Uncategorized
रामानंद संप्रदायाच्या वसुंधरा पायी दिंडीचे कोल्हापूर शहरात भव्य स्वागत
कोल्हापूर: कोल्हापूर शहरात आज रामानंद संप्रदायाच्या वसुंधरा पायी दिंडीचे करवीर तालुक्याच्या वतीने जल्लोषात स्वागत दिनांक २७ सप्टेंबर २०२५, तेलंगणा येथील … 0 203Uncategorized
कोल्हापूर जिल्ह्यात रामानंद संप्रदायाच्या वसुंधरा पायी दिंडीचे उत्साहात स्वागत
कोल्हापूर: जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नाणीजधाम येथील जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्यजी यांच्या रामानंद संप्रदायाच्या वतीने उपपीठ तेलंगणा ते नाणिजधाम रत्नागिरी (महाराष्ट्र) … 0 957Uncategorized
आज भाजपा कार्यालय सौसर में’आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ के अंतर्गत आयोजित सौसर विधानसभा सम्मेलन में मध्यप्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं पांढुर्णा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर जी और छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी सम्मेलनस्वदेशी अब केवल एक नारा नहीं है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में स्वदेशी की अवधारणा को विराट और व्यापक स्वरूप प्राप्त हुआ है। स्वदेशी का मतलब है – जो भारत में निर्मित हो, जिसमें भारत के श्रमिकों का पसीना लगा हो एवं जिसके निर्माण में भारत की युवा शक्ति की प्रतिभा लगी हो।मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि आइये, हम सब मिलकर अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दें। स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाएं और नवाचार को अपनाकर आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
0 189Uncategorized
दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के निर्माण, उपयोग, विक्रय, वितरण एवं प्रस्फोटन में मानक संचालन प्रक्रिया के पालन के लिए बैठक आयोजित
अस्पताल, नर्सिंग होम, शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों आदि से 100 मीटर की दूरी तक पटाखे जलाना प्रतिबंधित है व्यापारियों को … 0 79Uncategorized
दीपावली पर्व के दौरान पटाखों के निर्माण, उपयोग, विक्रय, वितरण एवं प्रस्फोटन में मानक संचालन प्रक्रिया के पालन के लिए बैठक आयोजित
अस्पताल, नर्सिंग होम, शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों आदि से 100 मीटर की दूरी तक पटाखे जलाना प्रतिबंधित है व्यापारियों को … 0 87Uncategorized
जिला पांढुर्णा के लिए एक नई प्रशासनिक पहचान
जिला पांढुर्णा के लिए एक नई प्रशासनिक पहचान आज जिला पांढुर्णा में नवनिर्मित एस.डी.एम. कार्यालय भवन का लोकार्पण जिला प्रभारी … 0 69Uncategorized
100 दिन सेवा –संकल्प और स्वास्थ्य के
आज ग्राम चिकली कलां में छिन्दवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल पर … 0 107Uncategorized
बिजली की समस्या से ग्राम करमाकड़ी के परेशान किसानों ने बिजली विभाग सौसर में DE अखिलेश_श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता महोदय जी को सौंपा ज्ञापन।
ग्राम करमाकड़ी क्षेत्र में किसानों को सिंचाई करने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं बिजली दिन … 0 138Uncategorized
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त निर्देशों के तहत लोकायुक्त जबलपुर इकाई ने आज एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।आवेदक हरीश राय (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम झिरपा, जिला छिंदवाड़ा) की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल (उम्र 55 वर्ष, पद – प्रभारी समिति प्रबंधक, आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादा झिरपा, तहसील तामिया, जिला छिंदवाड़ा) ने आवेदक के वेयरहाउस संचालन को सुचारू रूप से चलाने और ब्लैकलिस्ट में शामिल न करने के एवज में ₹59,000 की रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज जिला सहकारी बैंक तामिया में ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें … 0 173[easy-fans show_total=”0″ hide_title=”1″ columns=”3″ template=”metro” effects=”essbfc-no-effect”]





