
Uncategorized
सौसर से निमनी मेन रोड में हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ निमनी, कढ़ैया, इंदिरा आवास के ग्रामवासियों ने SDM महोदयजी को सौंपा ज्ञापन।
सौसर से निमनी 5 km मेन रोड का निर्माण कार्य 2025 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत धूप काले में राधा कंट्रक्शन छिंदवाड़ा द्वारा किया गया जिसकी गारंटी 5 साल कि हैं लेकिन इस रोड के डाबरीकरण और सीसी और पुलिया में लो कॉलेटी का मटेरियल डाला गया और बहुत कम मात्रा में मटेरियल डालकर रोड की लेयर आधा इंच से भी कम हैं ,ना रोड की साइडिंग भरी गई, ना किनारे कि नाली बनाई, ना झाड़ियां तोड़ी गई पूरा काम घटिया तरीके से किया गया जोकि बरसात में जगह जगह से ख़राब हो गया गड्ढे हो गए मटेरियल बह गया। कई बार फोन के माध्यम से बताया गया पर ठेकेदार ने एक बात नहीं सुनी कुछ दिन बाद कुछ गड्ढे भरकर रिपेयर किया फिर भी ख़राब हो गया बताने के बाद अभी 4 दिन पहले बुरी तरीके से लिपा पोती कर दिखावे के लिए रिपेयर किया गया जिससे तीनों गांव संतुष्ट नहीं हैं रोड पूरी तरह से ख़राब हो गया है तीनों गांव के बच्चे सुबह साइकिल से कोचिंग स्कूल जाते हैं किसान मजदूर जाते है सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
रोड की अच्छे से जांच कर ठेकेदार पर उचित कारवाही कर रोड को अच्छी तरह से रिपेयर कर दुबारा लेयर डालने कि कृपा करे।
अन्यथा ग्रामवासी धरना प्रदर्शन आंदोलन चक्का जाम करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी।
ज्ञापन सौंपने में वर्षा विश्राम भोयर जी, मारोती करोकर जी, विश्राम भोयर जी, राजा बोडे जी, हेमराज सोनेकरजी, राजेंद्र वाड़स्कर जी, बालाजी हिवरे, चंद्रकांत वडोले जी, नारायण बंद जी, सुभाष रंगारे जी, भगवान रूंधे जी, ज्ञानेश्वर गावंडेजी, योगेश अम्बाधरे जी, रितिक चौधरी, सुनील भोंगड़े जी शिव पिंपलकर जी आदि उपस्थित थे।
Previous Articleजय हिंद….