आज आदरणीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में बी एम एस के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय कोयला मंत्री जी से भेंट हुई जिसमें परासिया विधानसभा के कोल कामगारों एवं क्षैत्र के विकास के हित में अपनी बात रखी जिसमें प्रमुख रूप से नई खदानें खोलने,बीजी साइडिंग से शिवपुरी तक सड़क निर्माण,झुर्रे में डी ए बी /सेन्ट्रल स्कूल खोलने,एवं ओपन कास्ट से निकलने वाली मिट्टी,पत्थर से क्षैत्र में नये रोजगार सृजन करने और डब्ल्यू सी एल के होने वाले टेन्डरो में एडिशनल पी एच डी पूर्व की भांति लागू करने ,महिला बी आर एस में आ रही विसंगतियों को दूर करने पर चर्चा हुई सांसद जी के प्रयास से माननीय केन्द्रीय कोयला मंत्री ने कामगारों और क्षैत्र की उन्नति का पूरा आश्वासन दिया।