23वे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन दहीलाही समापन समारोह पर लगभग 43 रक्त वीरों ने किया रक्तदान मप्र जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था युथ ऑफ़ सौसर एसोसिएशन ग्राम बेरडी मे अखंड हरिनाम सप्ताह समिति बेरडी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन शहीद दिवस की उपलक्ष्य में 2021मे रक्तदान शिविर लगवाने के लिए नीफा संस्था के माध्यम से सामाजिक नवांकुर संस्था युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लन्दन में दर्ज हुआ तथा वर्ल्ड एक्सीलेंस अवार्ड लंदन के द्वारा भारत मंडपम में सम्मानित किया गया है युथ ऑफ सौसर ने 15 अगस्त 2020 में की थी रक्तदान करने की शुरुआत युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर की पहल की जा रही है ताकि जनजागृती और सामाजिक धार्मिक आयोजनों में ऐसे शिविर आयोजित करने का संदेश दिया जा रहा हैँ अभी तक शिविर के माध्यम से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 1800 लोगों तक रक्त पहुंचाने कार्य किया है रक्तदान शिविर का शुभारंभ वृक्ष मित्र अरुण गुरुजी ठाकरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुक्ला मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड अधिकारी श्री अनिल बोबडे सर के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ शिविर आपातकालीन स्थिति में मरीजों गर्भवती महिलाएं सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित और एक्सीडेंट केस में रक्त की कमी होती है वहां रक्त समूह उपलब्ध नहीं हो पाते ऐसे में सरकारी अस्पताल सौसर और जिला अस्पताल मे युथ ऑफ सौसर इस रक्तदान शिविर में हमेशा साथ देते हैं बेरडी मे दहिलाही समापन समारोह के शुभ अवसर पर रक्तदान के इस शिविर में 43 रक्तवीरों ने ग्राम पंचायत बेरडी के सचिव दिनेश पिंपलकर द यूनिटी महिला अर्बन संस्था के सीईओ श्री सुमेध चनकापुरे शाखा प्रबंधक राहुल वानखेडे राहुल पेजे मधु कुमरे भीमरत्न लोखंडे संस्था के सदस्य सदस्य निलेश गाडगे संदीप घोडसे हेमंत हिवरकर विवेक टेम्भे रमेश जैवार देवेश धुर्वे गगन धुर्वे विक्की चौहान रोशन मते सोहेल शेख प्रतीक खंडाईत अक्षय बावने सूरज जाधव हेमराज बेंडे राजू परतेति नितेश राऊत कार्तिक करमरकर तथा दो नारीशक्ति तथा 12 अन्य रक्तवीरों के द्वारा भी रक्तदान किया संस्था के द्वारा रक्तदान महादान जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं युथ ऑफ सौसर की सराहना करते हुए अखंड हरि नाम सप्ताह समिति के वरिष्ठ सदस्यों श्री राधेश्याम सुधा जी संजय जी रूँघे ने रक्तवीरो को आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी इस कार्य को पूर्ण करने के लिए युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के संस्था के अध्यक्ष योगेश सोमकुंवर सचिव गोपाल कोठे दिनेश पाटिल पंकज रंगारे किशोर भानगे वैशाली शेंडे