आज 21 नवंबर 2025 से नागपुर में चार दिवसीय एग्रो विजन राष्ट्रीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। आयोजन की थीम “एम्पावरिंग फॉरमर्स-टेक्नोलॉजी, ट्रेनिग एंड ट्रेड” रखी गई है। इस आयोजन का शुभारम्भ कार्यक्रम आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस आयोजन में मध्यप्रदेश को पार्टनर स्टेट के रूप में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरव की बात है कि इस आयोजन में प्रदेश की ओर से भी स्टॉल लगाया गया है और नोडल अधिकारी के रूप में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश की ओर से उप संचालक कृषि विभाग छिंदवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम इसका प्रतिनिधत्व कर रही है।
मध्यप्रदेश के स्टॉल में जिला छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है । छिंदवाड़ा जिले के मिलेट्स उत्पादों, चिरौंजी, आलू एवं आलू से बने विभिन्न उत्पादों, जैविक अनाज, जैविक सब्जियां, गठालू (एयर पोटैटो) सहित पांढुर्णा जिले का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट संतरा, केला, जैविक हल्दी व नरसिंहपुर जिले का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट तुअर दाल, जैविक गुड़, सिवनी जिले का वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जीराशंकर चावल, बैतूल का कच्ची घानी का तेल एवं गड़मल सहित अनेक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। यह मेला 21 से 24 नवंबर तक चलेगा ।
