Uncategorized

पांढुर्ना (सौसर)

पांढुर्ना जिले के सौसर में नारी पेड़ बैंक का हुवा शुभारंभ

महज 5 रुपये की सदस्यता शुल्क पर 1 साल तक फ्री मिलेंगे सेनेटरी पेड

महिलाओ के स्वास्थ्य व उन्हें रोजगार से जोड़ना प्रमुख उद्देश्य

विशेष चिल्ड्रन वुमन एंड फार्मर संस्था द्वारा संचालित है नारी पेड़ बैंक

पांढुर्ना जिले के सौसर में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नारी पैड बैंक का शुभारंभ किया गया। यह पहल विशेष चिल्ड्रन वुमन एंड फार्मर संस्था द्वारा शुरू की गई है। संस्था के अध्यक्ष ललित सागर ने बताया कि नारी पैड बैंक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सिर्फ 5 रुपये की सदस्यता शुल्क पर एक वर्ष तक निःशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराना है।
ललित सागर ने बताया कि संस्था द्वारा इससे पहले बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नारी पैड बैंक सफलतापूर्वक संचालित किए जा चुके हैं। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को न केवल मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार से भी जोड़े जाने का प्रयास है।
कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि नारी पैड बैंक में एक सेंटर संचालित किया जाएगा, जिसके माध्यम से 5 शासकीय एवं 5 निजी सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। विशेष रूप से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई-कढ़ाई जैसे प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे, जिससे प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ नारी पैड बैंक संचालित करने वालों को भी रोजगार प्राप्त होगा।

संस्था ने दावा किया है कि नारी पैड बैंक में उपलब्ध कराए जाने वाले सेनेटरी पैड की गुणवत्ता बाजार में मिलने वाले साधारण पैड से बेहतर है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पैड की गुणवत्ता का डेमो भी प्रस्तुत किया गया,

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद रहीं। सभी ने इस पहल को महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वाभिमान और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया

बाईट-
01 ललित सागर (अध्यक्ष समाजसेवी संस्था)
02 ममता चटकवार (सामाज सेवी महिला)

Previous Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *