ग्राम करमाकड़ी क्षेत्र में किसानों को सिंचाई करने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं बिजली दिन में सीमित मात्र में मिल रही हैं उसमें भी कभी फ्यूज जा रहे हैं तो कभी ट्रांसफार्मर में प्रोबलम आ रही तो कभी कटौती की जा रही हैं अभी किसानों का सिंचाई करने का प्रमुख समय है अभी सिंचाई नहीं हुई तो फसल अच्छी नहीं होगी ना अच्छा उत्पादन होगा ना किसान खुशहाल रहेगा कर्जे में आयेगा ऐसा ना हो इस लिए कई बार ग्रामवासियों ने शिकायतें कि ज्ञापन दिए आज 3साल हो गए सारी फॉर्मेलिटी कि फिर भी आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ इस लिए आज सभी आक्रोशित ग्रामवासियों ने आज ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने का निवेदन किया। समस्या का समाधान ना होने पर ग्रामवासी किसान आंदोलन चक्का धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।



ज्ञापन सौंपने में मनोज येलमुलेजी, विश्राम भोयरजी, कैलाश कूड़े जी, राजा बोडे जी, चेतन गोहने, सूरज फुलजले, मंगल बेटेकरजी, किशोर गोहने, जगदीश तेलंगे, चंद्रभानजी गोहने, निखिल फुलजले, रवि फुलजले जी, अंकुश खेकड़े, आदि उपस्थित थे।