Uncategorized

*पूर्व मंत्री के पहल पर 5 लोगो का उपचार*

पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की पहल तथा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से पाँच जरूरतमंद मरीजों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर इन मरीजों को गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता संभव होगा। लाभार्थी लोगों में अनिल कराडे लिंगा  65,000 रुपए विजेता सकोम सौसर 10,000 रुपये, बिल विलास मोजरकर सौसर 35,000 रुपये सुनंदा वाडेकर 30,000 रुपये दीपक  काटवले 50,000 रुपये का समावेश है।
सहायता राशि मंजूर होने पर सभी जरूरतमंद लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद विवेक बंटी साहू तथा पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से उनके उपचार का मार्ग सुगम हुआ है और परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

Previous ArticleNext Article