Uncategorized

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार OBC आरक्षण के मुद्दे पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है न नीति स्पष्ट है,न नीयत साफ़।

प्रदेश की जनता को गुमराह करने की इसी दोहरी नीति के खिलाफ़ आज कांग्रेस विधायक दल के साथ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने OBC को 27% आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता की माँग को लेकर प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर सरकार की चालाकी और अवसरवादिता का विरोध दर्ज कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

जब सुप्रीम कोर्ट जवाब माँगता है तब सरकार चुप्पी साध लेती है। OBC समाज वर्षों से 27% आरक्षण की माँग कर रहा है परंतु सरकार न अदालत में जवाब देती है ओर न ज़रूरी डेटा प्रस्तुत करती है। हर मोर्चे पर केवल टालमटोल और बहानेबाज़ी करती है।

OBC वर्ग को न्याय प्राप्त होने तक यह लड़ाई निरंतर सड़क से सदन तक चलती रहेंगी

Previous ArticleNext Article