Uncategorized

जल्द ही पेंचव्हेली ट्रेन में एसी व स्लीपर कोच बढ़ेगें और पातालकोट में होगी पेट्रीकार की सुविधा,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने उठाया मुद्दा,मंडल रेल प्रबंधक ने पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में जल्द ही सुविधाएं बढ़ाने की बात कही,छिन्दवाड़ा स्टेशन में यात्रियों को मिलेगी बेटरी संचालित गाड़ी की सुविधा,सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार बने जेड आर यू सी सी मेम्बर.छिन्दवाड़ा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक का आयोजन बुधवार को नागपुर में किया गया। जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक में सत्येन्द्र ठाकुर ने पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। जिसके जवाब में मंडल रेल प्रबंधक दीपक गुप्ता ने पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में जल्द ही सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। छिन्दवाड़ा स्टेशन में बुजुर्ग एवं दिव्यांग यात्रियों के लिए जल्द ही बेटरी संचालित गाड़ी की सुविधा भी शुरू हो सकेगी। वहीं इस दौरान जेड आर यू सी सी मेम्बर के लिए भी चुनाव हुए जिसमें सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार जेड आर यू सी सी के मेम्बर चुने गए।.सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से नैनपुर से छिन्दवाड़ा होकर इंदौर जाने वाली पैंचव्हेली ट्रेन में जल्द ही टू एसी, थ्री एसी के चार-चार कोच एवं स्लीपर के अतिरिक्त कोच जल्द ही बढ़ाये जायेंगे। साथ ही पातालकोट ट्रेन में भी जल्द ही पेट्री कार की सुविधा शुरू हो सकेगी। पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा बैठक में उठाया गया था। जिसके जवाब में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि रतलाम रेल मंडल को कोच बढ़ाने के लिए मांग करते हुए पत्र प्रेषित किया है, जल्द ही पेंचव्हेली ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच बढ़ाये जायेंगे। वही पातालकोट ट्रेन में भी जल्द ही कैटिंग की सुविधा हो सकेगी। सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा भी पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में रेल मंत्री सहित रेलवे के उच्च अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हे पत्र प्रेषित किया गया था।
बैठक में उठा पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा
सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में बताया कि छिन्दवाड़ा जिले से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए और अन्य लोंग महत्वपूर्ण काम से भोपाल और इंदौर का सफर पेंचव्हेली ट्रेन से करते है। इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच कम होने से लोगों को रिर्जवेशन नही मिल पाता है। जिसके कारण उन्हें महंगा किराया देकर बस से सफर करना पड़ता है। पेंचव्हेली ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच बढ़ जाने से यात्रियों को सुविधा हो सकेगी। वहीं पातालकोट ट्रेन लंबी दूरी की ट्रेन है इस ट्रेन में कैटिंग की सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानियां होती है। पातालकोट ट्रेन में कैटिंग की सुविधा होने से लोगों को सुविधा हो सकेगी।
छिन्दवाड़ा स्टेशन में जल्द शुरू होगी बेटरी संचालित गाड़ी और कैटिंग
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर ने छिन्दवाड़ा स्टेशन में बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए बेटरी संचालित गाड़ी शुरू करने की मांग की। जिसके जवाब में डीआरएम दीपक गुप्ता ने बताया कि ई-ऑक्शन के माध्यम से छिन्दवाड़ा स्टेशन में बेटरी संचालित गाड़ी की निविदा निकाली गई थी। जो कि 1 अगस्त को खोली जायेगी। निविदा की कार्यवाही पूरी होते ही छिन्दवाड़ा स्टेशन में बेटरी संचालित गाड़ी की सुविधा शुरू कर दी जायेगी। बैठक में सत्येन्द्र ठाकुर ने छिन्दवाड़ा स्टेशन में कैटिंग बंद होने का मुद्दा भी उठाया। जिसके जवाब में डीआरएम श्री गुप्ता ने दस दिनों के अंदर कैटिंग शुरू करने की बात कही।
सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार बने जेड आर यू सी सी मेम्बर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक के दौरान जेड आर यू सी सी मेम्बर के लिए हुए चुनाव में छिन्दवाड़ा से सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर लगातार चौथी बार जेड आर यू सी सी मेम्बर बन गए है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र ठाकुर और गोंदिया के विनोद चांदवानी के बीच चुनाव हुआ, जिसमें कुल 18 वोट डाले गये। जिसमें सत्येन्द्र ठाकुर को 12 वोट और विनोद चांदवानी को 05 वोट मिले एवं 1 वोट निरंक निकला। चुनाव परिणाम के बाद सत्येन्द्र ठाकुर को विजय घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि सत्येन्द्र ठाकुर जिले के एकमात्र युवा है जो नागपुर डिवीजन से जोन के लिए निर्वाचित हुए है। श्री ठाकुर पूरे नागपुर डिवीजन का प्रतिनिधित्व जबलपुर जोन में करेंगे। इस चुनाव में नागपुर मंडल के सभी डीआयूसीसी मेम्बरों में एक सदस्य जेडआरयूसीसी के लिए निर्वाचित होता है। सत्येन्द्र ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि के लिए सांसद बंटी विवेक साहू और नागपुर मंडल के सभी डीआरयूसीसी मेम्बरो के प्रति आभार व्यक्त किया है। बैठक में डीआरएम दीपक कुमार, कटनी विधायक गौरव पारधी, सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह, नागपुर मंडल के डीआरयूसीसी मेम्बर सौरभ ठाकुर, श्रीमती मोना चौधरी एवं सभी सांसद प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Previous Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *