अचानक गायब हुवा मक्के से भरा ट्रक
लगभग 3 दिनों तक 200 फिट गहरी घाटी में ट्रक के नीचे फंसा रहा चालक
सिललेवानी घाटी में हादसे का शिकार हुवा ट्रक
सौसर विधानसभा के सिललेवाणी घाटी का पूरा मामला
मक्के से भरा एक ट्रक ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के लिए रवाना हुआ। लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा।
इसके बाद ट्रक मालिक ने जब चालक से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। आशंका के चलते ट्रक की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अंततः ट्रक मालिक रवि बघेल द्वारा GPS सिस्टम की मदद ली गई, जिससे पता चला कि मक्के से भरा ट्रक सिललेवानी घाटी में एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा था।
“जाको राखे साईंया, मार सके न कोई”

हादसे में चालक का पैर ट्रक के नीचे फंस गया और वह करीब 30 घंटे तक उसी हालत में फंसा रहा। जैसे ही ट्रक की लोकेशन सामने आई, राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इसके बाद लगभग 3 से अधिक क्रेनों की मदद से कई घंटों के प्रयास के बाद ट्रक को भी खाई से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इतने भीषण हादसे के बावजूद चालक की जान बच गई, जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।
वही उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है