17/05/2023 को मैंने तत्कालीन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड जी से वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली में भेंट कर पिपला नारायणवार में स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया या यूनियन बैंक की शाखा खोलने हेतु मांग करते हुए मान. मंत्री जी को बताया था कि पिपला नारायणवार आसपास के ग्रामो का केंद्र हैं और वहां केवल एक ही बैंक की शाखा होने के कारण क्षेत्रवासियों को सौंसर की बैंको पर निर्भर रहकर असुरक्षा के साथ लंबा सफर एवं समय व्यय करना पड़ता है।
पिपला नारायणवार में एक ही राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा होने के कारण सरकार की योजनाओं में लाभार्थी का कोटा निर्धारित होने से कई क्षेत्रवासी लाभ से वंचित रह जाते है।
तत्कालीन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड जी ने तत्काल मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करने के तत्काल निर्देश दिए थे।
इस अभूतपूर्व सौगात के लिए समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

