Uncategorized

नागरिक अधिकार सुरक्षा परिषद (CRPC) (भारत सरकार, कॉर्पोरेट मंत्रालय में पंजीकृत) महाराष्ट्र स्टेट मीटिंग एवं मोटिवेशनल ट्रेनिंग सेमिनार का होगया समापन

out of 10


मुंबई: रविवार, दि. 17 अगस्त 2025,
मीरा-भाईंदर, मुंबईनागरिक अधिकार सुरक्षा परिषद (CRPC)
(भारत सरकार, कॉर्पोरेट मंत्रालय में पंजीकृत)
महाराष्ट्र स्टेट मीटिंग एवं मोटिवेशनल ट्रेनिंग सेमिनार
माननीय महानिदेशक श्री सुरेशजी शुक्ला सर की प्रमुख उपस्थिति और मार्गदर्शन में महाराष्ट्र स्टेट मीटिंग एवं मोटिवेशनल ट्रेनिंग सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में महाराष्ट्र राज्य के 42 प्रमुख अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

आयोजन का नेतृत्व महाराष्ट्र राज्य निदेशक श्री देवेंद्र वाखारिया एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।



प्रशिक्षण सत्र के दौरान –

महानिदेशक श्री सुरेशजी शुक्ला सर ने विस्तार से बताया कि Citizen Rights Protection Council (CRPC) क्या है, उसकी क्या जिम्मेदारियाँ हैं और समाज की सेवा हेतु प्रत्येक अधिकारी कैसे निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य कर सकता है।

अधिकारियों को यह भी मार्गदर्शन दिया गया कि समाज की तकलीफ़ों को समझना, नागरिकों की शिकायतों का समाधान करना और न्याय दिलाने के लिए सहयोग करना ही CRPC का मूल उद्देश्य है।
डिविजनल डायरेक्टर जनरल श्री चंद्रकांतजी धोत्रे सर
महाराष्ट्र ज़ोनल डायरेक्टर श्री गणेशजी नावाडे सर ने भी अधिकारियों को उनके कार्य एवं समाजिक उत्तरदायित्व पर विशेष प्रशिक्षण दिया।
पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन एवं प्रबंधन श्री संजय चंदारानाजी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री गौरव शाहजी, श्री संजय गांधीजी, श्री जिनेश बगड़ियाजी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सेमिनार को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।


महाराष्ट्र के उन सभी 42 अधिकारियों का हृदय से आभार जिन्होंने इस प्रशिक्षण में भाग लेकर अपने कर्तव्य और समाज सेवा की शपथ को और दृढ़ बनाया।


यह सेमिनार केवल एक बैठक नहीं था, बल्कि यह एक मुख्य विशेष आयोजन था जिसने सभी अधिकारियों को यह प्रेरणा दी कि –
नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना,
समाज की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना,
और न्याय दिलाने की दिशा में सक्रिय सहयोग करना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
हम सभी को यह संकल्प लेना है कि निष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी से कार्य कर CRPC के माध्यम से समाज को सहयोग देंगे।

संपूर्ण प्रशिक्षण एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु, मैं…

1. माननीय महानिदेशक श्री सुरेशजी शुक्ला सर
2. श्री गणेशजी नावाडे सर
3. श्री चंद्रकांतजी धोत्रे सर

एवं महाराष्ट्र की संपूर्ण CRPC टीम

✍️ देवेन्द्र वखारिया
महाराष्ट्र राज्य निदेशक

नागरिक अधिकार सुरक्षा परिषद (CRPC)

जय हिंद। वंदे मातरम।

Previous Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *