Uncategorized

विधायक हो तो विजय चौरे जी जैसा जो वादा किया वह निभाया

आज सौसर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम पंचायत अर्जुनवाडी अंतर्गत रिंग रोड सड़क निर्माण कार्य हेतु लागत राशि 91.95 लाख रुपए से निर्मित ग्राम बोदला से रिंग रोड तक डामरीकरण सड़क का विधायक विजय चौरे जी ने सम्मानीय ग्रामिणजनो के साथ रिबन काटकर लोकार्पण किया।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौरे कहा कि मैं जब विधानसभा चुनाव के दौरान आपके गांव आया था तब मुझसे आप सभी ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण की मांग की थी जिसके निर्माण का मैंने वादा किया था और कहा था कि अगली बार जब आपके गांव आऊंगा तो बने हुए पक्के रोड से आऊंगा और आज वह आप सभी ग्रामिणजनो का सपना साकार हुआ हैं।

जो मैंने वादा किया था उसे निभाया है। जिनके पास सड़क नहीं होती वे ही सड़क का महत्व जानते हैं। जब यहां सड़क नहीं थी तब माताओं-बहनों को डिलिवरी के समय अस्पताल ले जाने में बड़ी समस्या होती थी स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म खराब हो जाया करती थी।

अब इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों विद्यार्थियो एवं ग्रामीणजनो को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर विधायक विजय चौरे जी,ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर मोहने जी,जिला महामंत्री कमलाकर ठाकरे जी,शालीकराम माहोरे जी, जनपद सदस्या वंदना मनोहर इंदौरकर जी,सरपंच गुरुप्रसाद इवनाती जी,ब्लॉक महिला अध्यक्ष माया इंगले जी,महेश बनवारी जी,मनोज सिंहा जी,अंकित चौरसिया जी, योगेश राजनकर जी,सुनील कपाले जी,प्रकाश इंदोरकर जी,मुकेश डेहरिया जी,संजय घोघरे जी,विजय खोबरागड़े जी,नरेश इंदौरकर जी,गुलाब इंदौरकर जीजितेंद्र जी,महेतु बुनकर जी,फैजान खान जी,नरेश जी,जगन्नाथ जी,शीला जावरकर जी,सुशील कोचे जी,गीता बाई जी,बेबी मस्तकार जी,शीला यादव जी, मोहित जी, प्रमोद जी,लक्की जी,निखिल जी,पप्पू जी, नितिन जी,मुकेश जी,डेविड जी एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *