
NHRC
पंचायत के फैसले पर सवाल: राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) – NGO की शिकायत पर NHRC का नोटिस
राजस्थान में महिलाओं पर मोबाइल पाबंदी का मामला राजस्थान के जालौर जिले के 15 गांवों में महिलाओं द्वारा कैमरे वाले … 0 2963Uncategorized
पांढुर्ना (सौसर)<br><br>कांग्रेस विधायक की बयानबाजी से सियासी पारा हुवा गर्म<br><br>खुले मंच से पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री मोहोड के परिवार देह व्यापार में पार्टनर होने के लगाए गम्भीर आरोप<br><br>विधायक की बयान के बाद मोहोड परिवार के लॉगो ने किया पलटवार,कहा कि निचले स्तर की राजनीति ठीक नही करेंगे कानूनी कार्यवाही<br><br>जहाँ एक ओर क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं दूसरी ओर सौसर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पांढुर्ना में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान विधायक विजय चौरे द्वारा खुले मंच से पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री के मोहोड परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने राजनीतिक माहौल में उबाल ला दिया है।<br>विधायक विजय चौरे ने अपने भाषण में मोहोड परिवार पर क्षेत्र में कथित अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में लोधीखेड़ा के भाजपा नेता बांगडे के होटल में चल रहे कथित देह व्यापार में भी मोहोड परिवार की साझेदारी है। इन बयानों के बाद क्षेत्रीय राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।<br>इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहोड परिवार की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड ने विधायक विजय चौरे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अवैध व्यवसायों पर रोक लगाना विधायक का दायित्व है, लेकिन विधायक तुच्छ राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक को मोहोड परिवार का नाम लिए बिना “खाना नहीं पचता” और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।<br>वहीं भाजपा जिला महामंत्री राहुल मोहोड ने भी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विधायक की राजनीतिक जमीन खिसक रही है, इसी कारण वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।<br>दूसरी ओर विधायक विजय चौरे अपने बयान पर अडिग नजर आए। उन्होंने कहा कि मोहोड परिवार ही क्षेत्र में अनैतिक और अवैध गतिविधियों को संरक्षण देता रहा है और वे इस मुद्दे पर हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। विधायक ने सवाल उठाया कि यदि वर्षों से कथित देह व्यापार चल रहा था, तो उस पर समय रहते ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई, और जो कार्रवाई हुई वह केवल औपचारिकता तक सीमित रही।<br>इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच क्षेत्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। अब देखना यह होगा कि राजनीतिक बयानबाजी का यह दौर आगे किस दिशा और किस स्तर तक जाता है।<br><br>01 सन्दीप मोहोड (bjp जिला अध्यक्ष)<br>02 राहुल मोहोड (महामंत्री)<br>03 विजय चौरे (विधयाक कांग्रेस)<br><br>
0 97Uncategorized
आज पांढुर्णा में साप्ताहिक जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाज़ार के शुभारंभ के अवसर पर अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुआ।<br><br>माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों के विक्रय हेतु ऐसे साप्ताहिक हाट बाज़ार प्रारंभ किए जा रहे हैं।<br><br>सब्ज़ी मंडी पांढुर्णा में शुरू हुए इस हाट बाज़ार से जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा, किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा और आमजन को शुद्ध व स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी।
0 1597Uncategorized
पांढुर्ना (सौसर)
अचानक गायब हुवा मक्के से भरा ट्रक लगभग 3 दिनों तक 200 फिट गहरी घाटी में ट्रक के नीचे फंसा … 0 108Uncategorized
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, सौसर में केंद्रीय विद्यालय व मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की रखी मांग<br><br> 17 दिसम्बर,बुधवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना तथा पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग प्रमुखता से उठाई।<br><br>पूर्व मंत्री मोहोड़ ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि सौसर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे न केवल सौसर बल्कि आसपास के आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। वहीं नवगठित पांढुरना जिले के मोहगांव में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान का सीधा लाभ प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यहां विज्ञान केंद्र के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन होने की बात श्री चौहान से कही।<br><br>केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर वे संबंधित साथी केंद्रीय मंत्री से अतिशीघ्र चर्चा करेंगे। साथ ही पांढुरना जिले में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की प्रक्रिया को अमल में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा भी पूर्व मंत्री मोहोड़ को दिया।<br><br>इस अवसर पर चौरई के पूर्व विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित रमेश दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने भी इन मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षा और कृषि से जुड़े ऐसे संस्थान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भेट के दौरान हमारे सौसर के नवभारत ब्यूरो एवं तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोतरे भी उपस्थित थे।<br><br>गौरतलब है कि छिंदवाड़ा पांढुरना जिले के संवेदनशील सांसद बंटी साहू भी सौसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ की इस पहल से क्षेत्रवासियों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि जल्द ही सौसर को केंद्रीय विद्यालय तथा मोहगांव को कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात मिल सकेगी।
0 195Uncategorized
पांढुरना (सौसर)
बिग ब्रेकिंग छिंदवाड़ा DIG राकेश कुमार सिंह का सौसर दौरा, SDOP कार्यालय व थानों का किया निरीक्षण छिंदवाड़ा रेंज के … 0 140Uncategorized
आज नगर सौसर के बस स्टैंड पर युवक कांग्रेस सौसर एवं कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंक कर उनके इस्तीफे की मांग कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इंदौर के भागीरथपूरा में शासन–प्रशासन की विफलता के कारणवंश दूषित पानी से 17 लोगो की मौत हो चुकी हैं और … 0 10Uncategorized
आज भारतीय जनता पार्टी पांढुर्णा के यशस्वी जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़जी ने पांढुर्णा जिले के उभरते हुए क्रिकेट सितारे मंगेश … 0 73
Uncategorized
ग्राम निमनी का किसान मुआवजे के लिए दो साल से तहसील मुख्यालय और विद्युत विभाग के चक्कर काट रहा हैं।<br>ग्राम निमनी का किसान श्री वासुदेव बलिराम जी बंड के खेत में दो साल पहले 24जून 2023 में बारिश में बोनी के लिए जमीन तैयार कर रहे थे तब अचानक बिजली के पोल में करंट आने से बैल कि मौत हो गई और वासुदेवजी बंड मरते मरते बचे बैल मरने के बाद सरपंच, बिजली अधिकारी, कोटवार, पटवारी, सरकारी डॉक्टर आकर खेत में पीएम पंचनामा कर फाइल बनाकर ले गई जिसमें सारी चीजें दस्तावेज पूर्ण थे उसके बाद 2बार दस्तावेज पुनः दिए गए तब से लेकर आज 2साल ज्यादा हो गए परंतु अभितक मुआवजा किसान को नहीं मिला और राजस्व विभाग और विद्युत विभाग किसान को परेशान कर रहे हैं बार बार उन्हें दस्तावेज लाने के लिए बुला रहे हैं। जल्द से जल्द किसान को अगर मुआवजा नहीं मिलता तो निमनी के किसान करेंगे धरना प्रदर्शन आंदोलन जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।
0 226[easy-fans show_total=”0″ hide_title=”1″ columns=”3″ template=”metro” effects=”essbfc-no-effect”]


