Uncategorized

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
गूगल मैप से असुरक्षित सड़कों की पहचान, दुर्घटनाओं की गहन समीक्षा
दुर्घटना रोकने व्यवहारिक एवं तकनीकी उपायों पर लिए गए अहम निर्णय
छिंदवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक  अजय पाण्डेय की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गूगल मैप के माध्यम से जिले की असुरक्षित सड़कों एवं दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर उनकी स्थिति की गहन समीक्षा की गई। सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए व्यवहारिक एवं तकनीकी सुधारात्मक उपायों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
पिछली बैठकों के निर्देशों की समीक्षा
बैठक में 29 दिसंबर 2025 की बैठक एवं 16 जनवरी 2026 को कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की गई।
इसके अंतर्गत—
खजरी मार्ग पर दोनों ओर रंबल स्ट्रिप निर्माण
साइड रोड पर स्पीड ब्रेकर
जामुनझिरी क्षेत्र में नए बस स्टैंड हेतु भूमि अधिग्रहण
छिंदवाड़ा–सिवनी मार्ग पर प्रिंस ढाबा के पास चौराहे की मरम्मत एवं चालानी कार्रवाई
पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने यातायात पुलिस को विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए।
छिंदवाड़ा शहर एवं परासिया क्षेत्र के लिए प्रमुख निर्णय
कन्या महाविद्यालय एवं प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास दुर्घटनाएं रोकने हेतु डिवाइडर को अस्थायी रूप से बढ़ाने का प्रयोग
जेल तिराहा सहित शहर में विद्युत तारों को सुरक्षित करने, अवैध होर्डिंग हटाने एवं अतिक्रमण हटाने की सतत कार्रवाई
जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन एवं रोड मार्किंग स्पष्ट रखने के निर्देश
टी.बी. सेनिटोरियम ब्रिज पर रोड स्टड एवं 11 मुखी हनुमान मंदिर रोड पर स्पीड ब्रेकर निर्माण
सिग्नल बंद होने पर अनुबंधित एजेंसी पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
परासिया क्षेत्र में—
हनुमान मंदिर से स्टेशन रोड तक ओवरब्रिज प्रस्ताव पर चर्चा
अतिक्रमण हटाने, भारी वाहनों पर नो एंट्री, दमुआ बायपास की संभावनाओं पर संयुक्त निरीक्षण
अनावश्यक रोड मीडियन गैप बंद करने के निर्देश दिए गए।
राजमार्गों से जुड़ने वाली सड़कों पर ब्रेकर अनिवार्य
कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों विशेषकर पीएमजीएसवाय को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों से जुड़ने वाली सभी ग्रामीण सड़कों पर स्पीड ब्रेकर अनिवार्य रूप से बनाए जाएं।
साथ ही—
अनधिकृत मीडियन कट बंद करने
दुर्घटना संभावित स्थलों पर तकनीकी सुधार
रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, स्टड एवं ब्रेकर सुनिश्चित करने
एनएचएआई को रोटरी के सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण के निर्देश
दुर्घटना संभावित स्थलों की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
यातायात अनुशासन एवं बच्चों की सुरक्षा
नो एंट्री, नो पार्किंग एवं चेतावनी बोर्ड की स्पष्ट दृश्यता
स्कूल बस, ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के नेत्र परीक्षण
स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों की फिटनेस जांच हेतु विशेष अभियान
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में लोक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस, एनएचएआई, नगर निगम, विद्युत विभाग, सीएमएचओ, जनसंपर्क विभाग सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में कलेक्टर  हरेंद्र नारायन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *