Previous Article *100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के!* *आज ग्राम साईखेड़ा में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद महोदय श्री विवेक बंटी साहू जी की पहल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मान सांसद जी के साथ में पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी सम्मिलित हुए।* *इस अवसर पर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और शिविर का लाभ उठाया। ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रूरतमंद लोगों को इस शिविर से महत्वपूर्ण सहायता मिली है।* *माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना जैसी जनकल्याणकारी पहल कर देश के करोड़ों लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।* *इस अवसर पर – पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड जी वरिष्ठ नेता श्री संतोष जैन जी,श्री हरीश बत्रा जी,जनपद पंचायत सौसर अध्यक्ष श्री संजय भुते जी, जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र गायकवाड़ जी, लोधीखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रभाकर बोबडे जी, सौसर नगर मंडल अध्यक्ष श्री दर्शन झाड़े जी,साईखेड़ा सरपंच श्रीमती संगीता दिलीप ठाकरे जी, उपसरपंच सुभाष परतेती जी , तिनखेड़ा सरपंच व लोधीखेडा मंडल महामंत्री श्री हरिदास धुर्वे जी,श्री दिपक नाईक जी,श्री ज्ञानेश्वर मोहिते जी, श्री तुलसीराम चौधरी जी, श्री रामकृष्ण बुटे जी, श्री राजु नरोटे जी, श्री पप्पू ठाकुर जी, श्री दिलीप ठाकरे जी,श्री खेमराज सोनेकर जी,श्री दिनेश भलावी जी,श्रीमती जोसना मदनकर जी, श्री बाबा माने जी,श्री विनोद कुमरे जी, श्री देवेन्द्र ठाकरे जी, श्री मनोज जुनघरे जी, श्री नेमा सावरकर जी, श्री प्रभाकर भुते जी, श्री नरेंद्र घंगारे जी,श्री धनंजय राय जी,श्री प्रफुल देवतले जी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे।* Next Article सिंगोड़ी का नौशाद नागपुर के युवाओं के साथ छिंदवाड़ा में बेच रहा था ड्रग्स देहात पुलिस ने पकड़ा; अतीक व आदिल गिरफ्तार, मेन व्यापारी और नौशाद फ़रार* छिंदवाड़ा। सूखे नशे पर छिंदवाड़ा पुलिस ने प्रहार करते हुए छिंदवाड़ा में एमडी ड्रग्स बेचने वाले गिरोह को धर दबोचा है। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे व एएसपी आशीष खरे के कुशल नेतृत्व में देहात थाने की टीम ने ड्रग्स बेचने वालों का पकड़ा है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बताया कि गांगीवाडा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि रोहना बायपास के पास दो व्यक्ति एक ग्रे कलर की बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी में खड़े है, वह दोनो अपने पास मे अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स पाउडर किसी ग्राहक को बैचने के लिये रास्ता देख रहे है। तत्काल थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आरोपी अतिक अहमद के पास एमडी पाउडर 6 ग्राम 57 मिली. ग्राम एंव आदिल शेख के पास से 7 ग्राम 05 मिली ग्राम जप्त किया गया। इसके साथ पुलिस ने होंडा कम्पनी की एक्टिवा स्कूटी, तीन नग मोबाईल जप्त किए हैं। आरोपियों द्वारा पूछताछ पर नागपुर से MD ड्रग्स पाउडर लाकर सिंगोडी के नौसाद शेख क