Uncategorized

100 दिन सेवा –संकल्प और स्वास्थ्य के

आज ग्राम चिकली कलां में छिन्दवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित हुआ।

जिसमें चिकली कलां व आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर नागरिकों से चर्चा कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की।

प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है – “स्वस्थ समाज ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव है।”इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए यह शिविर सेवा, सहयोग और संकल्प का प्रेरणादायी उदाहरण बना।

इस अवसर पर -अल्पसंख्यक मोर्चा छिन्दवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री रिजवान कुरैशी जी, वरिष्ठ नेता श्री मोरेश्वर मर्सकोले जी,जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी, पूर्व जिला महामंत्री श्री राहुल मोहोड जी, जिला उपाध्यक्ष श्री सदन साहू जी, लिंगा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम कड़वे जी, मोहखेड़ मंडल अध्यक्ष श्री गगन घटकड़े जी,रामाकोना मंडल अध्यक्ष श्री नामदेव पाल जी,
जनपद पंचायत सदस्य व मंडल उपाध्यक्ष श्री विपिन कराड़े जी, जनपद पंचायत सदस्य व मंडल उपाध्यक्ष श्री कुबेर टेकनकर जी, बिहारपुर कलां के सरपंच व मंडल महामंत्री श्री वेदप्रकाश सिसोदिया जी, चिकली कलां सरपंच श्री राजु टेकनकर जी, मोहखेड़ मंडल उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र पटेल जी, श्री हरीश पवार जी, श्री जयप्रकाश आठनेरियाजी जी, श्री हेमंत फरकारे जी,श्री शांताराम गिरारेजी ,श्री देव पाठे जी, श्री अशफाक शाह जी,श्री सागर साहू जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *