पहल कहि तो शुरू हो तो फिर हमसे क्यों नही
सौसर जिला बनाओ अभियान समिति का गठन
सौसर क्षेत्र अपने आप मे,हर चीज में परिपूर्ण है,चाहे खनिज के क्षेत्र में,जल के क्षेत्र में,ओधोगिकी के क्षेत्र,पर्यटन के क्षेत्र में या फिर, प्राकृतिक रूप से खेती के क्षेत्र में, या फिर अन्य रूप से
बीते कई दिनों सोशल मीडिया पर सौसर को जिला बनाने की मांग को लेकर चर्चा का दौर चल रहा था,इसी को सार्थक रूप देने आज नगर के समर्थ लॉन में छिंदवाड़ा को जिला बनाने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभन्न सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक,व आम जन उपस्थित रहे जिसमें सौसर को किस प्रकार जिला बनाया जाए इस विषय पर चर्चा की गई जिसमें पहले सौसर को जिला बनाओ अभियान समिति बनाने का निर्णय लिया….जिसके तहत आज उपस्थित लोगों ने…. सर्वसहमति से अशोक भुसारीजी को संयोजक संयोजक,दिनेश भकने जी को सहसंयोजक तथा, दिनेश धारपुरे को मीडिया प्रभारी बनाया…..
समिति में जल्द ही आनेवाले समय मे सौसर,पांढुर्ना,मोहखेड़,बिछुवा,सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को समिति का दायित्व दिया जयेंगा…..
क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक,राजनीतिक सहित सभी लोगो के सहयोग से इस प्रोसेस को आगे बढ़ाया जयेंगा…..आज इस बैठक में, व्यवसाई श्री संजय राठी, श्री प्रदीप ठाकरे, श्री परसराम राणे, श्री शेखर कंटक, श्री प्रशांत महाले, श्री सतीश बोडखे, श्रीमति रिंटू सिंग, श्री दिनेश धावले, श्री अशोक सोनी, श्री गोपाल कोठे, श्री अरुण ठाकरे, श्री संजय सिंग ददघाये, राजेश कुमार गुजर विश्वकर्मा, प्रवीण शिंदे, श्री प्रेमादास बांगडे, श्री दिलीप यमदे चंद्रशेखर अम्बड्कर सहित नगर के गनमनान्य . जनमानस उपस्थित रहें

