Uncategorized

सांसद बंटी विवेक साहू ने दोनों जिलों में शिक्षा, सड़क, उद्योग स्थापना, दिव्यांगों के लिये विशेष योजना तैयार करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

सांसद ने जिले के प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बनाई विकास की कार्ययोजना

सांसद मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए करेंगे दोनों जिलों के विकास को लेकर चर्चा

छिन्दवाड़ा। लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णां के विकास को लेकर हमेंशा ही संवेदनशील रहने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा के मानसुन सत्र के बीच में समय निकालकर छिन्दवाड़ा लौटने के तुरंत बाद परासिया रोड़ स्थित सांसद कार्यालय में शनिवार एवं रविवार को जिले के प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा जिलें के विकास को लेकर चर्चा करते हुये अधिकारियों को दिल्ली एवं भोपाल के स्तर पर स्वीकृत की जाने वाली विकास की योजनाएं बनाने के निर्देंश दिये है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने सांसद कार्यालय में प्रमुख रूप से राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, सड़क विकास प्राधिकरण,जिला उद्योग केन्द, नेशनल हाईवे विभाग, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन एवं पंचायत व समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमवार बैठक ली। प्रमुख विभागों की बैठकों के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट लेकर बैठक में आये हुये थे। सांसद श्री साहू ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देंश दिये है कि छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले के विकास की योजनाएं जो कि सेंट्रल गवरमेंट और स्टेट गवरमेंट के स्तर पर स्वीकृत हो सकती है, उसकी कार्ययोजना और स्टीमेट जल्द से जल्द तैयार कर उन्हें दिया जाये। जिससे की वे दिल्ली एवं भोपाल स्तर पर केन्द्रीय मंत्रियों और केबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वीकृत कराने की कार्यवाही शुरू कर सके। सांसद श्री साहू मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए दोनों जिलों के विकास को लेकर चर्चा करेंगे।

मिलिट्री सांईस का कोर्स शुरू करने की पहल

सांसद बंटी विवेक साहू ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरू इंद्रप्रसाद त्रिपाठी के साथ बैठक करते हुये उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर मिलिट्री सांईस का कोर्स शुरू करने की दिशा में कार्य करने के लिए कहा। विदित हो कि पिछले दिनों मानसून सत्र के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुये उनसे छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा में मिलिट्री स्कूल खोले जाने की मांग की थी। इस दौरान उनकी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा के विकास को लेकर कई मुद्दो पर चर्चा भी हुई थी। जिसे लेकर सांसद श्री साहू ने विश्वविद्यालय के कुलगुरू से बात की। सांसद ने विश्वविद्यालय के कुलगुरू से विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चर्चा करते हुये नई बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र शुरू करने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक में कॉलेजों में संचालित कोर्सों और नये सत्र में विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर बात की। इस दौरान प्राचार्य ने सांसद श्री साहू के समक्ष कुछ समस्याएं भी रखीं जिसका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन सांसद श्री साहू ने दिया।

सांसद ने की पौधारोपण की समीक्षा

सांसद बंटी विवेक साहू ने वन विभाग के सी.एफ. मधु वी राज एवं डी.एफ.ओ. लक्ष्मीकांत वासनिक व साहिल गर्ग के साथ बैठक करते हुये छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में हो रहे पौधारोपण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दोनों जिलों से निकलने वाली नदियों के उद्गम स्थलों में पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी लेते हुये वन विभाग के क्षेत्र में विकास की नई योजनाएं बनाने के लिए कहा।

सांसद ने की छिन्दवाड़ा शहर में फ्लाई ओवर और नेशनल हाईवे को लेकर चर्चा

सांसद बंटी विवेक साहू ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, सड़क विकास प्राधिकरण और नेशनल हाईवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमवार बैठके लेते हुये उनसे छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में होने वाले विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्हांने वरिष्ठ अधिकारियों को छिन्दवाड़ा शहर में बढ़ते हुये यातायात के दबाव को देखते हुये शहर में फ्लाई ओवर की कार्ययोजना थ्रीडी और स्टीमेट के साथ तैयार करने के लिए कहा। साथ ही छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में स्थित नेशनल और स्टेट हाईवे में चिन्हित ब्लैक स्पार्ट और रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवर व अंडर ब्रिज बनाने की कार्ययोजना स्टीमेट सहित बनाने के लिए कहा। इस दौरान सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को सारणी के पास बरेठा से होते हुये परासिया तक,राजना से सौंसर, सावनेर से नरसिंहपुर और मुलताई से सिवनीं तक नेशनल हाईवें बनाये जाने की कार्ययोजना स्टीमेट सहित बनाने के लिए कहा। साथ ही दोनों जिलों में छुटी हुई सड़कों को बजट में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने नेशनल हाईवे के अधिकारी को बारिश के दौरान सड़कों में हुये गड्ढो की शीघ्र मरम्मत करने के साथ ही पिछले दिनों राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में हुई लापरवाही व अनियमित्ता की जांच करते हुये कार्यवाही करने के लिए कहा।

छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में नये उद्योंगो की स्थापना पर बनाई कार्ययोजना

सांसद बंटी विवेक साहू ने जिला उद्योग केन्द्र एवं मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुये छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिलें में संचालित उद्योगों की जानकारी ली और नये उद्योगों की स्थापना के लिए नयें जगहों को चिन्हित करते हुये कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। इस दौरान सांसद श्री साहू ने बोरगांव इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में बंद पडे उद्योगो और जिन उद्योगपतियों ने अभी तक उद्योग शुरू नही किये है उनकी जमीनों के आदेश निरस्त करते हुये नये उद्योगों को जगह देने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने अमरवाड़ा क्षेत्र में रिक्त पड़ी शासकीय जमीन पर फुड उद्योग लगाने की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों से बात की।

सांसद ने दिव्यांगों के विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा

सांसद बंटी विवेक साहू ने पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से बैठक में चर्चा करते हुये दिव्यांगों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांगों के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाने और क्षेत्रीय दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की स्थापना करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को केन्द्र से मिलने वाली केन्द्रीय सहायता 45 लाख का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य करते हुये इसका भी प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा।

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *