सिंगोड़ी का नौशाद नागपुर के युवाओं के साथ छिंदवाड़ा में बेच रहा था ड्रग्स
देहात पुलिस ने पकड़ा; अतीक व आदिल गिरफ्तार, मेन व्यापारी और नौशाद फ़रार*
छिंदवाड़ा। सूखे नशे पर छिंदवाड़ा पुलिस ने प्रहार करते हुए छिंदवाड़ा में एमडी ड्रग्स बेचने वाले गिरोह को धर दबोचा है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे व एएसपी आशीष खरे के कुशल नेतृत्व में देहात थाने की टीम ने ड्रग्स बेचने वालों का पकड़ा है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बताया कि गांगीवाडा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि रोहना बायपास के पास दो व्यक्ति एक ग्रे कलर की बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी में खड़े है, वह दोनो अपने पास मे अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स पाउडर किसी ग्राहक को बैचने के लिये रास्ता देख रहे है। तत्काल थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आरोपी अतिक अहमद के पास एमडी पाउडर 6 ग्राम 57 मिली. ग्राम एंव आदिल शेख के पास से 7 ग्राम 05 मिली ग्राम जप्त किया गया। इसके साथ पुलिस ने होंडा कम्पनी की एक्टिवा स्कूटी, तीन नग मोबाईल जप्त किए हैं। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर नागपुर से MD ड्रग्स पाउडर लाकर सिंगोडी के नौसाद शेख क