छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में एक छह माह की बच्ची रोही मिनोटे की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बच्ची को सर्दी-बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के परिजनों ने आयुर्वेदिक कफ सिरप पिलाया था। इसके बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बिछुआ निवासी संदीप मिनोटे की बेटी रोही की तबीयत बीते सोमवार को खराब हुई थी। परिवारवालों ने डॉक्टर से जांच कराए बिना ही बिछुआ में कुरेठे मेडिकल स्टोर से आयुर्वेदिक सिरप लेकर उसे दवा दे दी। सिरप लेने के चार दिन बाद मंगलवार को बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बच्ची के परिजनों का आरोप है कि सिरप की वजह से ही उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भी इलाज के दौरान लापरवाही हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने ड्रग इंस्पेक्टर, बीएमओ और एक अन्य अधिकारी की टीम गठित कर जांच शुरू
