Uncategorized

सौसर की बेटी का राजधानी में चमका गौरवकुमारी चुंसमिता बोडखे का मिंटो हॉल, भोपाल में भव्य सत्कार

सौसर।
सौसर क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटी कुमारी चुंसमिता सतिशजी बोडखे, माता योगीता बोडखे, ने B.A.M.S. उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चुंसमिता सत्रा व्यापारी परिवार से आती हैं और उनकी इस उपलब्धि पर राजधानी भोपाल में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डॉक्टर चूंसमिता जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतीश बोडखे एवं नगर पालिका सदस्य योगीता बोडखे की सुपुत्री है

यह गरिमामयी आयोजन पुरानी विधानसभा, राजभवन के सामने स्थित ऐतिहासिक मिंटो हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की विशेषता रही कि स्वयं विधानसभा अध्यक्ष माननीय नरेन्द्र सिंह जी तोमर और विधायक श्री रामेश्वर जी शर्मा ने मंच पर उपस्थित होकर कुमारी चुंसमिता का शॉल, श्रीफल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा।

चुंसमिता ने भावुक शब्दों में कहा—
“मेरी हर सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का अथक सहयोग, विश्वास और त्याग है। यह सम्मान मैं उन्हें समर्पित करती हूँ।”

सत्कार समारोह में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पांढुरना, गणमान्य नागरिक, सामाजिक प्रतिनिधि एवं पारिवारिक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कुमारी चुंसमिता बोडखे का यह सम्मान न केवल उनके परिवार बल्कि सम्पूर्ण सौसर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *