आज सौसर में गौ-ग्रास वाहन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर:-सौसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंद्रचांद डागाजी,गौ रक्षक श्री भूपेंद्र यादवजी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री विनोद जूनघरेजी, अन्य गौ रक्षक समिति के सदस्य, पार्टी पदाधिकारीगण तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह पहल नगर में पशु कल्याण एवं गौ-सेवा को सशक्त बनाएगी