गायधनी और शंकरराव जी धुंडे ने पूर्व के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने देवराव जी पातुरकर के समय में भी मजबूत संगठन खड़ा किया था। हालांकि, तब सोशल मीडिया का अभाव था, जिससे जानकारी समय पर नहीं पहुँच पाती थी, लेकिन आज सोशल मीडिया के माध्यम से समाज का संगठन सराहनीय कार्य कर रहा है।<br><br>राजु जी खंडाईत ने कहा कि “हम तो थक गए थे, लेकिन युवाओं के जज़्बे और जुनून ने हमें भी ऊर्जा दी है। अब हम कंधे से कंधा मिलाकर समाज एकता के इस पर्व में युवाओं के साथ चलेंगे।”<br>श्री धनराज नरांजे सर ने कहा कि “हर गांव से यदि 10-15 युवक भी सक्रिय हो जाएं तो समाज एक मजबूत स्थिति में पहुँच सकता है।” उन्होंने “अब नहीं तो कभी नहीं” जैसे सशक्त वाक्य से अपने उद्बोधन का समापन किया।<br><br>आकाश खंडाईत व अंकीत गुर्वे ने कहा कि समाज का संगठन इतना सशक्त हो कि “नाम से ही काम हो जाए।”<br><br>विनोद गुर्वे व संजय खंडाईत ने भी समाज एकता और संगठन को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए।  <br><br>बैठक ने समाज में नवचेतना का संचार किया और सभी ने मिलकर समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया।<br><br>कार्यक्रम का समापन और आभार प्रदर्शन मुकूल खंडाईत द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों और समाजबंधुओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।<br>बैठक मे पवन उपासे, अजय खंडाईत शिवशंकर गुर्वे, सौरभ खंडाईत, जय गुर्वे,दशरथ गुर्वे, मंगेश रुंघे, एकनाथ गुर्वे, सोपान गुर्वे, उपस्थित थे

0 20
Uncategorized

<br><br>आज भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्द्र पाराशर जी ने SIR की बैठक को सम्बोधित कर मार्गदर्शन दिया l<br><br>इस अवसर पर – पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड जी, भाजपा जिला सिवनी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे जी,वरिष्ठ नेता श्री संतोष जैन जी, श्री मोरेश्वर मर्सकोले जी,नगर पालिका सौसर अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंद्रचांद डागा जी,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी,सौसर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री नारायण वाडोडे जी,सौसर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विनोद जूनघरे जी,जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी,जिला उपाध्यक्ष श्री सदन साहू जी, श्री प्रीतम राऊत जी,श्री दीपक कामडे जी,जिला मंत्री श्रीमती उषा भमोरे जी,श्रीमती अरूणा पवन डोंगरे जी,श्रीमती लीला बाई बोबडे़ जी,सौसर नगर मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन झाड़े जी,रामाकोना मंडल अध्यक्ष श्री नामदेव पाल जी,लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रभाकर बोबडे जी,पीपला नारायणवार मंडल अध्यक्ष श्री सदानंद डोंगरे जी,लिंगा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम कड़वे जी, मोहखेड़ मंडल अध्यक्ष श्री गगन घटकड़े जी, महामंत्री श्री नरेंद्र कुकडे जो,श्री दिनेश रैकवार जी,श्री हरिदास धुर्वे जी, श्री सूर्यभान चिकटे जी,श्री संजय बागड़े जी,श्री वेदप्रकाश सिसोदिया जी,श्री अनिल विश्वकर्मा जी श्री गणेश डोंगरे जी,श्रीमती वंदना नामदेव ईवनाती जी, श्री विवेक गायकवाड़ जी,श्री खेमराज सोनेकर जी श्री सौरभ अढाऊ जी सहित SIR के विधानसभा प्रभारी,पार्षद सहित मंडल प्रभारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

0 30
Uncategorized

नागपुर में आयोजित 04 दिवसीय एग्रो विजन मेले में कृषि विभाग छिंदवाड़ा के अधिकारियों ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व

आज 21 नवंबर 2025 से नागपुर में चार दिवसीय एग्रो विजन राष्ट्रीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। … 0 137
Uncategorized

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर एसपी रायसेन को किया पुलिस मुख्यालय अटैच<br><br>मुख्यमंत्री ने पुलिस हेडक्वार्टर पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक<br>मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार की शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की और किसी भी आपराधिक तत्व को न छोड़ने के निर्देश दिए।<br><br>मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रायसेन जिले में हुई अपराधिक घटना के मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की।<br><br>मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडीदीप में चक्का जाम पर पुलिस की कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश और मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और शीघ्र उसे गिरफ्तार किया जाएगा।<br><br>मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश<br><br>👉पुलिस सड़कों पर उतरे।<br><br>👉किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें।<br><br>👉नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें।<br><br>👉अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।<br><br>👉निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ करें कारवाई।<br><br>बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना सहित एडीजी इन्टेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अधिकारी उपस्थित रहे।

0 221
Uncategorized

पांढुर्णा जिले की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते को हार्दिक बधाई।<br><br>यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि तिनखेड़ा तह सौंसर की बेटी सुश्री स्नेहल गिरधर भुते ने प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), रायपुर से बायोटेक्नोलॉजी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। <br><br>यह सम्मान उन्हें श्री मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल (जम्मू कश्मीर) तथा डॉ. जी. सतीश रेड्डी, पूर्व अध्यक्ष—DRDO द्वारा प्रदान किया गया।<br><br>शैक्षणिक उत्कृष्टता के इस शिखर को छूने के साथ ही, वर्तमान में स्नेहल नई दिल्ली स्थित India AI कंपनी में 10 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर कार्यरत हैं, जो उनकी उपलब्धियों में एक और उल्लेखनीय अध्याय जोड़ता है। <br><br>स्नेहल की यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और समर्पण का परिणाम है, जिसने उन्हें पांढुर्णा और समूचे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत बनाया है। <br><br>विशेष रूप से, उनकी यह उपलब्धि उन बेटियों के लिए एक मार्गदर्शक है जो विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं। <br><br>हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि वह इसी प्रकार क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेगी।

0 64
Uncategorized

सिंगोड़ी का नौशाद नागपुर के युवाओं के साथ छिंदवाड़ा में बेच रहा था ड्रग्स<br><br>देहात पुलिस ने पकड़ा; अतीक व आदिल गिरफ्तार, मेन व्यापारी और नौशाद फ़रार*<br><br>छिंदवाड़ा। सूखे नशे पर छिंदवाड़ा पुलिस ने प्रहार करते हुए छिंदवाड़ा में एमडी ड्रग्स बेचने वाले गिरोह को धर दबोचा है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे व एएसपी आशीष खरे के कुशल नेतृत्व में देहात थाने की टीम ने ड्रग्स बेचने वालों का पकड़ा है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बताया कि गांगीवाडा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि रोहना बायपास के पास दो व्यक्ति एक ग्रे कलर की बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी में खड़े है, वह दोनो अपने पास मे अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स पाउडर किसी ग्राहक को बैचने के लिये रास्ता देख रहे है। तत्काल थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आरोपी अतिक अहमद के पास एमडी पाउडर 6 ग्राम 57 मिली. ग्राम एंव आदिल शेख के पास से 7 ग्राम 05 मिली ग्राम जप्त किया गया। इसके साथ पुलिस ने  होंडा कम्पनी की एक्टिवा स्कूटी, तीन नग मोबाईल जप्त किए हैं। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर नागपुर से MD ड्रग्स पाउडर लाकर सिंगोडी के नौसाद शेख क

0 231
Uncategorized

पूर्व मंत्री के पहल पर 5 लोगो का उपचार<br><br>पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की पहल तथा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पाँच जरूरतमंद मरीजों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर इन मरीजों को गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता संभव होगा। लाभार्थी लोगों में अनिल कराडे लिंगा  65,000 रुपए विजेता सकोम सौसर 10,000 रुपये, बिल विलास मोजरकर सौसर 35,000 रुपये सुनंदा वाडेकर 30,000 रुपये दीपक  काटवले 50,000 रुपये का समावेश है।<br>सहायता राशि मंजूर होने पर सभी जरूरतमंद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू तथा पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से उनके उपचार का मार्ग सुगम हुआ है और परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

0 42
Uncategorized

*100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के!*<br><br>*आज ग्राम साईखेड़ा में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मान सांसद जी के साथ में पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी सम्मिलित हुए।*<br><br>*इस अवसर पर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और शिविर का लाभ उठाया। ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रूरतमंद लोगों को इस शिविर से महत्वपूर्ण सहायता मिली है।*<br><br>*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना जैसी जनकल्याणकारी पहल कर देश के करोड़ों लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।*<br><br>*इस अवसर पर – पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड जी वरिष्ठ नेता श्री संतोष जैन जी,श्री हरीश बत्रा जी,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी, जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी, लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रभाकर बोबडे जी, सौसर नगर मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन झाड़े जी,साईखेड़ा सरपंच श्रीमती संगीता दिलीप ठाकरे जी, उपसरपंच सुभाष परतेती जी , तिनखेड़ा सरपंच व लोधीखेडा मंडल महामंत्री श्री हरिदास धुर्वे जी,श्री दिपक नाईक जी,श्री ज्ञानेश्वर मोहिते जी, श्री तुलसीराम चौधरी जी, श्री रामकृष्ण बुटे जी, श्री राजु नरोटे जी, श्री पप्पू ठाकुर जी, श्री दिलीप ठाकरे जी,श्री खेमराज सोनेकर जी,श्री दिनेश भलावी जी,श्रीमती जोसना मदनकर जी, श्री बाबा माने जी,श्री विनोद कुमरे जी, श्री देवेन्द्र ठाकरे जी, श्री मनोज जुनघरे जी, श्री नेमा सावरकर जी, श्री प्रभाकर भुते जी, श्री नरेंद्र घंगारे जी,श्री धनंजय राय जी,‌श्री प्रफुल देवतले जी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे।*

0 72

*पूर्व मंत्री के पहल पर 5 लोगो का उपचार*<br><br>पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की पहल तथा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पाँच जरूरतमंद मरीजों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर इन मरीजों को गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता संभव होगा। लाभार्थी लोगों में अनिल कराडे लिंगा  65,000 रुपए विजेता सकोम सौसर 10,000 रुपये, बिल विलास मोजरकर सौसर 35,000 रुपये सुनंदा वाडेकर 30,000 रुपये दीपक  काटवले 50,000 रुपये का समावेश है।<br>सहायता राशि मंजूर होने पर सभी जरूरतमंद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू तथा पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से उनके उपचार का मार्ग सुगम हुआ है और परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

55

सौसर से निमनी मेन रोड में हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ निमनी, कढ़ैया, इंदिरा आवास के ग्रामवासियों ने SDM महोदयजी को सौंपा ज्ञापन।<br><br>सौसर से निमनी 5 km मेन रोड का निर्माण कार्य 2025 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत धूप काले में राधा कंट्रक्शन छिंदवाड़ा द्वारा किया गया जिसकी गारंटी 5 साल कि हैं लेकिन इस रोड के डाबरीकरण और सीसी और पुलिया में लो कॉलेटी का मटेरियल डाला गया और बहुत कम मात्रा में मटेरियल डालकर रोड की लेयर आधा इंच से भी कम हैं ,ना रोड की साइडिंग भरी गई, ना किनारे कि नाली बनाई, ना झाड़ियां तोड़ी गई पूरा काम घटिया तरीके से किया गया जोकि बरसात में जगह जगह से ख़राब हो गया गड्ढे हो गए मटेरियल बह गया। कई बार फोन के माध्यम से बताया गया पर ठेकेदार ने एक बात नहीं सुनी कुछ दिन बाद कुछ गड्ढे भरकर रिपेयर किया फिर भी ख़राब हो गया बताने के बाद अभी 4 दिन पहले बुरी तरीके से लिपा पोती कर दिखावे के लिए रिपेयर किया गया जिससे तीनों गांव संतुष्ट नहीं हैं रोड पूरी तरह से ख़राब हो गया है तीनों गांव के बच्चे सुबह साइकिल से कोचिंग स्कूल जाते हैं किसान मजदूर जाते है सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।<br>रोड की अच्छे से जांच कर ठेकेदार पर उचित कारवाही कर रोड को अच्छी तरह से रिपेयर कर दुबारा लेयर डालने कि कृपा करे।<br>अन्यथा ग्रामवासी धरना प्रदर्शन आंदोलन चक्का जाम करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।<br><br>ज्ञापन सौंपने में वर्षा विश्राम भोयर जी, मारोती करोकर जी, विश्राम भोयर जी, राजा बोडे जी, हेमराज सोनेकरजी, राजेंद्र वाड़स्कर जी, बालाजी हिवरे, चंद्रकांत वडोले जी, नारायण बंद जी, सुभाष रंगारे जी, भगवान रूंधे जी, ज्ञानेश्वर गावंडेजी, योगेश अम्बाधरे जी, रितिक चौधरी, सुनील भोंगड़े जी शिव पिंपलकर जी आदि उपस्थित थे।

376

Professional and Amateur Photographer Works in Flickr Gallery

1096

Cool and Interesting Stuff That We Found on Facebook

1135

Bank Investments to Tech Startups Hits Record High

1716

[easy-fans show_total=”0″ hide_title=”1″ columns=”3″ template=”metro” effects=”essbfc-no-effect”]

Whoa, you love reading! Take a moment to join us on social media.