21 वॉ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन लगभग 35 रक्त वीरों ने किया रक्तदान स्वतंत्रता दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं रक्षाबंधन की पावन पर्व पर सौसर नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज भी हुआ है युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया रक्तदान शिविर का शुभारंभ सौसर नगर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा जी वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे के प्रमुख उपस्थिति में जिला समन्वयक छिंदवाड़ा अखिलेश जैन विकासखंड समन्वयक सौसर अनिल बोबडे के मार्गदर्शनमें किया गया जिला अस्पताल व सौसर के सरकारी अस्पताल में किसी भी मरीज को रक्त की कमी ना जाए अभी तक सामाजिक संस्था युथ ऑफ सौसर ने लगभग 1000 से अधिक मरीज़ों तक रक्त पहुंचने का काम किया जहां एक और गर्भवती महिलाएं सिकल सेल से पीड़ित मरीजों के लिए तथा अपघात में घायल मरीजों में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर की टीम और जिला अस्पताल की टीम युथ ऑफ सौसर के इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रक्तदान के इस शिविर में लगभग 35 रक्तवीरों जिसमें दो नारीशक्तियों रितिका गावंडे वैशाली शेंडे के द्वारा रक्तदान कर की शुरुआत की इसी क्रम डॉ आदित्य गायकवाड पवन शेंडे निखिल वाहिनी अमरीश जायसवाल आकाश दबनेकर कुणाल पारदि सोहेल शेख चंद्रकांत शेंडे निर्मल उज्जवल बैंक मैनेजर श्री पंकज विश्वकर्मा आकाश सहारे गणेश ढोखे प्रफुल्ल कडू भोला बैंडे संस्था के सदस्य दिनेश पाटील पंकज रंगारे अमीर धराड़े किशोर बाबूजी मोहनीश के द्वारा तथा 12 अज्ञात रक्तवीरों के द्वारा किया रक्तदान संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं रक्तदान शिविर रक्त वीरों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा जी वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे पूर्व सैनिक प्रदीप जी कलसकर के द्वारा किया गया प्रमाण पत्र देकर रक्त वीरों का सम्मान किया गया युथ ऑफ सौसर असोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सोमकुवर सचिव गोपाल कोठे के द्वारा रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी संस्था के सदस्य हेमंत हिवरकर अश्विनी सहारे कंचन 12पात्रे आदि के उपस्थिति में किया गया संपन्न