सांसद ने कहा जिले के किसानों को मिलेगी पर्याप्त यूरिया खाद
सांसद ने यूरिया खाद वितरण को लेकर ली कृषि, जिला सहकारी एवं जिला वितरण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
छिन्दवाड़ा। जिले में मिल रही पर्याप्त यूरिया खाद के बाद भी वितरण में हो रही लापरवाही को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लापरवाह लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा हैं। सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा में शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने कृषि, जिला सहकारी एवं जिला वितरण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्हें आगामी दिनों में जिले में मिलने वाली नौ हजार मिट्रिक टन पांच रेक यूरिया खाद के वितरण को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को कहा कि जिले में बोनी के रकबे के हिसाब से यूरिया खाद वितरण की व्यवस्था बनाई जाये। जिन ब्लॉकों में अधिक बोनी हुई है वहा पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद भेजने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि खाद वितरण की कार्ययोजना से उन्हें प्रतिदिन अवगत कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि खाद वितरण के दौरान ट्रांसपोर्ट और समितियों में निगरानी की व्यवस्था सख्त रूप से की जाये। जिससे की किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा सके। खाद वितरण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफ.आई.आर. की जाये। सांसद श्री साहू ने बैठक में अधिकारियों से जिले में अबतक मिली यूरिया खाद की जानकारी लेते हुए आगामी दिनों में मिलने वाली यूरिया खाद को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में छिन्दवाड़ा में पांच यूरिया खाद की रेक मिल जायेगी। यह रेक मिल जाने से जिले में यूरिया खाद की कमी को पूरा कर लिया जायेगा। जिले में स्थापित 146 समितियों और प्राइवेट विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को प्रर्याप्त खाद वितरण की व्यवस्था बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि वे लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क कर जिले में पर्याप्त यूरिया खाद की व्यवस्था बनाने में लगे हुए है। बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता टीकाराम चंद्रवंशी, संतोष पटेल, नरेश साहू, शेलेन्द्र रघुवंशी, रमाकांत पटेल, जिला कृषि विस्तार अधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक अभय जैन, जिला वितरण अधिकारी शिखा सरेयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
RAJESH CHOUDHREEComments Off on यूरिया खाद वितरण में लापरवाह लोगों पर होगी सख्त कार्यवाही : बंटी विवेक साहू 82
सांसद ने जिले के प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बनाई विकास की कार्ययोजना
सांसद मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए करेंगे दोनों जिलों के विकास को लेकर चर्चा
छिन्दवाड़ा। लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णां के विकास को लेकर हमेंशा ही संवेदनशील रहने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा के मानसुन सत्र के बीच में समय निकालकर छिन्दवाड़ा लौटने के तुरंत बाद परासिया रोड़ स्थित सांसद कार्यालय में शनिवार एवं रविवार को जिले के प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा जिलें के विकास को लेकर चर्चा करते हुये अधिकारियों को दिल्ली एवं भोपाल के स्तर पर स्वीकृत की जाने वाली विकास की योजनाएं बनाने के निर्देंश दिये है। सांसद बंटी विवेक साहू ने सांसद कार्यालय में प्रमुख रूप से राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, सड़क विकास प्राधिकरण,जिला उद्योग केन्द, नेशनल हाईवे विभाग, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन एवं पंचायत व समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमवार बैठक ली। प्रमुख विभागों की बैठकों के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने विभागों की प्रगति की रिपोर्ट लेकर बैठक में आये हुये थे। सांसद श्री साहू ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देंश दिये है कि छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले के विकास की योजनाएं जो कि सेंट्रल गवरमेंट और स्टेट गवरमेंट के स्तर पर स्वीकृत हो सकती है, उसकी कार्ययोजना और स्टीमेट जल्द से जल्द तैयार कर उन्हें दिया जाये। जिससे की वे दिल्ली एवं भोपाल स्तर पर केन्द्रीय मंत्रियों और केबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वीकृत कराने की कार्यवाही शुरू कर सके। सांसद श्री साहू मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हुए दोनों जिलों के विकास को लेकर चर्चा करेंगे।
मिलिट्री सांईस का कोर्स शुरू करने की पहल
सांसद बंटी विवेक साहू ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरू इंद्रप्रसाद त्रिपाठी के साथ बैठक करते हुये उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर मिलिट्री सांईस का कोर्स शुरू करने की दिशा में कार्य करने के लिए कहा। विदित हो कि पिछले दिनों मानसून सत्र के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुये उनसे छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा में मिलिट्री स्कूल खोले जाने की मांग की थी। इस दौरान उनकी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा के विकास को लेकर कई मुद्दो पर चर्चा भी हुई थी। जिसे लेकर सांसद श्री साहू ने विश्वविद्यालय के कुलगुरू से बात की। सांसद ने विश्वविद्यालय के कुलगुरू से विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चर्चा करते हुये नई बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र शुरू करने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक में कॉलेजों में संचालित कोर्सों और नये सत्र में विद्यार्थियों के प्रवेश को लेकर बात की। इस दौरान प्राचार्य ने सांसद श्री साहू के समक्ष कुछ समस्याएं भी रखीं जिसका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन सांसद श्री साहू ने दिया।
सांसद ने की पौधारोपण की समीक्षा
सांसद बंटी विवेक साहू ने वन विभाग के सी.एफ. मधु वी राज एवं डी.एफ.ओ. लक्ष्मीकांत वासनिक व साहिल गर्ग के साथ बैठक करते हुये छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में हो रहे पौधारोपण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दोनों जिलों से निकलने वाली नदियों के उद्गम स्थलों में पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी लेते हुये वन विभाग के क्षेत्र में विकास की नई योजनाएं बनाने के लिए कहा।
सांसद ने की छिन्दवाड़ा शहर में फ्लाई ओवर और नेशनल हाईवे को लेकर चर्चा
सांसद बंटी विवेक साहू ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, सड़क विकास प्राधिकरण और नेशनल हाईवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रमवार बैठके लेते हुये उनसे छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में होने वाले विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्हांने वरिष्ठ अधिकारियों को छिन्दवाड़ा शहर में बढ़ते हुये यातायात के दबाव को देखते हुये शहर में फ्लाई ओवर की कार्ययोजना थ्रीडी और स्टीमेट के साथ तैयार करने के लिए कहा। साथ ही छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में स्थित नेशनल और स्टेट हाईवे में चिन्हित ब्लैक स्पार्ट और रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवर व अंडर ब्रिज बनाने की कार्ययोजना स्टीमेट सहित बनाने के लिए कहा। इस दौरान सांसद श्री साहू ने अधिकारियों को सारणी के पास बरेठा से होते हुये परासिया तक,राजना से सौंसर, सावनेर से नरसिंहपुर और मुलताई से सिवनीं तक नेशनल हाईवें बनाये जाने की कार्ययोजना स्टीमेट सहित बनाने के लिए कहा। साथ ही दोनों जिलों में छुटी हुई सड़कों को बजट में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने नेशनल हाईवे के अधिकारी को बारिश के दौरान सड़कों में हुये गड्ढो की शीघ्र मरम्मत करने के साथ ही पिछले दिनों राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में हुई लापरवाही व अनियमित्ता की जांच करते हुये कार्यवाही करने के लिए कहा।
छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में नये उद्योंगो की स्थापना पर बनाई कार्ययोजना
सांसद बंटी विवेक साहू ने जिला उद्योग केन्द्र एवं मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुये छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिलें में संचालित उद्योगों की जानकारी ली और नये उद्योगों की स्थापना के लिए नयें जगहों को चिन्हित करते हुये कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। इस दौरान सांसद श्री साहू ने बोरगांव इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में बंद पडे उद्योगो और जिन उद्योगपतियों ने अभी तक उद्योग शुरू नही किये है उनकी जमीनों के आदेश निरस्त करते हुये नये उद्योगों को जगह देने के लिए कहा। सांसद श्री साहू ने अमरवाड़ा क्षेत्र में रिक्त पड़ी शासकीय जमीन पर फुड उद्योग लगाने की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों से बात की।
सांसद ने दिव्यांगों के विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए कहा
सांसद बंटी विवेक साहू ने पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से बैठक में चर्चा करते हुये दिव्यांगों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांगों के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाने और क्षेत्रीय दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की स्थापना करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को केन्द्र से मिलने वाली केन्द्रीय सहायता 45 लाख का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य करते हुये इसका भी प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा।
RAJESH CHOUDHREEComments Off on सांसद बंटी विवेक साहू ने दोनों जिलों में शिक्षा, सड़क, उद्योग स्थापना, दिव्यांगों के लिये विशेष योजना तैयार करने के अधिकारियों को दिये निर्देश 117
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 124वे एपिसोड को आज पांढुर्णा जिले के मोहखेड़ मंडल के ग्राम भगतखापा बूथ क्र.04 पर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ सुना।
यह कार्यक्रम न केवल देशवासियों को जोड़ता है, बल्कि हमें नई ऊर्जा और दिशा भी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री जी द्वारा साझा किए गए विचार, समाज सेवा, नवाचार, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र के विकास से जुड़े हर व्यक्ति को प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर:-सौसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंद्रचांद डागाजी,गौ रक्षक श्री भूपेंद्र यादवजी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विनोद जूनघरेजी, अन्य गौ रक्षक समिति के सदस्य, पार्टी पदाधिकारीगण तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह पहल नगर में पशु कल्याण एवं गौ-सेवा को सशक्त बनाएगी
RAJESH CHOUDHREEComments Off on सौसर में गौ-सेवा की ओर एक सराहनीय पहल 102
सौसर क्षेत्र अपने आप मे,हर चीज में परिपूर्ण है,चाहे खनिज के क्षेत्र में,जल के क्षेत्र में,ओधोगिकी के क्षेत्र,पर्यटन के क्षेत्र में या फिर, प्राकृतिक रूप से खेती के क्षेत्र में, या फिर अन्य रूप से बीते कई दिनों सोशल मीडिया पर सौसर को जिला बनाने की मांग को लेकर चर्चा का दौर चल रहा था,इसी को सार्थक रूप देने आज नगर के समर्थ लॉन में छिंदवाड़ा को जिला बनाने हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभन्न सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक,व आम जन उपस्थित रहे जिसमें सौसर को किस प्रकार जिला बनाया जाए इस विषय पर चर्चा की गई जिसमें पहले सौसर को जिला बनाओ अभियान समिति बनाने का निर्णय लिया….जिसके तहत आज उपस्थित लोगों ने…. सर्वसहमति से अशोक भुसारीजी को संयोजक संयोजक,दिनेश भकने जी को सहसंयोजक तथा, दिनेश धारपुरे को मीडिया प्रभारी बनाया….. समिति में जल्द ही आनेवाले समय मे सौसर,पांढुर्ना,मोहखेड़,बिछुवा,सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को समिति का दायित्व दिया जयेंगा….. क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक,राजनीतिक सहित सभी लोगो के सहयोग से इस प्रोसेस को आगे बढ़ाया जयेंगा…..आज इस बैठक में, व्यवसाई श्री संजय राठी, श्री प्रदीप ठाकरे, श्री परसराम राणे, श्री शेखर कंटक, श्री प्रशांत महाले, श्री सतीश बोडखे, श्रीमति रिंटू सिंग, श्री दिनेश धावले, श्री अशोक सोनी, श्री गोपाल कोठे, श्री अरुण ठाकरे, श्री संजय सिंग ददघाये, राजेश कुमार गुजर विश्वकर्मा, प्रवीण शिंदे, श्री प्रेमादास बांगडे, श्री दिलीप यमदे चंद्रशेखर अम्बड्कर सहित नगर के गनमनान्य . जनमानस उपस्थित रहें
RAJESH CHOUDHREEComments Off on एक सार्थक पहल,सौसर को जिला बनाने की,सौसर क्षेत्र के होने के नाते कर्ज चुकाने की 124
सांसद बंटी विवेक साहू ने तामिया के दूरस्थ ग्राम की प्रतिभावान छात्रा माधुरी नर्रे को उपलब्ध कराई स्पोर्ट्स सायकल सांसद के प्रयास से अब माधुरी ले सकेगी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिता में भाग छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने तामिया की ग्राम पंचायत धगड़िया के ग्राम बीजाढाना निवासी सूरजभान शाह की पुत्री कुमारी माधुरी नर्रे को अपने व्यक्तिगत सहयोग से डेढ़ लाख की लागत वाली स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। यह सायकल मिल जाने से अब कुमारी माधुरी राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकेगी। उल्लेखनीय है कि बीजावाड़ा निवासी कुमारी माधुरी नर्रे वर्तमान में शासकीय मॉडल स्कूल तामिया में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। कुमारी माधुरी इसके पूर्व ओपन राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिता सहित खेलों इंडिया के आयोजन में शामिल हो चुकी हैं। लेकिन उसके पास स्पोर्ट्स सायकल नहीं होने से वे जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सहित कर्नाटक में आयोजित ओपन नेशनल गेम में शामिल नहीं हो सकी थी। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि तामिया आदिवासी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कुमारी माधुरी नर्रे ने पिछले दिनों उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि वे सायकल रेस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर छिन्दवाड़ा का नाम रोशन करना चाहती है लेकिन उनके पास स्पोर्ट्स सायकल नहीं होने से वे आगे नहीं बढ़ पा रही है। कुमारी माधुरी नर्रे में छिपी प्रतिभा का पता लगने के बाद मैंने उसे अपने व्यक्तिगत सहयोग से यह स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। विदित हो कि पिछले दिनों कुमारी माधुरी एवं उनके परिजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात करते हुए उनसे स्पोर्ट्स सायकल दिलाने की मांग की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद बंटी साहू ने अपने व्यक्तिगत सहयोग से कुमारी माधुरी को स्पोर्ट्स सायकल उपलब्ध कराई है। यह सायकल मिल जाने से अब कुमारी माधुरी ओपन नेशनल गेम और राष्ट्रीय स्तर की सायकल रेस प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेगी। उक्त सायकल उपलब्ध कराने पर कुमारी माधुरी एवं उनके परिजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है।
माजी आ.शिवाजीराव पाटील कव्हेकरांकडून सतीश देशमुख गोंदेगावकर यांच्या कुटुंबियांचे सांत्वन लातूर दि.24-07-2025 लातूर तालुक्यातील गोंदेगाव येथील रहिवाशी सतीश देशमुख यांच्या मातोश्री मधुराबाई माणिकराव देशमुख वय (105 वर्ष) यांचे अल्पशा आजाराने नुकतेच निधन झाले. याची माहिती मिळताच भाजपा नेते तथा किसान मोर्चा गुजरात व गोवा राज्याचे प्रभारी माजी आ.शिवाजीराव पाटील कव्हेकर यांनी त्यांच्या लातूर शहरातील व्यंकटेश नगर भागातील निवासस्थानी भेट देऊन देशमुख परिवारांचे सांत्वन केले. यावेळी बोलताना माजी आ.शिवाजीराव पाटील कव्हेकर म्हणाले की, आम्ही आपल्या दुःखामध्ये सहभागी आहोत, आपणास आणि आपल्या परिवाराला या दुःखातून सावरण्याचे बळ मिळो हीच ईश्वरचरणी प्रार्थना अशी भावनिक प्रतिक्रियाही यावेळी बोलताना दिली. यावेळी त्यांचे चिरंजीव भागवत माणिकराव देशमुख, गोंदेगावचे माजी सरपंच तथा त्यांचे नातू सचिन व्यंकटराव देशमुख, शशिकांत भागवतराव देशमुख यांच्यासह परिवारातील सदस्य उपस्थित होते. तसेच माजी आ. शिवाजीराव पाटील कव्हेकर यांच्यासमवेत जननायक संघटनेचे जिल्हाध्यक्ष सूर्यकांतराव शेळके उपस्थित होते.
Shirishkumar SherkhaneComments Off on माजी आ.शिवाजीराव पाटील कव्हेकरांकडून सतीश देशमुख गोंदेगावकर यांच्या कुटुंबियांचे सांत्वन 97
जिल्हान्यायालया अंतर्गत चित्र स्पर्धेत ज्ञानेश्वर विद्यालयाचा यशराज शिखरे प्रथम लातूर:-( प्रा. सुधीर चेरेकर ) विशेष प्रतिनिधी, जागतिक लोकसंख्या दिनानिमित्त जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण ( जिल्हा न्यायालयांतर्गत ) घेण्यात आलेल्या चित्रकला स्पर्धेत ज्ञानेश्वर विद्यालयाचा यशराज शिखरे यास प्रथम क्रमांक मिळाला. याप्रसंगी लातूर जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरणचे अध्यक्ष मा.श्री.व्ही.व्ही.पाटील व सचिव मा.श्री. केसतीकर साहेब यांनी यशराज शिखरे आणि मार्गदर्शक ज्ञानेश्वर बेंबडे ( कलाशिक्षक ) यांचा शील्ड आणि प्रमाणपत्र देऊन गौरव केला.या निमित्ताने लातूर एज्युकेशन सोसायटी, लातूरचे अध्यक्ष मा.श्री.विक्रमजी गोजमगुंडे ( तात्या ) सचिव मा.श्री. डी.एन.शेळके ( दादा ) सर्व पदाधिकारी, विद्यालयाचे प्राचार्य श्री. संजय मलवाडे, उपप्राचार्य श्री. माधव क्षीरसागर, पर्यवेक्षक द्वय हनुमंत बैनगिरे, श्रीमती पूनम पाटील,मुख्यलिपिक श्री.अजय अरदवाड, संस्थेतील सर्व शिक्षक- शिक्षिका,शिक्षकेतर,कर्मचारी सहकारी,आणि पालक यांनी बक्षीस पात्र विद्यार्थ्यांचे आणि मार्गदर्शक शिक्षकांचे अभिनंदन केले. या यशस्वी विद्यार्थ्यांचे मार्गदर्शक शिक्षकांचे सर्वत्र कौतुक होत आहे.
Shirishkumar SherkhaneComments Off on जिल्हान्यायालया अंतर्गत चित्र स्पर्धेत ज्ञानेश्वर विद्यालयाचा यशराज शिखरे प्रथम 104
पोलीस अधीक्षक कार्यालय, लातूर. *दिनांक: 25/07/2025* *लातूर जिल्ह्यातून चोरी केलेल्या 07 मोटारसायकलीसह नांदेड मधील आरोपीला अटक.03 गुन्हे उघड. स्थानिक गुन्हे शाखेची कामगिरी.* या बाबत थोडक्यात हकीकत अशी की,पोलीस अधीक्षक अमोल तांबे यांचे आदेशान्वये अपर पोलीस अधीक्षक मंगेश चव्हाण यांचे मार्गदर्शनात पोलीस निरीक्षक स्थानिक गुन्हे शाखेचे पोलीस निरीक्षक सुधाकर बावकर यांचे नेतृत्वात जिल्ह्यातील विविध पोलीस स्टेशनला घडलेले मालाविषयक गुन्हे उघडकीस आणण्याकरिता पोलीस अधिकारी व अंमलदार यांना सूचना व मार्गदर्शन करण्यात आले होते. पोलीस स्टेशनला दाखल असलेल्या विशेषतः मोटारसायकल चोरीचे गुन्हे उघडकीस आणण्याकरिता विशेष पथके स्थापन करून गुन्हे उघड करण्याचे प्रयत्न सुरू होते . त्या अनुषंगाने सदर पथके माहितीचे संकलन करीत असताना, माहिती घेत असताना दिनांक 24/07/2025 रोजी स्थानिक गुन्हे शाखेच्या पथकाला काही दिवसापूर्वी पोलीस ठाणे शिवाजीनगर हद्दीतील मोटार सायकल चोरणाऱ्या आरोपीची माहिती मिळाली त्यावरून स्थानिक गुन्हे शाखेच्या पथकाने सिद्धेश्वर मंदिराच्या पाठीमागील रिंग रोड वरून नांदेड येथील रहिवासी असलेल्या एका तरुणाला मोटरसायकलसह ताब्यात घेतले. त्यांच्या कडील मोटारसायकल संदर्भाने विचारपूस केली असता त्यांने त्यांचे नाव 1) इरबा उर्फ संभा पंढरीनाथ शिकारी, वय 28 वर्ष राहणार लादगा, तालुका मुखेड जिल्हा नांदेड. असे असल्याचे सांगून मागील काही दिवसापासून त्याने लातूर जिल्ह्यातील वेगवेगळ्या पोलीस ठाण्याच्या हद्दी मधून मोटार सायकली चोरी केल्याचे सांगितले. नमूद आरोपीच्या ताब्यातून वेगवेगळ्या कंपनीच्या सात मोटारसायकली एकूण किंमत 03 लाख 95 हजार रुपयाच्या मोटरसायकली जप्त करण्यात आल्या. यामध्ये पोलीस ठाणे शिवाजीनगर एमआयडीसी व गांधी चौक येथील मोटार सायकल चोरीचा प्रत्येकी एक गुन्हा असे एकूण तीन गुन्हे उघडकीस आले असून उर्वरित मोटरसायकल संदर्भाने तपास सुरू आहे. गुन्ह्याचा पुढील तपास शिवाजीनगर पोलीस करीत आहेत. सदरची कामगिरी वरिष्ठांचे मार्गदर्शनात स्थानिक गुन्हे शाखेचे पोलीस निरीक्षक सुधाकर बावकर यांच्या नेतृत्वातील पथका मधील पोलीस उपनिरीक्षक राजाभाऊ घाडगे, पोलीस अंमलदार युवराज गिरी प्रदीप स्वामी, राजेश कंचे, सिद्धेश्वर मदने,जमीर शेख, राहुल कांबळे गणेश साठे,काका बोचरे यांनी पार पाडली.
Shirishkumar SherkhaneComments Off on *लातूर जिल्हा पोलीस विभाग स्थानिक गुन्हे शाखेची दमदार कामगिरी, नांदेड जिल्ह्यातून आरोपीला अटक* 166
*स्काऊटच्या राष्ट्रीय स्तरावरील प्रशिक्षणास डॉ. शंकर चामे यांची निवड..*भारत स्काऊट आणि गाईड नवी दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालयाच्या वतीने राष्ट्रीय पातळीवर आयोजित करण्यात आलेल्या ऑर्गनायझिंग कमिशनर कोर्स करिता लातूर भारत स्काऊट आणि गाईड जिल्हा कार्यालयाचे कर्तव्यदक्ष जिल्हा स्काऊट संघटक डॉ. शंकर चामे यांची निवड राष्ट्रीय कार्यालय नवी दिल्ली यांच्यावतीने करण्यात आली आहे. सदरील प्रशिक्षण दिनांक 4 ते 8 ऑगस्ट 2025 दरम्यान लक्ष्मी मुजुमदार स्काऊट आणि गाईड भवन, नवी दिल्ली येथे संपन्न होणार आहे. सदरील प्रशिक्षणात संघटन कौशल्यावर आधारित सखोल असे मार्गदर्शन करण्यात येणार असून त्यास राष्ट्रीय पातळीवरील तज्ञ मंडळीचे मार्गदर्शन लाभणार आहे.डॉ. शंकर चामे यांच्या या निवडी बद्दल शिक्षण विभागाचे शिक्षणाधिकारी (माध्य.)तथा शिक्षण उपसंचालक डॉ.दत्तात्रय मठपती, शिक्षणाधिकारी (प्राथ) नागनाथ शिंदे, जिल्हा चिटणीस तथा उपशिक्षणाधिकारी (माध्य.) संजय क्षीरसागर, जिल्हा कोषाध्यक्ष तथा उपशिक्षणाधिकारी (प्राथ) प्रमोद पवार, सहाय्यक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गोविंद केंद्रे, जिल्हा सहचिटणीस श्रीमती अरुणा कांदे, जिल्हा कार्यालयीन वरिष्ठ लिपिक सचिन सुरवसे, कनिष्ठ लिपिक आबा जोगदंड, श्रीमती अनुराधा कोटपेठ तसेच मुख्याध्यापक, स्काऊटर गाईडर आदींनी अभिनंदन केले..
Shirishkumar SherkhaneComments Off on स्काऊटच्या राष्ट्रीय स्तरावरील प्रशिक्षणास डॉ. शंकर चामे यांची निवड..* 107