विकसित मध्यप्रदेश @2047 : छिन्दवाड़ा विजन डॉक्यूमेंट के लिए जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिले के विकास को नई दिशा देने और मध्यप्रदेश सरकार के वर्ष 2047 तक विकसित भारत और विकसित म.प्र. के विजन को साकार करने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री विवेक बंटी साहू और अध्यक्षता कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में नगरपालिक निगम के महापौर श्री विक्रम अहके, भारतीय किसान संघ से प्रान्त मंत्री श्री मेरसिंग चौधरी , जिलामंत्री श्री राहुल वसूले ,सदस्य श्री संजय गुप्ता ,खाद्य प्रसंस्करण प्रमुख अभिशेख वैष्णव एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिले के नागरिकों और विभागीय अधिकारियों ने सहभागिता की एवं जिले के समग्र विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक के दौरान भारतीय किसान संघ के मेरसिंग चौधरी ने प्रशासनिक कार्यो की जमीनी स्तर पे कार्यपालन हो इस मुद्दे की गंभीरता पे प्रकाश डाला , राहुल वसूले ने सन 2047 के पूर्व जिले को गौ आधारित जैवक कृषि का जिला बनाये जाने पे जोर दिया जिससे रासायनिक खेती से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके एवं किसानो को MSP की लड़ाई न लड़ते हुए उन्हें MRP (लाभकारी मूल्य ) प्राप्त हो सके जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार हो एवं किसान आत्मनिर्भर बन सके , अभिशेक वैष्णव ने सभी प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए "सिंगल विंडो सॉल्यूशन" प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया। यह व्यवस्था नागरिकों को प्रशासनिक कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काटने से बचाएगी और कार्यप्रणाली को सरल और प्रभावी बनाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार ने नागरिकों के सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों को छिंदवाड़ा के विकास की योजना में सम्मिलित किया जाएगा।