बिग ब्रेकिंग

छिंदवाड़ा DIG राकेश कुमार सिंह का सौसर दौरा, SDOP कार्यालय व थानों का किया निरीक्षण
छिंदवाड़ा रेंज के DIG राकेश कुमार सिंह ने सौसर क्षेत्र का दौरा कर SDOP कार्यालय सहित विभिन्न थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के बाद DIG श्री सिंह मीडिया से रूबरू हुए। बातचीत में उन्होंने बताया कि वर्ष का अंतिम समय चल रहा है और फिलहाल त्योहारों का दबाव कम है। ऐसे में लंबित अपराधों के त्वरित निपटारे को लेकर चर्चा की गई है।
DIG ने जानकारी दी कि सौसर SDOP कार्यालय वर्ष 2024 में कंडम घोषित किया गया है , साथ ही नए कार्यालय भवन के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात भी कही। उन्होंने क्षेत्र में अपराध की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि सौसर क्षेत्र में अपराधों में कमी दर्ज की गई है।
01 बाईट राकेश कुमार सिंह (DIG)