कांग्रेस विधायक की बयानबाजी से सियासी पारा हुवा गर्म
खुले मंच से पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री मोहोड के परिवार देह व्यापार में पार्टनर होने के लगाए गम्भीर आरोप
विधायक की बयान के बाद मोहोड परिवार के लॉगो ने किया पलटवार,कहा कि निचले स्तर की राजनीति ठीक नही करेंगे कानूनी कार्यवाही
जहाँ एक ओर क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं दूसरी ओर सौसर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पांढुर्ना में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान विधायक विजय चौरे द्वारा खुले मंच से पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री के मोहोड परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने राजनीतिक माहौल में उबाल ला दिया है। विधायक विजय चौरे ने अपने भाषण में मोहोड परिवार पर क्षेत्र में कथित अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में लोधीखेड़ा के भाजपा नेता बांगडे के होटल में चल रहे कथित देह व्यापार में भी मोहोड परिवार की साझेदारी है। इन बयानों के बाद क्षेत्रीय राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहोड परिवार की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड ने विधायक विजय चौरे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अवैध व्यवसायों पर रोक लगाना विधायक का दायित्व है, लेकिन विधायक तुच्छ राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक को मोहोड परिवार का नाम लिए बिना “खाना नहीं पचता” और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं भाजपा जिला महामंत्री राहुल मोहोड ने भी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विधायक की राजनीतिक जमीन खिसक रही है, इसी कारण वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर विधायक विजय चौरे अपने बयान पर अडिग नजर आए। उन्होंने कहा कि मोहोड परिवार ही क्षेत्र में अनैतिक और अवैध गतिविधियों को संरक्षण देता रहा है और वे इस मुद्दे पर हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। विधायक ने सवाल उठाया कि यदि वर्षों से कथित देह व्यापार चल रहा था, तो उस पर समय रहते ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई, और जो कार्रवाई हुई वह केवल औपचारिकता तक सीमित रही। इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच क्षेत्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। अब देखना यह होगा कि राजनीतिक बयानबाजी का यह दौर आगे किस दिशा और किस स्तर तक जाता है।
01 सन्दीप मोहोड (bjp जिला अध्यक्ष) 02 राहुल मोहोड (महामंत्री) 03 विजय चौरे (विधयाक कांग्रेस)