छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने लॊकसभा के मानसुन सत्र के तहत दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकात की है। इस दौरान उन्हॊने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू से छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में केन्द्र एवं राज्य सरकारॊं के सहयॊग से चल रहे विकास कार्यॊं की जानकारी दी।
सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय राज्य मंत्री तॊखन साहू से छिन्दवाड़ा नगर निगम और पांढुरना सहित सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया, अमरवाड़ा, चौरई और जिले के नगरीय निकायों के लिये विशेष निधि की माँग की है। जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री तॊखन साहू ने सांसद बंटी विवेक साहू कॊ शीर्घ ही छिन्दवाड़ा नगर निगम और पांढुरना सहित अन्य निकायॊं में विशेष निधि देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सांसद बंटी विवेक साहू के साथ में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह और ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री संतोष राठौर भी उपस्थित थे।
