Uncategorized

छिंदवाड़ा में उपयंत्री और रोजगार सहायक को EOW ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा नाली-सड़क निर्माण के निरीक्षण के एवज में मांगे 65 हजार

छिंदवाड़ा जिलें के सरकारी दफ्तर में इन दिनों रिश्वतखोरों का बोलबाला है, इन दफ्तर में बिना लेनदेन के आम आदमी के कोई काम अधिकारी कर्मचारी नहीं करते है ऐसा ही मामला जिलें के चौरई विकास खंड के जनपद पंचायत में देखने को मिला जंहा आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक को 65,000/- रूपये की रिश्वत माँगने पर रंगे हांथों पकड़ा गया
चौरई जनपद पंचायत में पदस्थ आरोपी नीरज डेहरिया उपयंत्री, जनपद पंचायत चौरई, को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है जिसमें नीरज डेहरिया रिश्वत 25,000/- रूपये एवं आशीष शर्मा , ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत खिरखिरी, जनपद पंचायत चौरई, रिश्वत की राशि 5,000/- रूपये की प्रथम किस्त लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

Previous ArticleNext Article

1 Comment

  1. Everything is very open with a very clear description of the issues.

    It was really informative. Your site is extremely helpful.
    Thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *