सांसद बंटी विवेक साहू ने तामिया के दूरस्थ ग्राम की प्रतिभावान छात्रा माधुरी नर्रे को उपलब्ध कराई स्पोर्ट्स सायकल
सांसद के प्रयास से अब माधुरी ले सकेगी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिता में भाग
छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने तामिया की ग्राम पंचायत धगड़िया के ग्राम बीजाढाना निवासी सूरजभान शाह की पुत्री कुमारी माधुरी नर्रे को अपने व्यक्तिगत सहयोग से डेढ़ लाख की लागत वाली स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। यह सायकल मिल जाने से अब कुमारी माधुरी राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकेगी।
उल्लेखनीय है कि बीजावाड़ा निवासी कुमारी माधुरी नर्रे वर्तमान में शासकीय मॉडल स्कूल तामिया में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। कुमारी माधुरी इसके पूर्व ओपन राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिता सहित खेलों इंडिया के आयोजन में शामिल हो चुकी हैं। लेकिन उसके पास स्पोर्ट्स सायकल नहीं होने से वे जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सहित कर्नाटक में आयोजित ओपन नेशनल गेम में शामिल नहीं हो सकी थी। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि तामिया आदिवासी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कुमारी माधुरी नर्रे ने पिछले दिनों उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि वे सायकल रेस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन करना चाहती है लेकिन उनके पास स्पोर्ट्स सायकल नहीं होने से वे आगे नहीं बढ़ पा रही है। कुमारी माधुरी नर्रे में छिपी प्रतिभा का पता लगने के बाद मैंने उसे अपने व्यक्तिगत सहयोग से यह स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है।
विदित हो कि पिछले दिनों कुमारी माधुरी एवं उनके परिजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात करते हुए उनसे स्पोर्ट्स सायकल दिलाने की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद बंटी साहू ने अपने व्यक्तिगत सहयोग से कुमारी माधुरी को स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। यह सायकल मिल जाने से अब कुमारी माधुरी ओपन नेशनल गेम और राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेगी। उक्त सायकल उपलब्ध कराने पर कुमारी माधुरी एवं उनके परिजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है।
