Uncategorized

हमारा तिरंगा हमारी शान🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

📍 छिंदवाड़ा
🗓️ 13 अगस्त 2025

आज छिंदवाड़ा में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत भव्य “तिरंगा यात्रा” में सम्मिलित होकर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का #HarGharTiranga अभियान आज जनआंदोलन बन चुका है। हर घर, हर दिल में लहराता तिरंगा यह संदेश दे रहा है कि यह तिरंगा हमारे स्वाभिमान की पहचान है!

इस गौरवमयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल @hemantkhandelwal64 जी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह @raja_kamlesh_pratap_shah जी, महापौर श्री विक्रम आहके @vikram_ahakey जी, विधानसभा प्रभारी श्री संतोष पारिख जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव @sheshraoyadav3 जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

तिरंगा हमारी आज़ादी, एकता और गर्व का प्रतीक है।

आइए, हम सभी मिलकर अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं और पूरे देश को तिरंगे की एकता के रंग में रंग दें

Previous ArticleNext Article