सांसद ने कहा जिले के किसानों को मिलेगी पर्याप्त यूरिया खाद

सांसद ने यूरिया खाद वितरण को लेकर ली कृषि, जिला सहकारी एवं जिला वितरण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
छिन्दवाड़ा। जिले में मिल रही पर्याप्त यूरिया खाद के बाद भी वितरण में हो रही लापरवाही को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लापरवाह लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा हैं। सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा में शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने कृषि, जिला सहकारी एवं जिला वितरण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्हें आगामी दिनों में जिले में मिलने वाली नौ हजार मिट्रिक टन पांच रेक यूरिया खाद के वितरण को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है।
सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को कहा कि जिले में बोनी के रकबे के हिसाब से यूरिया खाद वितरण की व्यवस्था बनाई जाये। जिन ब्लॉकों में अधिक बोनी हुई है वहा पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद भेजने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की कार्ययोजना से उन्हें प्रतिदिन अवगत कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि खाद वितरण के दौरान ट्रांसपोर्ट और समितियों में निगरानी की व्यवस्था सख्त रूप से की जाये। जिससे की किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा सके। खाद वितरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफ.आई.आर. की जाये।
सांसद श्री साहू ने बैठक में अधिकारियों से जिले में अबतक मिली यूरिया खाद की जानकारी लेते हुए आगामी दिनों में मिलने वाली यूरिया खाद को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में छिन्दवाड़ा में पांच यूरिया खाद की रेक मिल जायेगी। यह रेक मिल जाने से जिले में यूरिया खाद की कमी को पूरा कर लिया जायेगा। जिले में स्थापित 146 समितियों और प्राइवेट विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को प्रर्याप्त खाद वितरण की व्यवस्था बनायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि वे लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क कर जिले में पर्याप्त यूरिया खाद की व्यवस्था बनाने में लगे हुए है। बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता टीकाराम चंद्रवंशी, संतोष पटेल, नरेश साहू, शेलेन्द्र रघुवंशी, रमाकांत पटेल, जिला कृषि विस्तार अधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अभय जैन, जिला वितरण अधिकारी शिखा सरेयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।