Uncategorized सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने आज श्री किंजारापु राममोहन नायडू जी कैबिनेट मंत्री भारत सरकार सिविल एविएशन से मुलाकात छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट से संबंधित बातचीत की। Rajesh Choudhary6 days agoDecember 16, 2024 0 27 Facebook Twitter Google+ LinkedIn Previous Articleआज नगर सौसर स्थित बस स्टैंड पर नागपुर से छिंदवाड़ा चलने वाली बसों के परिचालकों से चर्चा की। बसों में परिचालको की मनमानी के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मुझे कई दिनों से नागपुर से छिंदवाड़ा चलने वाली बसों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। बस परिचालक यात्रियों से बदसलूकी करते हैं कहते हैं कि सौसर एवं समीपस्थ ग्रामों के यात्रियों को बस में नहीं बिठाएंगे ओर अगर बिठाया भी जाता हैं तो उन्हें कहा जाता हैं कि छिंदवाड़ा तक का किराया दीजिए तब जाकर यात्रियों को सीट मिल पाएंगी। इससे खासकर बुजुर्गो एवं महिला यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, हाल ही में मुझे ग्राम बोरगांव की एक महिला ने फोन पर सूचना दी थी की उसे तथा उसके 2 वर्षीय बच्चें को बस में सीट नहीं दी गई साथ ही कई क्षेत्रवासियो ने फोन तथा प्रत्यक्ष रूप से मुझे इस समस्या से अवगत कराया है। मैं समस्त नागपुर से छिंदवाड़ा एवं पांढुरना से छिंदवाड़ा चलने वाली बसों के संचालकों और परिसंचालको से कहना चाहता हूं कि मेरे सौसर विधानसभा क्षेत्र की सम्मानीय जनता, महिलाओं,बुजुर्गो एवं विद्यार्थियो के साथ इस तरह का व्यवहार बिलकुल भी सहन नही करूंगा। सौसर क्षेत्र एवं समीपस्थ ग्रामों के कम से कम 25% यात्रियों को बस में बिठालकर सीट दिलाई जाएं एवं जो यात्री खड़े होकर प्रवास करना स्वीकार करते हैं उन्हें भी बस में लाया जाएं। यदि बस में कोई महिला,अथवा बुजुर्ग खड़े होकर प्रवास कर रहे है तो उन्हें सीट उपलब्ध कराकर मानवता की मिसाल पेश करे। थाना प्रभारी महोदय सौसर द्वारा इस समस्या को लेकर जल्द ही बस संचालकों एवं परिवहन विभाग से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर निराकरण हेतु निर्देशित करने संबंधी आश्वस्त किया गया है।Next Articleछिंदवाड़ा कलेक्टरशीतऋतु में शीतलहर एवं गिरते हुये तापमान को दृष्टिगत रखते हुये विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इस हेतु निर्देशित किया जाता है कि जिला छिन्दवाड़ा की समस्त शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई/आई.सी.एस.ई./अनुदान प्राप्त/माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालयों का संचालन प्रातः 09:00 बजे के पूर्व नहीं करेंगे। पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा।