*आज ग्राम साईखेड़ा में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मान सांसद जी के साथ में पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी सम्मिलित हुए।*
*इस अवसर पर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और शिविर का लाभ उठाया। ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रूरतमंद लोगों को इस शिविर से महत्वपूर्ण सहायता मिली है।*
*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना जैसी जनकल्याणकारी पहल कर देश के करोड़ों लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।*
*इस अवसर पर – पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड जी वरिष्ठ नेता श्री संतोष जैन जी,श्री हरीश बत्रा जी,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी, जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी, लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रभाकर बोबडे जी, सौसर नगर मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन झाड़े जी,साईखेड़ा सरपंच श्रीमती संगीता दिलीप ठाकरे जी, उपसरपंच सुभाष परतेती जी , तिनखेड़ा सरपंच व लोधीखेडा मंडल महामंत्री श्री हरिदास धुर्वे जी,श्री दिपक नाईक जी,श्री ज्ञानेश्वर मोहिते जी, श्री तुलसीराम चौधरी जी, श्री रामकृष्ण बुटे जी, श्री राजु नरोटे जी, श्री पप्पू ठाकुर जी, श्री दिलीप ठाकरे जी,श्री खेमराज सोनेकर जी,श्री दिनेश भलावी जी,श्रीमती जोसना मदनकर जी, श्री बाबा माने जी,श्री विनोद कुमरे जी, श्री देवेन्द्र ठाकरे जी, श्री मनोज जुनघरे जी, श्री नेमा सावरकर जी, श्री प्रभाकर भुते जी, श्री नरेंद्र घंगारे जी,श्री धनंजय राय जी,श्री प्रफुल देवतले जी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे।*