Uncategorized

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 𝟑𝟏 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम

✅आवास प्लस 𝟐.𝟎 ऐप से होगा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
✅ऐप लिंक: https://pmayg.nic.in/infoapp.html

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 𝟑𝟏 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।

योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 से 𝟐𝟎𝟐𝟖-𝟐𝟗 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्‍लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्‍लस सर्वे 𝟐𝟎𝟐𝟒 प्रारंभ किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्‍त किये गये सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा। सर्वे कार्य आवास प्‍लस एप-𝟐𝟎𝟐𝟒 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे।

मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 𝟐.𝟎 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल https://pmayg.nic.in/infoapp.html पर भी उपलब्‍ध है। सर्वे के लिए समस्‍त जिले/जनपद एवं ग्राम पंचायत स्‍तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण गया है।

𝐑𝐞𝐚𝐝 𝐌𝐨𝐫𝐞: https://tinyurl.com/7wksm2ty

Previous ArticleNext Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *